पूर्णियाः "प्रणाम पूर्णिया, सलाम पूर्णिया, जोहार पूर्णिया. कल नामांकन है सब आशीष देने आएं. पूर्णिया के सम्मान में, आपके आशीर्वाद से पप्पू यादव मैदान में! प्रणाम. पूर्णिया से कुछ लोग इतना चिढ़े हैं. उसका अपमान करने के लिए कुछ भी करेंगे. मेरी मां पूर्णिया 26 अप्रैल को उनका जमानत जब्त कर जवाब देगी. ये बातें पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कही. पप्पू यादव ने 4 अप्रैल को पूर्णिया लोकसभा से नामांकन करने की घोषणा की है और इसकी तैयारी भी हो गई है.
बुधवार को नामांकन करेगी बीमा भारतीः आपको बता दें कि 4 अप्रैल नामांकन का अंतिम दिन है. बुधवार को राजद प्रत्याशी बीमा भारती नामांकन करेगी. इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. बीमा भारती और पप्पू यादव को लेकर राजद और कांग्रेस के बीच विवाद होने की संभावना है. हालांकि इस मामले में न कांग्रेस और न ही राजद की ओर से बयान आया है. हालांकि राजद बीमा भारती का राजद पूरा समर्थन कर रही है.
पप्पू यादव 4 अप्रैल को नामांकन करेंगेः पूर्णिया का लोकसभा चुनाव धीरे-धीरे दिलचस्प होते दिख रहा है. अभी तक जनता के बीच में इस बात की चर्चा थी कि उदय सिंह और पप्पू सिंह लोकसभा चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. पप्पू यादव 4 अप्रैल को नामांकन करेंगे. लेकिन किसी कारण उदय सिंह ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की. प्रेसवार्ता में कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी नहीं रहेंगे, क्योंकि राजद प्रत्याशी जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने नॉमिनेशन कर दिया है.
उदय सिंह से लिए आशीर्वादः पप्पू यादव उदय सिंह से मिलने उनके आवास पहुंचे. पप्पू यादव ने कहा कि उदय सिंह से उनका पारिवारिक संबंध रहा है. बड़े भाई तूल है उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं और उन्हें मिला भी है. यह भी उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव में उनका साथ भी मिलेगा.