'जनता को डरा कर, भय के माहौल में उपचुनाव जीतना चाहती है योगी सरकार', कांग्रेस का भाजपा पर हमला - Congress Attacks on BJP - CONGRESS ATTACKS ON BJP
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि योगी सरकार की मंशा जनता को डरा कर, भय का माहौल बनाकर चुनाव जीतने की है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन-तीन मंत्रियों को एक-एक विधानसभा का प्रभारी बनाया है. क्योंकि, जनता यूपी चुनाव में बीजेपी को हराने का मन बना चुकी है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 18, 2024, 3:15 PM IST
लखनऊ: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. कहा है कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में मिली करारी हार से भाजपा पूरी तरह से घबरा गई है. उपचुनाव में फिर हार का सामना न करना पड़े, इससे बचने के लिए भाजपा पहले से ही जनता के बीच में डर का माहौल बनाने का काम कर रही है.
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि योगी सरकार की मंशा जनता को डरा कर, भय का माहौल बनाकर चुनाव जीतने की है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन-तीन मंत्रियों को एक-एक विधानसभा का प्रभारी बनाया है. क्योंकि, जनता यूपी चुनाव में बीजेपी को हराने का मन बना चुकी है.
लोकसभा चुनाव में जनता ने सत्ता के अहंकार को हरा दिया: कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव में कैसे डर का माहौल बनाया जाए ? जनता को डराया जाए , इसलिए तीन-तीन मंत्री लगाए जा रहे हैं. जिससे ज्यादा से ज्यादा प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग हो सके, लेकिन बीजेपी को यह नहीं पता है कि उनका जो सत्ता का अहंकार है. जनता ने जैसे लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराकर चूर-चूर किया था.
उसी तरह उपचुनाव में भी 10 की 10 सीटों पर इंडिया कांग्रेस सपा गठबंधन को जनता जिताकर बीजेपी का सत्ता का अहंकार तोड़ेगी. चाहे जितना डराने की कोशिश बीजेपी कर ले, मंत्रियों को लगाए पूरी सरकार लगाए लेकिन जनता डरने वाली नहीं है. ज्ञात हो कि होगी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के पांच विधायक, आरएलडी के एक विधायक, भाजपा के तीन विधायक सांसद बन गए हैं. जबकि कानपुर की सीसामऊ विधानसभा के विधायक इरफान सोलंकी को कोर्ट से सजा होने के कारण उनकी सदस्यता रद हो गई है.
ये भी पढ़ेंः भाजपा में घमासान; अखिलेश का मानसून ऑफर, केशव मौर्य के तेवर...क्या गिर जाएगी योगी की सरकार