ETV Bharat / state

जयभान सिंह पवैया की कांग्रेस को सलाह, समय रहते बा-इज्जत पार्टी से बाहर आ जाएं राम भक्त

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 11, 2024, 4:30 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 4:36 PM IST

Jaibhan Pawaiya Slams On Congress: आचार्य प्रमोद कृष्णम् को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा 6 साल के लिए निष्कासित किए जाने को लेकर अब बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयभान सिंह पवैया ने कांग्रेस से जुड़े रामभक्त और सनातन प्रेमियों को कांग्रेस छोड़ने की सलाह दी है.

jaibhan pawaiya slams on congress
जयभान सिंह पवैया की कांग्रेस को सलाह
जयभान सिंह पवैया की कांग्रेस को सलाह

ग्वालियर। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया हमेशा ही अपनी तीखी प्रतिक्रियाओं के चलते चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा है. इस बार कटाक्ष कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने ही वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के निष्कासन को लेकर किया.

jaibhan pawaiya slams on congress
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम

आचार्य प्रमोद ने दी थी हाई कमान को सलाह

असल में अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान जब कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण का बहिष्कार करने का ऐलान किया था. उस समय आचार्य प्रमोद कृष्णम् उन चुनिंदा कांग्रेस सदस्यों में से एक थे. जिन्होंने इस पर पुनर्विचार करने का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए, हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

यहां पढ़ें...

जयभान सिंह पवैया ने कांग्रेसियों को दी सलाह

आचार्य प्रमोद कृष्णम् के निष्कासन को लेकर अब भाजपा नेता भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के सहप्रभारी जयभान सिंह पवैया का कहना है कि, "कांग्रेस पार्टी में अब रामभक्तों और सनातन संस्कृति को चाहने वालों के लिए जगह नहीं बची है. आचार्य प्रमोद का बस इतना ही अपराध था कि उन्होंने हाई कमान को राम मंदिर के निमंत्रण के बहिष्कार पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था? उन्होंने कहा था भाजपा से लड़ो... राम से नहीं लड़ा जा सकता है." उन्होंने आगे कहा कि " मेरा कहना तो सिर्फ इतना है, कांग्रेस में जो भी राम भक्त और सनातन प्रेमी हैं. समय रहते बा- इज्जत अपने आप को बाहर (कांग्रेस पार्टी छोड़ दें) कर लें तो अच्छा रहेगा."

जयभान सिंह पवैया की कांग्रेस को सलाह

ग्वालियर। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया हमेशा ही अपनी तीखी प्रतिक्रियाओं के चलते चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा है. इस बार कटाक्ष कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने ही वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के निष्कासन को लेकर किया.

jaibhan pawaiya slams on congress
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम

आचार्य प्रमोद ने दी थी हाई कमान को सलाह

असल में अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान जब कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण का बहिष्कार करने का ऐलान किया था. उस समय आचार्य प्रमोद कृष्णम् उन चुनिंदा कांग्रेस सदस्यों में से एक थे. जिन्होंने इस पर पुनर्विचार करने का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए, हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

यहां पढ़ें...

जयभान सिंह पवैया ने कांग्रेसियों को दी सलाह

आचार्य प्रमोद कृष्णम् के निष्कासन को लेकर अब भाजपा नेता भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के सहप्रभारी जयभान सिंह पवैया का कहना है कि, "कांग्रेस पार्टी में अब रामभक्तों और सनातन संस्कृति को चाहने वालों के लिए जगह नहीं बची है. आचार्य प्रमोद का बस इतना ही अपराध था कि उन्होंने हाई कमान को राम मंदिर के निमंत्रण के बहिष्कार पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था? उन्होंने कहा था भाजपा से लड़ो... राम से नहीं लड़ा जा सकता है." उन्होंने आगे कहा कि " मेरा कहना तो सिर्फ इतना है, कांग्रेस में जो भी राम भक्त और सनातन प्रेमी हैं. समय रहते बा- इज्जत अपने आप को बाहर (कांग्रेस पार्टी छोड़ दें) कर लें तो अच्छा रहेगा."

Last Updated : Feb 11, 2024, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.