ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की मतगणना में गड़बड़ी रोकने के लिए कांग्रेस ने बनाया सुपर प्लान, काउंटिंग सेंटर पर मौजूद रहेगी ये स्पेशल टीम - Lok Sabha Election Results 2024

Lok Sabha Election Results 2024: 4 जून को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. हरियाणा कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की मतगणना में गड़बड़ी रोकने के लिए स्पेशल 100 टीम बनाई है. जो पूरे प्रदेश में सभी काउंटिंग सेंटर पर हर समय तैनात रहेंगी. कांग्रेस उन्हें स्पेशल ट्रेनिंग दे रही है.

Lok Sabha Election Results 2024
मतगणना में गड़बड़ी रोकने के लिए कांग्रेस की विशेष टीम (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 3, 2024, 4:20 PM IST

Updated : Jun 3, 2024, 5:18 PM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना 4 जून को होगी. उससे पहले सभी पार्टियां अपनी तैयारी फुल प्रूफ करने में जुटी हुई है. मतगणना पर निगरानी रखने के लिए कांग्रेस ने 100 वकीलों की एक स्पेशल टीम बनाई है, जो पूरे प्रदेश में काउंटिंग सेंटर पर किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए तैनात रहेगी. कांग्रेस अपनी इस टीम को विशेष रूप से ट्रेनिंग दे रही है.

पूरे प्रदेश में तैनात रहेंगी 100 वकीलों की टीम

कांग्रेस लोक सभा चुनाव की मतगणना में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए अपने एजेंटों को विशेष ट्रेनिंग दे रही है. इसके लिए कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में 100 वकीलों की टीम तैयार की है. प्रदेश के सभी जिलों में 5 वकील मतगणना केंद्रों पर हर वक्त तैनात रहेंगे. वकीलों की ये टीम चुनावी प्रक्रिया में किसी भी संभावित गड़बड़ी पर चुनाव आयोग के सामने पैरवी करेगी. कांग्रेस ने ये फैसला कार्यकताओं से मिले फीडबैक के आधार पर लिया है.

हरियाणा में बीजेपी को बड़े नुकसान की संभावना

हरियाणा में लोकसभा की कुल 10 सीटें हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटें जीती थी. लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हालत खराब बताई जा रही है. ज्यादातर Exit Poll में बीजेपी को 5 से 6 मिलती दिखाई दे रही हैं. राजनीतिक विश्लेषक भी कम से कम 3-4 सीट कांग्रेस को दे रहे हैं. साथ ही कई सीटों पर मुकाबला कड़ा बताया जा रहा है. यहां तक कि बीजेपी के कई दिग्गज उम्मीदवारों के हारने की चर्चा से बीजेपी में खलबली है.

इन सीटों पर कड़े मुकाबले की चर्चा

हरियाणा की सिरसा, सोनीपत और रोहतक सीट पर कांग्रेस बीजेपी के मुकाबले भारी बताई जा रही है. सिरसा से कांग्रेस के टिकट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा चुनाव लड़ रही हैं. तो रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा मैदान में हैं. वहीं सोनीपत सीट पर बीजेपी के मोहनलाल बड़ौली चुनाव लड़ रहे हैं. बड़ौली अपनी ही पार्टी के नेताओं पर कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी की मदद करने का आरोप लगा चुके हैं. इसके साथ ही कई सीटों पर कड़े मुकाबले की संभावना है, जिसमें किसी की भी जीत संभव है.

ये भी पढ़ें- महज कुछ घंटों का इंतजार, EVM का खुलेगा पिटारा, किसकी खुलेगी किस्मत, जानिए क्या बता रहे हैं पॉलिटिकल एक्सपर्ट
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बीजेपी के लिए बुरी ख़बर, एग्जिट पोल के मुताबिक नहीं कर पा रही क्लीन स्वीप, इतने सीटों का हो रहा नुकसान
ये भी पढ़ें- एग्जिट पोल को हुड्डा ने नकारा, कहा- '4 जून का इंतजार, ज्यादा चौंकाने वाले होंगे चुनावी नतीजे'

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना 4 जून को होगी. उससे पहले सभी पार्टियां अपनी तैयारी फुल प्रूफ करने में जुटी हुई है. मतगणना पर निगरानी रखने के लिए कांग्रेस ने 100 वकीलों की एक स्पेशल टीम बनाई है, जो पूरे प्रदेश में काउंटिंग सेंटर पर किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए तैनात रहेगी. कांग्रेस अपनी इस टीम को विशेष रूप से ट्रेनिंग दे रही है.

पूरे प्रदेश में तैनात रहेंगी 100 वकीलों की टीम

कांग्रेस लोक सभा चुनाव की मतगणना में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए अपने एजेंटों को विशेष ट्रेनिंग दे रही है. इसके लिए कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में 100 वकीलों की टीम तैयार की है. प्रदेश के सभी जिलों में 5 वकील मतगणना केंद्रों पर हर वक्त तैनात रहेंगे. वकीलों की ये टीम चुनावी प्रक्रिया में किसी भी संभावित गड़बड़ी पर चुनाव आयोग के सामने पैरवी करेगी. कांग्रेस ने ये फैसला कार्यकताओं से मिले फीडबैक के आधार पर लिया है.

हरियाणा में बीजेपी को बड़े नुकसान की संभावना

हरियाणा में लोकसभा की कुल 10 सीटें हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटें जीती थी. लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हालत खराब बताई जा रही है. ज्यादातर Exit Poll में बीजेपी को 5 से 6 मिलती दिखाई दे रही हैं. राजनीतिक विश्लेषक भी कम से कम 3-4 सीट कांग्रेस को दे रहे हैं. साथ ही कई सीटों पर मुकाबला कड़ा बताया जा रहा है. यहां तक कि बीजेपी के कई दिग्गज उम्मीदवारों के हारने की चर्चा से बीजेपी में खलबली है.

इन सीटों पर कड़े मुकाबले की चर्चा

हरियाणा की सिरसा, सोनीपत और रोहतक सीट पर कांग्रेस बीजेपी के मुकाबले भारी बताई जा रही है. सिरसा से कांग्रेस के टिकट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा चुनाव लड़ रही हैं. तो रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा मैदान में हैं. वहीं सोनीपत सीट पर बीजेपी के मोहनलाल बड़ौली चुनाव लड़ रहे हैं. बड़ौली अपनी ही पार्टी के नेताओं पर कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी की मदद करने का आरोप लगा चुके हैं. इसके साथ ही कई सीटों पर कड़े मुकाबले की संभावना है, जिसमें किसी की भी जीत संभव है.

ये भी पढ़ें- महज कुछ घंटों का इंतजार, EVM का खुलेगा पिटारा, किसकी खुलेगी किस्मत, जानिए क्या बता रहे हैं पॉलिटिकल एक्सपर्ट
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बीजेपी के लिए बुरी ख़बर, एग्जिट पोल के मुताबिक नहीं कर पा रही क्लीन स्वीप, इतने सीटों का हो रहा नुकसान
ये भी पढ़ें- एग्जिट पोल को हुड्डा ने नकारा, कहा- '4 जून का इंतजार, ज्यादा चौंकाने वाले होंगे चुनावी नतीजे'
Last Updated : Jun 3, 2024, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.