बाड़मेर. प्रदेश की भजनलाल सरकार बुधवार को विधानसभा में अपना पूर्णकालिक बजट पेश करने जा रही है. इससे पहले कांग्रेस के नेता हरीश चौधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर बड़ी मांग रखी है. चौधरी ने पत्र में कहा है कि 200 की आबादी वाले राजस्व गांवों को डामरीकरण सड़क से जोड़ा जाए ताकि सुदूर ढाणियों में रहने वाले लोगों को आवागमन में आसानी हो सके. चौधरी ने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर भी लेटर शेयर करते हुए सीएम भजनलाल और राजस्थान सरकार को टैग किया.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने मंगलवार को सीएम भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर आगामी बजट घोषणा 2024-25 में 200 की आबादी वाले राजस्व गांवों को डामरीकरण सड़क से जोड़ने की मांग की है. हरीश चौधरी ने कहा कि सीमावर्ती थार की भौगोलिक परिस्थितियों के मदृेनजर ऐसे गांवों को डामरीकृत करना जरूरी है. ऐसे गांवों को 'मुख्यमंत्री सड़क योजना' में शामिल किया जाए ताकि सुदूर ढाणियों में रहने वाले लोगों को आवागमन में आसानी हो सके.
पढें: हरीश चौधरी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, सामने आए सनसनीखेज खुलासे
चौधरी ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान की अधिकांश आबादी दूर दराज- ढाणियों में निवास करती है. इन ढाणियों के बीच बने अधिकतर गांव डामरीकरण सड़क जैसी मुलभूत सुविधाओं से वंचित है. ये गांव संरचनात्मक विकास की मूल ईकाई है. रेगिस्तानी व पहाड़ी क्षेत्रों को विशेष रियायत देते हुए 2011 की जनगणना के अनुसार 200 तक की जनसंख्या वाले समस्त राजस्व गांवों को मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत करवाकर आमजन को राहत दी जाए.