बाड़मेर. लोकसभा चुनाव से पहले प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस कुनबे को बढ़ाने में लगी हैं. इसी के तहत कांग्रेस विधानसभा चुनाव में बगावत करने वाले नेताओं का निष्कासन रद्द कर उन्हें पार्टी में शामिल कर रही है. इस कदम पर पार्टी के कई नेता सोशल मीडिया के जरिए अपना दर्द साझा कर रहे हैं. पहले जहां कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह जसोल ने सोशल मीडिया पर दर्द जाहिर किया, वहीं अब पार्टी के कद्दावर नेता अमीन खान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर पीड़ा बयां की है. साथ ही नसीहत देते हुए अमीन खान ने पार्टी नेतृत्व से कहा है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को इसका नुकसान न हो इसलिए समय रहते इस मामले में न्याय दिलाएं.
यह है मामलाः दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट नहीं मिलने के चलते कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान ने बगावत करते हुए अमीन खान के सामने चुनाव लड़ा. इसकी वजह से अमीन खान को चुनाव में काफी नुकसान हुआ और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वहीं, फतेह खान भी चुनाव जीत नहीं सके. बगावत के चलते कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष फतेह खान को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था, लेकिन एक दिन पहले ही पार्टी ने निष्कासन वापस ले लिया. कांग्रेस ने फतेह खान को वापस पार्टी में शामिल किया है.
इसे भी पढ़ें - परिहार की कांग्रेस में वापसी पर झलकी मानवेंद्र सिंह की पीड़ा, बोले- बड़ी जल्दी बीती 6 वर्ष की अवधि - Sunil Parihar Joined Congress
पार्टी के इस फैसले से अमीन खान नाराजः अमीन खान कांग्रेस पार्टी के इस फैसले से खासे नाराज हो गए हैं. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि "2023 के विधानसभा चुनाव में जिन लोगों ने कांग्रेस पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़कर पार्टी के उम्मीदवारों को हराने का काम किया. पार्टी ने उनको 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था, लेकिन उन्हें तीन महीने के भीतर ही पार्टी में वापिस शामिल कर लिया है. अमीन खान ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि इस फ़ैसले से पार्टी के निष्ठावान, अनुशासन प्रिय व वफादार कार्यकर्ताओं के मन में भारी रोष है. अमीन खान ने लिखा कि मुस्लिम कौम हमेशा से कांग्रेस पार्टी के साथ मजबूती से रहती आई है. उस कौम को भी छला जा रहा है और कमजोर किया जा रहा है. लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण में भी इस वर्ग को नजर अंदाज किया गया है. अमीन खान ने पार्टी नेतृत्व से कहा है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को इसका नुकसान न हो इसलिए समय रहते इस मामले में न्याय दिलाएं."
इसे भी पढ़ें - अजमेर लोकसभा सीट: अब तक तय नहीं हुए कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशी, इस बार चौंकाने वाले नाम आएंगे सामने! - Candidates In Ajmer Lok Sabha Seat
सुबह मानवेंद्र सिंह ने कसा था तंजः बता दें कि शुक्रवार सुबह मानवेंद्र सिंह जसोल ने सुनील परिहार की वापसी पर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए तंज कसा कि "निष्कासन के बाद छः वर्ष की अवधि काफी जल्दी बीत गई". वहीं अब रात होते-होते कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता अमीन खान ने भी फतेह खान की कांग्रेस पार्टी में वापसी पर भारी रोष व्यक्त किया है.