जांजगीर/सक्ती: छत्तीसगढ़ में चुनावी शोर के बीच सोशल मीडिया पर भी सियासी दल एक दूसरे को घेर रहे हैं. इस बीच जांजगीर चांपा में कांग्रेस नेता ने ही कांग्रेस प्रत्याशी के पिछड़ने की बात सोशल मीडिया पोस्ट से की है. इसके बाद कांग्रेस पार्टी में खलबली मची हुई है. पोस्ट को पार्टी ने गलत ठहराया है. साथ ही हाईकमान तक पोस्ट की शिकायत करने की बात कही है.
पार्टी करेगी हाईकमान से शिकायत: दरअसल, जांजगीर के जिला पंचायत अध्यक्ष पति यशवंत चंद्रा ने अपने फेसबुक में एक पोस्ट लिखा है. जिसमें लिखा है कि, " मुझे लगता है कि लोकसभा सीट जांजगीर पर 2 लाख से अधिक वोटों से डहरिया जी पीछे रहेंगे. आपका क्या अनुमान है?" कांग्रेस नेता के इस पोस्ट ने पार्टी में खलबली मचा दी है. वहीं, इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता रमेश पैगवार का बयान सामने आया है. रमेश पैगवार ने इस पोस्ट को पार्टी के विरुद्ध बताते हुए गलत ठहराया है. साथ ही हाईकमान से इसकी शिकायत करने की बात कही है.
"ये पार्टी के प्रति अनुशासन हीनता है. पार्टी में रहना है तो अनुशासन से रहो, वरना सब जा रहे हैं, चले जाएं कोई फर्क नहीं पड़ता. इस प्रकार के पोस्ट से हमारे प्रत्याशी की जीत में कोई फर्क नहीं पड़ता. वो जीत रहे हैं पार्टी को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी होगी, तभी कांग्रेस पार्टी बच पाएगी.": ब्यास कश्यप, विधायक, जांजगीर
बता दें छत्तीसगढ़ में इन दिनों कांग्रेस के कई नेता पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं. इस बीच पार्टी के बीच का अंतर्कलह भी गाहे-बगाहे सामने आ रहा है. उस पर कांग्रेस नेता का पार्टी के ही विरोध में ये पोस्ट काफी सुर्खियां बटोर रहा है.