ETV Bharat / state

भिवानी में कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा: SRK ने कहा- बीजेपी घोटालों की सरकार, जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग परेशान

Congress Jan Sandesh Yatra: गुरुवार को एसआरके ग्रुप की जनसंदेश यात्रा भिवानी के केरु गांव में पहुंची. यहां किरण चौधरी, कुमारी सैलाज और रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 1, 2024, 7:55 PM IST

भिवानी: कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा गुरुवार को भिवानी के केरु गांव पहुंची. इस दौरान ग्रामीणों ने कांग्रेस विधायक किरण चौधरी, कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी का स्वागत किया. किरण चौधरी ने कहा कि जनसंदेश यात्रा के माध्यम से कांग्रेस के नेता लोगों को बीजेपी के झूठ से अवगत करा रहे हैं.

किरण चौधरी का बीजेपी पर निशाना: किरण चौधरी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की बुनियाद पूरी तरह से झूठ पर टिकी हुई है. ऐसे में हर हरियाणवी को उनके झूठ से अवगत करवाने के लिए लिए कांग्रेस ने जनसंदेश यात्रा शुरू की है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर साल दो करोड़ नौकरियों देने का वादा किया था, जो कि पूरी तरह से जुमला साबित हुआ, क्योंकि आज हरियाणा का युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहा है.

उन्होंने कहा कि योग्य होने के बावजूद भी उसे रोजगार नहीं सिर्फ धक्के ही मिल रहे हैं. प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में नए-नए घोटाले सामने आ रहे हैं, लेकिन एक बार भी जांच अपने नतीजे तक नहीं पहुंची. उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा प्रश्न-पत्र लीक, प्रमाणपत्र घोटाला, शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, चावल घोटाला, राशन घोटाला समेत दर्जनों घोटाले प्रकाश में आए, लेकिन किसी आरोपी को सजा नहीं हुई.

'बीजेपी घोटालों की सरकार': सैलजा ने कहा कि बीजेपी ने सभी घोटालों को दबा दिया. इसके बावजूद भी भाजपा के भ्रष्टाचार विरोधी होने का दावा किया जा रहा है. इसी दोगले चेहरे को बेनकाब करने के लिए कांग्रेस द्वारा जनसंदेश यात्रा निकाली जा रही है. इस मौके पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा शासनकाल में महंगाई अपने चरम पर है, जिसके कारण जनता परेशान हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि आए दिन पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसके कारण किसान खेती नहीं कर पा रहा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है तथा ये अब जनता भी समझ चुकी है. इसलिए वर्ष 2024 में जनता पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनाएगी. इस मौके पर पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से आज हर वर्ग तंग व परेशान है.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा स्वयं भी जानती है कि वो आमजन के हित में ना कोई योजना बना पाई तथा ना ही कोई कार्य कर पाई, इसलिए वो बार-बार लोगों को जाति व धर्म के नाम पर बरगलाकर असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास करती है, जिसमें वो पूरी तरह से माहिर भी है, लेकिन अब जनता भाजपा के इस ओच्छे हथकंडे को अच्छे से समझ चुकी है. उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा ने अंतरिम बजट को बताया दिशाहीन, दीपेंद्र बोले- हरियाणा के लिए नहीं कोई बड़ी परियोजना

ये भी पढ़ें- बीजेपी मिशन 2024: हरियाणा BJP प्रदेश महामंत्री और महासचिव को मिली नई जिम्मेदारी, जोर-शोर से चल रही चुनावी तैयारी

भिवानी: कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा गुरुवार को भिवानी के केरु गांव पहुंची. इस दौरान ग्रामीणों ने कांग्रेस विधायक किरण चौधरी, कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी का स्वागत किया. किरण चौधरी ने कहा कि जनसंदेश यात्रा के माध्यम से कांग्रेस के नेता लोगों को बीजेपी के झूठ से अवगत करा रहे हैं.

किरण चौधरी का बीजेपी पर निशाना: किरण चौधरी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की बुनियाद पूरी तरह से झूठ पर टिकी हुई है. ऐसे में हर हरियाणवी को उनके झूठ से अवगत करवाने के लिए लिए कांग्रेस ने जनसंदेश यात्रा शुरू की है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर साल दो करोड़ नौकरियों देने का वादा किया था, जो कि पूरी तरह से जुमला साबित हुआ, क्योंकि आज हरियाणा का युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहा है.

उन्होंने कहा कि योग्य होने के बावजूद भी उसे रोजगार नहीं सिर्फ धक्के ही मिल रहे हैं. प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में नए-नए घोटाले सामने आ रहे हैं, लेकिन एक बार भी जांच अपने नतीजे तक नहीं पहुंची. उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा प्रश्न-पत्र लीक, प्रमाणपत्र घोटाला, शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, चावल घोटाला, राशन घोटाला समेत दर्जनों घोटाले प्रकाश में आए, लेकिन किसी आरोपी को सजा नहीं हुई.

'बीजेपी घोटालों की सरकार': सैलजा ने कहा कि बीजेपी ने सभी घोटालों को दबा दिया. इसके बावजूद भी भाजपा के भ्रष्टाचार विरोधी होने का दावा किया जा रहा है. इसी दोगले चेहरे को बेनकाब करने के लिए कांग्रेस द्वारा जनसंदेश यात्रा निकाली जा रही है. इस मौके पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा शासनकाल में महंगाई अपने चरम पर है, जिसके कारण जनता परेशान हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि आए दिन पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसके कारण किसान खेती नहीं कर पा रहा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है तथा ये अब जनता भी समझ चुकी है. इसलिए वर्ष 2024 में जनता पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनाएगी. इस मौके पर पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से आज हर वर्ग तंग व परेशान है.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा स्वयं भी जानती है कि वो आमजन के हित में ना कोई योजना बना पाई तथा ना ही कोई कार्य कर पाई, इसलिए वो बार-बार लोगों को जाति व धर्म के नाम पर बरगलाकर असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास करती है, जिसमें वो पूरी तरह से माहिर भी है, लेकिन अब जनता भाजपा के इस ओच्छे हथकंडे को अच्छे से समझ चुकी है. उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा ने अंतरिम बजट को बताया दिशाहीन, दीपेंद्र बोले- हरियाणा के लिए नहीं कोई बड़ी परियोजना

ये भी पढ़ें- बीजेपी मिशन 2024: हरियाणा BJP प्रदेश महामंत्री और महासचिव को मिली नई जिम्मेदारी, जोर-शोर से चल रही चुनावी तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.