पूर्णियाः नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के बाद महागठबंधन के नेताओं का उन पर चौतरफा हमला जारी है. आरजेडी के बाद कांग्रेस ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोला है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने समाजवाद को अवसरवाद में कैसा बदला जाए इसका उदाहरण पेश किया है. बिहार के पूर्व राजनीतिज्ञों की जो भूमिका रही है, उस पर भी उन्होंने कालिख पोतने का काम किया है.
"नीतीश कुमार ने बिहार की प्रतिष्ठा को गिराने का काम किया है. स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर देश के नव निर्माण में जो बिहार के राजनीतिज्ञों ने भूमिका निभाई थी, उस पर भी कालिख पोतने का काम उन्होंने किया है. महागठबंधन के साथ रहने पे वह विधानसभा के अंदर और बाहर तेजस्वी यादव को भविष्य का नेता बताते थे और आज वो कटाक्ष करते दिख रहे हैं"- अखिलेश सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
'अब कांग्रेस और राजद पर लगा रहे आरोप': अखिलेश सिंह ने आगे कहा कि नीतीश कुमार बराबर भाजपा पर इतिहास बदलने और संविधान बदलने का आरोप लगाते थे. आज नीतीश कुमार एनडीए में जाने के बाद अब कांग्रेस और राजद पर ठीक से काम नहीं करने देने का आरोप लगा रहे हैं. यह किस तरह के समाजवादी नेता हैं पता नहीं चल पा रहा. कैसे समाजवाद को अवसरवाद में बदला जाता है इसका उदाहरण नीतीश कुमार ने पेश किया है.
एनडीए में शामिल हुए नीतीश कुमारः आपको बता दें कि पिछले एक हफ्ते से बिहार में महागठबंधन सरकार के गिरने की खबरें मीडिया में चल रही थीं. यहां राजनीतिक उथल-पुथल का दौर था. सबके अपने-अपने दावे थे. राजद ने भी नीतीश कुमार को मनाने की काफी कोशिशें कीं. कांग्रेस ने भी उन्हें मनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इंडिया गठबंधन से नाराज चल रहे नीतीश ने वही किया जिसकी सबको उम्मीद थी.
ये भी पढ़ें:
'नीतीश कुमार को 'गिरगिट रत्न' से सम्मानित करना चाहिए'- तेजप्रताप का तंज
'मेरे लिए भावुक क्षण है', नीतीश को समर्थन देने का ऐलान करते हुए बोले सम्राट चौधरी
'DNA Oops NDA.. गिरगिट.. कूड़ा मुबारक', नीतीश के 'पलटीमार' दांव पर भड़की लालू की बेटी रोहिणी