जयपुर. लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेता अपने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन कर रहे हैं. जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने कहा कि सभी धर्मों के लोग अपने-अपने इबादत स्थल पर जाकर कांग्रेस की जीत के लिए प्रार्थना करें. कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार को मीडिया से बातचीत में आरआर तिवाड़ी ने कहा कि जयपुर शहर लोकसभा की सीट हम जीत रहे हैं. सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को सुबह कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए पार्टी मुख्यालय आने की अपील की है. इससे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि जयपुर में दस साल बाद जनता की जीत होगी. मोदी के जुमले हारेंगे और राहुल गांधी की गारंटी जीतेगी.
उन्होंने कहा कि कल शहर कांग्रेस की मीटिंग बुलाई थी. हमारी परंपरा रही है कि हर काम में ईश्वर को याद करना चाहिए. इसलिए कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जिस शक्ति में भी भरोसा करते हैं. उससे कांग्रेस की जीत की प्रार्थना करनी चाहिए. गुरुद्वारा जाने वाले वहां प्रार्थना करे, मंदिर जाने वाले मंदिर में और मस्जिद जाने वाले मस्जिद में कांग्रेस की जीत की प्रार्थना करे. चर्च जाने वाले वहां जाकर प्रार्थना करे. उन्होंने कहा कि कहीं कोई अदृश्य ताकत है. जो हमें जीत या हार की ओर अग्रसर करती है.
पीएम के बायोलॉजिकल वाले बयान पर निशाना : आरआर तिवाड़ी ने कहा, नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं. जो यह कहते हैं कि वे बायलॉजिकल नहीं हैं. वे पहले पीएम हैं जो अपने आप को भगवान का दूत कहते हैं. वो खुद कहते हैं कि वे बायलॉजिकल नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने लोकतंत्र का चीर हरण किया हुआ है. अघोषित आपातकाल जैसे हालात हैं. चुने हुए मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला जा रहा है. ईडी के नाम पर चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है. इनकम टैक्स और अन्य एजेंसियों का दुरूपयोग किया जा रहा है.