ETV Bharat / state

जमानत के बाद जियारत पर गए कांग्रेस नेता अमीन पठान की बढ़ी मुश्किलें, सरकारी संपत्ति चोरी का मुकदमा दर्ज - Amin Pathan troubles increased - AMIN PATHAN TROUBLES INCREASED

Amin Pathan troubles increased, राजस्थान कांग्रेस के महासचिव अमीन पठान की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है. हाल ही में उन्हें हाईकोर्ट से राजकार्य में बाधा के एक मुकदमे में जमानत मिली है. उसके बाद वो धार्मिक यात्रा पर देश से बाहर गए, लेकिन उनके खिलाफ अब कोटा में वन विभाग ने एक और मुकदमा दर्ज कराया है.

Amin Pathan troubles increased
Amin Pathan troubles increased
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 18, 2024, 7:10 AM IST

कोटा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष अमीन पठान की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई है. हाल ही में उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट से राजकार्य में बाधा के एक मुकदमे में जमानत मिली है. इसके बाद वो धार्मिक यात्रा पर देश के बाहर गए हुए हैं, लेकिन उनके खिलाफ अब कोटा में वन विभाग ने एक और मुकदमा दर्ज करवा दिया है. यह मुकदमा वन संरक्षण अधिनियम व खनिज विकास विनियम अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है.

इस मामले में अनंतपुरा थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कोटा के उपवन संरक्षक अपूर्व कृष्ण श्रीवास्तव ने एक लिखित रिपोर्ट दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि कोटा के लाडपुरा रेंज के लखावा वनखंड के अधीन आने वाले कर्णेश्वर मंदिर के नजदीक वन भूमि पर सुरक्षा दीवार को नष्ट कर अमीन पठान ने उस पर अतिक्रमण किया है. इस संबंध में सैटेलाइट हिस्टोरिकल इमेज भी पेश की गई है, जिसमें साफ है कि साल 2014-15 तक क्षेत्र में मौजूद वन क्षेत्र की सुरक्षा दीवार थी, लेकिन उसके बाद अमीन पठान ने यहां अवैध रूप से फार्म हाउस बना लिया. साथ ही वहां अवैध खनन किया गया. ऐसे में अमीन पठान के खिलाफ सरकारी संपत्ति चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है.

Amin Pathan troubles increased
जियारत पर गए कांग्रेस नेता अमीन पठान की बढ़ी मुश्किलें

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस नेता अमीन पठान और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, यह है पूरा मामला

2 अप्रैल को मिली थी जमानत : लाडपुरा रेंजर संजय नागर ने अमीन पठान के खिलाफ 16 मार्च को भी एक मुकदमा दर्ज करवाया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अमीन पठान को 17 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद अवकाशकालीन न्यायाधीश के समक्ष पेश करने पर पठान को जेल भेज दिया गया था. इसके बाद एसीजेएम व डीजे कोर्ट से भी उनकी जमानत अर्जी खारिज हो गई थी. हालांकि, बाद में कांग्रेस नेता ने राजस्थान हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और 2 अप्रैल को उन्हें सशर्त जमानत दी गई थी. इस बीच करीब दो सप्ताह वो जेल में रहे थे. जब वे जेल में बंद थे, तभी 23 मार्च को उन पर चौकीदारों व उनके परिवार को बंधक बनाने का मुकदमा भी अनंतपुरा थाना पुलिस ने दर्ज किया था.

इसे भी पढ़ें - वन विभाग की टीम से मारपीट के प्रयास से जुड़े मामले में अमीन पठान को मिली जमानत - Amin Pathan Gets Bail

आमीन पठान ने बुधवर को ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वो मक्का में जियारत का जिक्र किए थे. साथ ही लिखा था कि सभी लोगों के लिए अमन, सुकून, कामयाबी और मुल्क हिंदुस्तान में खुशहाली और तरक्की के लिए भी दुआ की है.

कोटा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष अमीन पठान की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई है. हाल ही में उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट से राजकार्य में बाधा के एक मुकदमे में जमानत मिली है. इसके बाद वो धार्मिक यात्रा पर देश के बाहर गए हुए हैं, लेकिन उनके खिलाफ अब कोटा में वन विभाग ने एक और मुकदमा दर्ज करवा दिया है. यह मुकदमा वन संरक्षण अधिनियम व खनिज विकास विनियम अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है.

इस मामले में अनंतपुरा थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कोटा के उपवन संरक्षक अपूर्व कृष्ण श्रीवास्तव ने एक लिखित रिपोर्ट दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि कोटा के लाडपुरा रेंज के लखावा वनखंड के अधीन आने वाले कर्णेश्वर मंदिर के नजदीक वन भूमि पर सुरक्षा दीवार को नष्ट कर अमीन पठान ने उस पर अतिक्रमण किया है. इस संबंध में सैटेलाइट हिस्टोरिकल इमेज भी पेश की गई है, जिसमें साफ है कि साल 2014-15 तक क्षेत्र में मौजूद वन क्षेत्र की सुरक्षा दीवार थी, लेकिन उसके बाद अमीन पठान ने यहां अवैध रूप से फार्म हाउस बना लिया. साथ ही वहां अवैध खनन किया गया. ऐसे में अमीन पठान के खिलाफ सरकारी संपत्ति चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है.

Amin Pathan troubles increased
जियारत पर गए कांग्रेस नेता अमीन पठान की बढ़ी मुश्किलें

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस नेता अमीन पठान और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, यह है पूरा मामला

2 अप्रैल को मिली थी जमानत : लाडपुरा रेंजर संजय नागर ने अमीन पठान के खिलाफ 16 मार्च को भी एक मुकदमा दर्ज करवाया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अमीन पठान को 17 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद अवकाशकालीन न्यायाधीश के समक्ष पेश करने पर पठान को जेल भेज दिया गया था. इसके बाद एसीजेएम व डीजे कोर्ट से भी उनकी जमानत अर्जी खारिज हो गई थी. हालांकि, बाद में कांग्रेस नेता ने राजस्थान हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और 2 अप्रैल को उन्हें सशर्त जमानत दी गई थी. इस बीच करीब दो सप्ताह वो जेल में रहे थे. जब वे जेल में बंद थे, तभी 23 मार्च को उन पर चौकीदारों व उनके परिवार को बंधक बनाने का मुकदमा भी अनंतपुरा थाना पुलिस ने दर्ज किया था.

इसे भी पढ़ें - वन विभाग की टीम से मारपीट के प्रयास से जुड़े मामले में अमीन पठान को मिली जमानत - Amin Pathan Gets Bail

आमीन पठान ने बुधवर को ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वो मक्का में जियारत का जिक्र किए थे. साथ ही लिखा था कि सभी लोगों के लिए अमन, सुकून, कामयाबी और मुल्क हिंदुस्तान में खुशहाली और तरक्की के लिए भी दुआ की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.