रांची: लोकसभा आम चुनाव- 2024 अब अंतिम चरण में है. 01 जून को राज्य के तीन लोकसभा क्षेत्र राजमहल, गोड्डा और दुमका में मतदान होना है. इसके बाद 04 जून को मतगणना का कार्य होगा. रांची लोकसभा सीट के लिए मतदान का कार्य 25 मई को समाप्त हो गया है और EVM को कृषि बाजार समिति स्थित मतदान केंद्र के स्ट्रांग रूम में रखा गया है.
स्ट्रांग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है, बावजूद इसके कांग्रेस कोई रिस्क नहीं ले रही है. कांग्रेस के प्रत्याशी यशस्विनी सहाय की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने मत पड़े EVM की सुरक्षा के लिए अपने आदमी भी स्ट्रांग रूम के बाहर लगा रखे हैं.
सीसीटीवी से स्ट्रांग रूम के चारों ओर की लाइव तस्वीर दिखता है बड़ा LED स्क्रीन पर
जिला निर्वाचन पदाधिकारी और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर रांची लोकसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र पर जहां त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. वहां स्ट्रांग रूम के बाहर लगे CCTV से एक बड़े हॉल में लगे LED स्क्रीन पर लाइव तस्वीरें दिखाई जाती हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेसी नेता सुबोधकांत सहाय ने इसी हॉल में अपने लोगों को EVM की निगरानी में लगा रखा है.
ईटीवी भारत की टीम ने जब इस हॉल का जायजा लिया तो यहां पर EVM की रखवाली करते कांग्रेस के दो प्रतिनिधि मिले. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कुल पांच लोगों को ईवीएम की रखवाली के लिए लगाया गया है.
झारखंड में कांग्रेस की सरकार, फिर भी खुद से EVM की रखवाली क्यों?
इस सवाल के जवाब में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति उर्फ रिंकू तिवारी कहते हैं कि भले ही राज्य में महागठबंधन की सरकार हो लेकिन चुनाव के समय में परोक्ष रूप से सत्ता एक संवैधानिक संस्था के हाथ में होता है. ऐसे में जिस तरह के बयानबाजी भाजपा के नेता करते रहे हैं और सत्ता को अपने पास रखने के लिए ये लोग कुछ भी कर सकते हैं. ऐसे में बहुत जरूरी है कि EVM को लेकर खुद सतर्क और सावधान रहा जाए, इसलिए रांची लोकसभा सीट पर पड़े वोटों की रखवाली में कांग्रेस ने अपने लोगों को स्ट्रांग रूम के बाहर लगा रखे हैं. उन्होंने कहा कि 04 जून यानी मतगणना वाले दिन तक कांग्रेस EVM की रखवाली अपने स्तर से भी करते रहेगी.
04 जून को रांची लोकसभा सीट पर पड़े मतों की होगी गणना, 139 टेबल पर होगी गणना
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार रांची लोकसभा सीट के लिए हुए मतदान के मतों की गिनती का काम 04 जून को पंडरा स्थित मतगणना स्थल पर होगा. रांची लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले अलग अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग अलग टेबल बनाये जायेंगे. कांके के लिए 29, ईचागढ़ के लिए 20, सिल्ली के लिए 16, रांची के लिए 24, खिजरी के लिए 24, हटिया के लिए 26 और पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 20 टेबल बनाये जायेंगे. कुल मिलाकर 139 टेबल पर मतों की गणना होगी और हर टेबल पर तीन मतगणना कर्मी होंगे. कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि मतदान के दिन तक वह EVM की रखवाली करता रहेगा, क्योंकि उन्हें भाजपा और उनके नेताओं पर कोई भरोसा नहीं रह गया है.