भिवानी: कांग्रेस नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने फायदे के लिए किरण चौधरी का इस्तेमाल करेगी और फिर उनके साथ मेरे जैसा हाल करेगी. उन्होंने बिना नाम लिए इशारों ही इशारों में सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह के भाजपा छोड़ने के संकेत दिए. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी में छोटे बड़े नेताओं के हिसाब से सम्मान नहीं किया जाता.
बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह देंगे इस्तीफा? बीरेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी ने मुझे मंत्री बनाया था और बड़ा विभाग दिया, पर उसके बाद भी एक बार गुरुग्राम मीटिंग में मुझे और राव इंद्रजीत को स्टेज की बजाय सामने बैठाया. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की नाराजगी पर उन्होंने बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह का नाम लिए बिना इशारों ही इशारों में बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि इंद्रजीत के कांग्रेस में आने या ना आने का पता नहीं, पर कुछ नेता हैं, जिन्होंने हाल ही में बीजेपी से चुनाव लड़ा, वो ज़रूर कांग्रेस में आना चाहते हैं.
किरण चौधरी को लेकर कसा तंज: किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने पर चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि इससे किसी भी पार्टी को ज्यादा फायदा या नुकसान होने वाला नहीं. किरण चौधरी द्वारा कांग्रेस छोड़ने का कारण हुड्डा की गुटबाजी के सवाल पर बीरेंद्र सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि वहां आरोप तो लगा देती थी, यहां बीजेपी में तो बोलने का भी किसी को अधिकार नहीं.
जेजेपी पर साधा निशाना: जेजेपी पर निशाना साधते हुए बीरेंद्र सिंह ने कहा कि जेजेपी ने सरकार में रहते हुए अपने मतदाताओं के खिलाफ काम किया. इससे उनका वोट 18 फिसदी से घट कर लोकसभा में एक फिसदी रह गया. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि अब तो जेजेपी को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की भी तलाश करनी पड़ेगी और अपनी पार्टी की पहचान बचाने का भी खतरा हो गया है.