ETV Bharat / state

हरिद्वार में अघोषित विद्युत कटौती पर हरीश रावत खफा, धरने पर बैठने की दी चेतावनी - Dehradun News

Haridwar Power Cut पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरिद्वार के ग्रामीण अंचलों में अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ आवाज बुलंद की है. साथ ही जल्द समस्या का निराकरण ना होने पर धरने में बैठने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि वो विद्युत विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत करा चुके हैं.

Congress leader Harish Rawat
कांग्रेस नेता हरीश रावत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 23, 2024, 12:14 PM IST

देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरिद्वार के ग्रामीण अंचलों में अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ धामी सरकार पर निशाना साधा है. हरीश रावत ने कहा कि वो अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ मौन व्रत तक कर चुके हैं. इसके बावजूद विद्युत विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहीं उन्होंने समस्या को लेकर 24 तारीख को रुड़की डीजीएम कार्यालय में एक घंटे धरने पर बैठने की चेतावनी दी है.

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि वो हरिद्वार के ग्रामीण अंचलों में अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं. इसके बावजूद विद्युत विभाग के अधिकारी समस्या पर गौर नहीं कर रहे हैं. हरीश रावत ने कहा कि जहां एक और पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लोगों को दीपावली मनाने का अनुरोध किया वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड सरकार हरिद्वार के ग्रामीण अंचलों में अघोषित विद्युत कटौती के नाम पर घंटों लोगों को बिजली से वंचित कर रही है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-हरीश रावत बोले- राम भक्तों को बांटने का काम कर रही बीजेपी, प्राण प्रतिष्ठा की आड़ में हो रही राजनीति

उन्होंने कहा कि धामी सरकार अघोषित विद्युत कटौती के नाम पर लोगों के घरों में अंधेरा कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. जिसका शायद राज्य सरकार को अहसास नहीं है. हरीश रावत ने कहा कि वो अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ मौन व्रत तक कर चुके हैं. साथ ही समस्या से विद्युत अधिकारियों को अवगत भी कराया गया, लेकिन हालात जस के तस हैं.स्थिति में कोई बड़ा सुधार नहीं दिखाई दे रहा है. इसलिए वो 24 जनवरी दोपहर एक बजे रुड़की डीजीएम कार्यालय में एक घंटे धरने पर बैठेंगे. साथ ही उन्होंने जनता से साथ देने की अपील की है, जिससे सरकार को संदेश दिया जा सके.

देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरिद्वार के ग्रामीण अंचलों में अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ धामी सरकार पर निशाना साधा है. हरीश रावत ने कहा कि वो अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ मौन व्रत तक कर चुके हैं. इसके बावजूद विद्युत विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहीं उन्होंने समस्या को लेकर 24 तारीख को रुड़की डीजीएम कार्यालय में एक घंटे धरने पर बैठने की चेतावनी दी है.

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि वो हरिद्वार के ग्रामीण अंचलों में अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं. इसके बावजूद विद्युत विभाग के अधिकारी समस्या पर गौर नहीं कर रहे हैं. हरीश रावत ने कहा कि जहां एक और पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लोगों को दीपावली मनाने का अनुरोध किया वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड सरकार हरिद्वार के ग्रामीण अंचलों में अघोषित विद्युत कटौती के नाम पर घंटों लोगों को बिजली से वंचित कर रही है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-हरीश रावत बोले- राम भक्तों को बांटने का काम कर रही बीजेपी, प्राण प्रतिष्ठा की आड़ में हो रही राजनीति

उन्होंने कहा कि धामी सरकार अघोषित विद्युत कटौती के नाम पर लोगों के घरों में अंधेरा कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. जिसका शायद राज्य सरकार को अहसास नहीं है. हरीश रावत ने कहा कि वो अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ मौन व्रत तक कर चुके हैं. साथ ही समस्या से विद्युत अधिकारियों को अवगत भी कराया गया, लेकिन हालात जस के तस हैं.स्थिति में कोई बड़ा सुधार नहीं दिखाई दे रहा है. इसलिए वो 24 जनवरी दोपहर एक बजे रुड़की डीजीएम कार्यालय में एक घंटे धरने पर बैठेंगे. साथ ही उन्होंने जनता से साथ देने की अपील की है, जिससे सरकार को संदेश दिया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.