ETV Bharat / state

"BJP में शामिल होने का ऑफर देने वाले का सिर गंजा कर दूंगा", इंदौर के कांग्रेसी नेता का जवाब - congress leader Chintu Chowkse - CONGRESS LEADER CHINTU CHOWKSE

लोकसभा चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस से बड़े स्तर पर पलायन हुआ. ये क्रम अभी भी चल रहा है. ऐसे में इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे से जब बीजेपी में जाने का सवाल किया तो वे बरस पड़े. चौकसे ने कहा "जो भी मुझे ऐसा ऑफर देगा, उसका सिर गंजा दूंगा."

congress leader Chintu Chowkse
इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 8:00 PM IST

Updated : May 2, 2024, 8:08 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेताओं द्वारा भाजपा ज्वाइन करने की मुहिम के बीच इंदौर में नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने तल्ख लहजे में चेतावनी दी है. उन्होंने दलबदल के ऑफर के सवाल पर कहा "मेरे पास कोई आया तो उसकी ऐसी हालत करके वापस भेजूंगा कि वह कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचेगा. ऐसा ऑफर देने वाले को वह गंजा करके घर भेज देंगे." चौकसे ने कहा कि जो नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जा रहे हैं उनके अपने हित हैं. ये सरासर गद्दारी है.

कांग्रेस ने किया अक्षय कांति बम का विरोध

कांग्रेस द्वारा आयोजित किए गए पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के विरोध मे कार्यक्रम के दौरान चर्चा में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा "मैं जहां हूं वहीं ठीक हूं. अपने राजनीतिक दल और अपने कामकाज से पूरी तरह संतुष्ट हूं. इसलिए मुझे कहीं भी जाने की कोई हसरत नहीं है. इसके बावजूद भी यदि मेरे पास कोई दलबदल का ऑफर लेकर आता है तो उसे कड़ा सबक सिखाएंगे." उन्होंने कहा ऐसा कोई पैदा नहीं हुआ जो मुझे खरीद सके या मुझे ऑफर कर सके मैं जहां हूं जिस हाल में हूं वही संतुष्ट हूं.

ALSO READ:

कांग्रेस की टूट को लेकर पीएम मोदी पर बरसे जीतू पटवारी, बोले- खरीद फरोख्त में लगी है बीजेपी

"कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने की अफवाहें निराधार, मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश", उमंग सिंघार ने दिया जवाब

अक्सर चर्चा में रहते हैं कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे

गौरतलब इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे अपने विवादित बयानों के कारण लगातार चर्चा में रहते हैं. उन्होंने हाल ही में इंदौर नगर निगम में हुए करोड़ों के भुगतान घोटाले पर भी सवाल उठाया था. इसके अलावा इंदौर नगर निगम की गौशाला में भी साधुओं को विस्थापित करने के मामले में भी आपत्ति दर्ज कराई थी.

इंदौर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेताओं द्वारा भाजपा ज्वाइन करने की मुहिम के बीच इंदौर में नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने तल्ख लहजे में चेतावनी दी है. उन्होंने दलबदल के ऑफर के सवाल पर कहा "मेरे पास कोई आया तो उसकी ऐसी हालत करके वापस भेजूंगा कि वह कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचेगा. ऐसा ऑफर देने वाले को वह गंजा करके घर भेज देंगे." चौकसे ने कहा कि जो नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जा रहे हैं उनके अपने हित हैं. ये सरासर गद्दारी है.

कांग्रेस ने किया अक्षय कांति बम का विरोध

कांग्रेस द्वारा आयोजित किए गए पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के विरोध मे कार्यक्रम के दौरान चर्चा में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा "मैं जहां हूं वहीं ठीक हूं. अपने राजनीतिक दल और अपने कामकाज से पूरी तरह संतुष्ट हूं. इसलिए मुझे कहीं भी जाने की कोई हसरत नहीं है. इसके बावजूद भी यदि मेरे पास कोई दलबदल का ऑफर लेकर आता है तो उसे कड़ा सबक सिखाएंगे." उन्होंने कहा ऐसा कोई पैदा नहीं हुआ जो मुझे खरीद सके या मुझे ऑफर कर सके मैं जहां हूं जिस हाल में हूं वही संतुष्ट हूं.

ALSO READ:

कांग्रेस की टूट को लेकर पीएम मोदी पर बरसे जीतू पटवारी, बोले- खरीद फरोख्त में लगी है बीजेपी

"कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने की अफवाहें निराधार, मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश", उमंग सिंघार ने दिया जवाब

अक्सर चर्चा में रहते हैं कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे

गौरतलब इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे अपने विवादित बयानों के कारण लगातार चर्चा में रहते हैं. उन्होंने हाल ही में इंदौर नगर निगम में हुए करोड़ों के भुगतान घोटाले पर भी सवाल उठाया था. इसके अलावा इंदौर नगर निगम की गौशाला में भी साधुओं को विस्थापित करने के मामले में भी आपत्ति दर्ज कराई थी.

Last Updated : May 2, 2024, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.