जांजगीर चांपा: जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की आत्महत्या मामले में अब सियासत गरमाने लगी है. जिला कांग्रेस कमेटी ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर जांच की मांग की है. इस केस में पुलिस अधीक्षक ने एडिशनल एसपी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच टीम बनाई गई है. सभी पहलुओं पर जांच के निर्देश दिए गए हैं.
कांग्रेस नेताओं ने जांच की मांग की: जांजगीर चाम्पा जिला मुख्यालय में कांग्रेस नेता पंच राम यादव ने अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ खुदकुशी कर ली. मामले में अब राजनीति गरमाने लगी है. कांग्रेसी विधायक ब्यास कश्यप ने शोक प्रकट करते हुए इस घटना को हृदय विदारक बताया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने भी शोक प्रकट किया है.
"ये घटना हृदय विदारक है. घटना को लेकर न केवल पंच राम के परिजन दुखी हैं बल्कि पूरा शहर और कांग्रेस परिवार सदमे में है. मामले में बारीकी से जांच होनी चाहिए." -ब्यास कश्यप, विधायक, जांजगीर चांपा
जांजगीर चांपा पुलिस इस केस में बारीकी से जांच की बात कह रही है. एसपी ने पुलिसकर्मियों के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया है.
"थाना जांजगीर क्षेत्र में एक ही घर के 4 लोगों की मृत्यु के संबंध में जांच टीम गठित कर दी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम जांच कर रही है -विवेक शुक्ला, एसपी, जांजगीर
कर्ज तले दबे होने की आई है जानकारी: मिली जानकारी के मुताबिक पंच राम यादव कांग्रेस कमेटी में जिला सचिव नियुक्त थे. नगर पालिका के साथ बिजली विभाग में ठेकेदारी करते थे. कोरोना काल से पहले दोनों बेटों के लिए फेब्रिकेशन की दुकान खोलकर रोजगार से जोड़ा था. इन्ही कामों को लेकर राशि उधार भी ली थी. बैंक का कर्ज छूटने के लिए पुस्तैनी घर बेचकर कर्ज पटाया था. बताया जा रहा है कि कर्ज ही खुदकुशी का कारण है. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.