जयपुर: कांग्रेस में अनुशासनहीनता और निष्क्रिय पदाधिकारियों पर एक्शन लगातार जारी है. अब पार्टी की 8 ब्लॉक-मंडल कार्यकारिणियों को भंग किया गया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर संगठन महासचिव ललित तूनवाल ने यह आदेश जारी किया है.
दरअसल, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्राप्त फीडबैक के आधार पर संगठन को पुनर्गठन कर मजबूत करने के उद्देश्य से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार आठ ब्लॉक कांग्रेस व मंडल कांग्रेस कमेटी को भंग किया गया है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश संगठन को और अधिक सक्रिय एवं सुदृढ़ करने के लिए प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने संभाग प्रभारी उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी महासचिव तथा जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की बैठक ली थी.
इस बैठक में आए फीडबैक के आधार पर झुंझुनूं जिले की चिड़ावा, दौसा जिले की महुवा व मण्डावर, धौलपुर जिले की बाड़ी व सैपऊ, सवाईमाधोपुर जिले के बौंली तथा भीलवाड़ा जिले के ब्लॉक शाहपुरा व बनेड़ा के ब्लॉक अध्यक्ष व ब्लॉक कार्यकारिणी एवं मंडल अध्यक्ष तथा मंडल कार्यकारिणियों की नियुक्तियों को तुरंत प्रभाव से भंग किया गया है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला पदाधिकारी प्रभारियों, जिलाध्यक्षों तथा जिले के प्रमुख कांग्रेस नेताओं से 15 दिन में प्रस्ताव लेकर इन ब्लॉक एवं मंडल कांग्रेस कमेटियों का पुनर्गठन किया जाएगा.