ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी को 'बूढ़ी' बताने पर यूपी में महाभारत, कांग्रेस महासचिव ने मंत्री दिनेश प्रताप के बंगले पर लिखा चोर-बेईमान - GRANDDAUGHTER SOOT MINISTERS HOUSE

योगी के कैबिनेट मंत्री ने प्रियंका गांधी के वायनाड से उपचुनाव लड़ने को लेकर कमेंट की तो कांग्रेसी भड़क उठे, बताया महिला विरोधी मानसिकता

ETV Bharat
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का आवास (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 16, 2024, 6:21 PM IST

Updated : Oct 16, 2024, 8:27 PM IST

लखनऊः योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की ओर से प्रियंका गांधी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अनिल यादव ने मंत्री के आवास के गेट पर लगे नेम प्लेट पर कालिख पोत दी, साथ ही घर की गेट पर चोर और बेईमान लिख दिया. कालिख पोतने वाले कांग्रेस नेता अनिल यादव ने कहा कि, दिनेश प्रताप सिंह ने उनके नेता प्रियंका गांधी के खिलाफ किसी भी तरह की अब अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया तो वह और कांग्रेस के लोग उनसे सड़क पर निपट लेंगे.

बता दें कि, प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर यूपी सरकार के मंत्री और रायबरेली के नेता दिनेश प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि "अंततः लड़की लड़ नहीं पाई और भाग ही गई. वहां जहां लड़ना ना पड़े, बूढ़ी जो हो गई है".

प्रदेश कांग्रेस महासचिव अनिल यादव (Video Credit; ETV Bharat)

दिनेश प्रताप सिंह के इस पोस्ट के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. जिसके परिणाम स्वरुप प्रदेश कांग्रेस महासचिव अनिल यादव अपने कुछ साथियों के साथ उनके आवास पर पहुंचे. और सबसे पहले उनके सरकारी आवास के बाहर लगे नेम प्लेट को काले रंग से पोत दिया. इसके बाद मकान के मुख्य गेट पर चोर और बेईमान लिख दिया.

वहीं प्रियंका गांधी को बूढ़ी बताने वाले पोस्ट पर बवाल मचने के बाद मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फिर लगातार दो और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, 'राजनैतिक व्यक्ति अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत अपने घर से करता है, जबकि गांधी परिवार का कोई भी व्यक्ति अपनी राजनीति अपने घर से नहीं कर पाया. हम सब जानते हैं ये नकली गांधी परिवार के लोग दिल्ली में अपनी पीढ़ियां बीता चुके है लेकिन किसी ने अपनी मुहब्बत की दुकान दिल्ली में नहीं खोली, इसलिए की वह दुकान दिल्ली में नहीं चल सकती. देश जानता है यह पलायन वादी लोग है इटली छोड़ा भारत आए रायबरेली छोड़ा राजस्थान गए और एक बार फिर रायबरेली अमेठी छोड़कर वायनाड गई. परजीवी लोग है जहां किसी और के सहारे से काम बना तो बना लिया नहीं तो भाग निकले. सोनिया गांधी, राहुल गांधी के चुनाव के स्कोर से दूसरे दलों का वोट निकाल दिया जाए तो आज भी हारे हुए हैं. सब कोई जानता है वायनाड भागने का कारण क्या है..'

वहीं कई कांग्रेस नेताओं ने पोस्ट कर अनिल यादव की ओर से पोती गई कालिख को सही ठहराया है. कांग्रेस मीडिया सेल के इंचार्ज सुप्रिया श्रीनेत ने अपने पोस्ट में लिखा 'BJP के निकम्मे मंत्री और राहुल गांधी जी के सामने करारी हार झेल चुके दिनेश प्रताप सिंह ने priyankagandhi जी के लिये अनुचित शब्द बोले हैं उन्होंने अपना और BJP का असली चाल, चरित्र, चेहरा एक बार फिर दिखा दिया है घटिया, महिला विरोधी और कुंठित लोगों से भरी पड़ी है BJP'

यह भी पढ़ें:केरल: प्रियंका गांधी का चुनावी आगाज, वायनाड सीट से लड़ेंगी चुनाव

लखनऊः योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की ओर से प्रियंका गांधी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अनिल यादव ने मंत्री के आवास के गेट पर लगे नेम प्लेट पर कालिख पोत दी, साथ ही घर की गेट पर चोर और बेईमान लिख दिया. कालिख पोतने वाले कांग्रेस नेता अनिल यादव ने कहा कि, दिनेश प्रताप सिंह ने उनके नेता प्रियंका गांधी के खिलाफ किसी भी तरह की अब अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया तो वह और कांग्रेस के लोग उनसे सड़क पर निपट लेंगे.

बता दें कि, प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर यूपी सरकार के मंत्री और रायबरेली के नेता दिनेश प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि "अंततः लड़की लड़ नहीं पाई और भाग ही गई. वहां जहां लड़ना ना पड़े, बूढ़ी जो हो गई है".

प्रदेश कांग्रेस महासचिव अनिल यादव (Video Credit; ETV Bharat)

दिनेश प्रताप सिंह के इस पोस्ट के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. जिसके परिणाम स्वरुप प्रदेश कांग्रेस महासचिव अनिल यादव अपने कुछ साथियों के साथ उनके आवास पर पहुंचे. और सबसे पहले उनके सरकारी आवास के बाहर लगे नेम प्लेट को काले रंग से पोत दिया. इसके बाद मकान के मुख्य गेट पर चोर और बेईमान लिख दिया.

वहीं प्रियंका गांधी को बूढ़ी बताने वाले पोस्ट पर बवाल मचने के बाद मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फिर लगातार दो और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, 'राजनैतिक व्यक्ति अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत अपने घर से करता है, जबकि गांधी परिवार का कोई भी व्यक्ति अपनी राजनीति अपने घर से नहीं कर पाया. हम सब जानते हैं ये नकली गांधी परिवार के लोग दिल्ली में अपनी पीढ़ियां बीता चुके है लेकिन किसी ने अपनी मुहब्बत की दुकान दिल्ली में नहीं खोली, इसलिए की वह दुकान दिल्ली में नहीं चल सकती. देश जानता है यह पलायन वादी लोग है इटली छोड़ा भारत आए रायबरेली छोड़ा राजस्थान गए और एक बार फिर रायबरेली अमेठी छोड़कर वायनाड गई. परजीवी लोग है जहां किसी और के सहारे से काम बना तो बना लिया नहीं तो भाग निकले. सोनिया गांधी, राहुल गांधी के चुनाव के स्कोर से दूसरे दलों का वोट निकाल दिया जाए तो आज भी हारे हुए हैं. सब कोई जानता है वायनाड भागने का कारण क्या है..'

वहीं कई कांग्रेस नेताओं ने पोस्ट कर अनिल यादव की ओर से पोती गई कालिख को सही ठहराया है. कांग्रेस मीडिया सेल के इंचार्ज सुप्रिया श्रीनेत ने अपने पोस्ट में लिखा 'BJP के निकम्मे मंत्री और राहुल गांधी जी के सामने करारी हार झेल चुके दिनेश प्रताप सिंह ने priyankagandhi जी के लिये अनुचित शब्द बोले हैं उन्होंने अपना और BJP का असली चाल, चरित्र, चेहरा एक बार फिर दिखा दिया है घटिया, महिला विरोधी और कुंठित लोगों से भरी पड़ी है BJP'

यह भी पढ़ें:केरल: प्रियंका गांधी का चुनावी आगाज, वायनाड सीट से लड़ेंगी चुनाव

Last Updated : Oct 16, 2024, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.