इंदौर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेताओं द्वारा भाजपा ज्वाइन करने की मुहिम के बीच इंदौर में नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने तल्ख लहजे में चेतावनी दी है. उन्होंने दलबदल के ऑफर के सवाल पर कहा "मेरे पास कोई आया तो उसकी ऐसी हालत करके वापस भेजूंगा कि वह कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचेगा. ऐसा ऑफर देने वाले को वह गंजा करके घर भेज देंगे." चौकसे ने कहा कि जो नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जा रहे हैं उनके अपने हित हैं. ये सरासर गद्दारी है.
कांग्रेस ने किया अक्षय कांति बम का विरोध
कांग्रेस द्वारा आयोजित किए गए पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के विरोध मे कार्यक्रम के दौरान चर्चा में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा "मैं जहां हूं वहीं ठीक हूं. अपने राजनीतिक दल और अपने कामकाज से पूरी तरह संतुष्ट हूं. इसलिए मुझे कहीं भी जाने की कोई हसरत नहीं है. इसके बावजूद भी यदि मेरे पास कोई दलबदल का ऑफर लेकर आता है तो उसे कड़ा सबक सिखाएंगे." उन्होंने कहा ऐसा कोई पैदा नहीं हुआ जो मुझे खरीद सके या मुझे ऑफर कर सके मैं जहां हूं जिस हाल में हूं वही संतुष्ट हूं.
ALSO READ: कांग्रेस की टूट को लेकर पीएम मोदी पर बरसे जीतू पटवारी, बोले- खरीद फरोख्त में लगी है बीजेपी |
अक्सर चर्चा में रहते हैं कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे
गौरतलब इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे अपने विवादित बयानों के कारण लगातार चर्चा में रहते हैं. उन्होंने हाल ही में इंदौर नगर निगम में हुए करोड़ों के भुगतान घोटाले पर भी सवाल उठाया था. इसके अलावा इंदौर नगर निगम की गौशाला में भी साधुओं को विस्थापित करने के मामले में भी आपत्ति दर्ज कराई थी.