नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में मंगलवार सुबह हुए हिट एंड रन मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी चालक को कार सहित धर दबोचा है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान चिराग चौधरी के रूप में हुई है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि मंगलवार सुबह जब कांग्रेस नेता मॉर्निंग वॉक के लिए निकले, इसी दौरान एक गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. उन्हें इलाज के लिए बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था. उनकी पहचान हरिकिशन जिंदल के रूप में हुई, जो राजनीति से जुड़े थे.
हिट एंड रन के मामले को देखते हुए प्रशांत विहार थाना व एसीपी के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया गया. टीम ने मामले की छानबीन शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इस दौरान दिल्ली पुलिस को कई अहम सबूत मिले, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी वारदात के बाद से फरार था. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान चिराग चौधरी के रूप में हुई है.
गौरतलब है कि हरिकिशन जिंदल कांग्रेस में सक्रिय राजनीति से जुड़े थे. जिंदल वजीरपुर विधानसभा से विधानसभा प्रत्याशी भी रहे हैं. उन्होंने 2020 में वजीरपुर से विधानसभा चुनाव लड़ा था. वह दिल्ली नगर निगम में मनोनीत निगम पार्षद भी रहे हैं. हरिकिशन, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष थे. अभी भी जिंदल लोकसभा चुनाव में बेहद रूप चांदनी चौक लोक सभा में कांग्रेस के जनसम्पर्क अभियान में लगे थे.
अभी कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल के नामांकन दाखिल करने के दौरान इस चुनाव को लेकर वे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. जिंदल के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है, उनकी बेटी की शादी हो गई है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख देवेंद्र यादव ने भी जिंदल की मृत्यु पर गहरा दुख जताया है.