ETV Bharat / state

नीट पेपर लीक मामले में कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मांगा इस्तीफा, रांची में फूंका पुतला - NEET Paper Leak case - NEET PAPER LEAK CASE

NEET PAPER LEAK CASE. नीट पेपर लीक मामले में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि तीन बीजेपी शासित राज्यों से नीट का घोटाला हुआ है. घोटाला सामने आने के बाद भी परीक्षा रद्द नहीं किया गया है, जो एक बड़े सवाल खड़े करता है.

congress-demands-resignation-from-education-minister-in-neet-ug-case
धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 23, 2024, 10:34 PM IST

रांची: नीट पेपर घोटाला मामले में छात्रों के बाद अब विपक्षी पार्टियां भी पर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी सरकार को दोषी करार देते हुए झारखंड कांग्रेस ने आज रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. यह प्रदर्शन कार्यक्रम झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने नेतृत्व में रांची महानगर ग्रामीण कांग्रेस द्वारा आयोजित किया गयी.

नीट पेपर लीक पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बयान (ETV BHARAT)

बीजेपी शासित राज्यों से नीट पेपर लीक का खुलासा

शहीद चौक से परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक तक आक्रोश मार्च के रूप में बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि तीन बीजेपी शासित राज्यों से नीट पेपर लीक का खुलासा हुआ है, जिसमें कई लोग शामिल होने की खबर भी आई है. ऐसे में पेपर घोटाला सामने आने के बाद भी परीक्षा रद्द नहीं किया जाना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है. जबकि ऐसे मामले में केन्द्र सरकार ने कई बार पूर्व में परीक्षा रद्द कर फिर से परीक्षा लिया है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर क्या कारण है कि इस परीक्षा को रद्द नहीं किया जा रहा है.

शिक्षा मंत्री के इस्तीफा देने तक जारी रहेगा आंदोलन: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम केंद्रीय शिक्षा मंत्री के इस्तीफे तक आंदोलन करते रहेंगे, क्योंकि यह मुद्दा देश के बच्चों के भविष्य से जुड़ा है. कांग्रेस की ओर से आज के पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता रांची जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. राकेश किरण महतो ने किया. कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस समर्थकों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि प्रधानमंत्री अपनी चुप्पी तोड़कर अविलंब नीट यूजी (NEET-UG) परीक्षा को रद्द करें. साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान अपना इस्तीफा दें. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के डायरेक्टर को हटाकर एनडीए की सरकार पेपर लीक मामले को लीपापोती करने में लगी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को इस्तीफा देना चाहिए या फिर उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए.

पांच वर्षों में 43 भर्ती परीक्षाओं की पेपर हुई लीक

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि देश में पिछले पांच सालों में 43 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. केंद्र की एनडीए सरकार देश के युवा और होनहार युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बनाने पर तुली हुई है. एक ओर जहां वैकेंसी नहीं निकाली जा रही है तो दूसरी ओर प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर लीक कर करोड़ों होनहार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.राजेश ठाकुर ने कहा कि पेपर लीक का सबसे बड़ा कारण यह है कि बीजेपी ने पूरे सिस्टम को अपनी गिरफ्त में कर रखा है.इसलिए इसके तार भाजपा शासित या एनडीए शासित राज्यों से जुडे हुए हैं.

जब तक पूरा सिस्टम दुरूस्त नहीं होगा पेपर लीक का कुकृत्य चलता रहेगा. कांग्रेस पार्टी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी. पेपर लीक मामले में देश के शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए अविलंब इस्तीफा देना चाहिए और नीट परीक्षा को रद्द करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वैसे तो प्रधानमंत्री मोदी परीक्षा पर चर्चा करते रहते हैं लेकिन पेपर लीक पर चुप्पी साध रखे हैं. राहुल गांधी ने युवाओं के न्याय के लिए संघर्ष का संकल्प लिया है. कांग्रेस पार्टी छात्रों के सुन्दर भविष्य के लिए उनके हित में संघर्ष जारी रखेगी.

इस कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महासचिव अमूल्य नीरज खलखो, अमरेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, सोनाल शांति, बेलस तिर्की, शहबाज अहमद, बिनोद सिंह, ऐनुल हक, अजय सिंह, मदन मोहन मिश्रा,वसीम अकरम, खगेन्द्र महतो, जितेन्द्र त्रिवेदी, गौरव सिंह, विक्की ठाकुर, सदाब खान, साकेत कुमार, मोहित राज, विपुल सिंह,सोनू तुषार, समीर, रोहित पांडे, अमन, अब्दुल रहमान,सरदार उरांव सहित अन्य कांग्रेस समर्थक उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: दो साल से मौसम की मार झेल रहे किसानों को राहत, 50 फीसदी अनुदान पर मिलेंगे उन्नत नस्ल के बीज

ये भी पढ़ें: आम महोत्सव में किसान कर रहे हैं लाखों की कमाई, अब तक 100 क्विंटल आम की हुई बिक्री

रांची: नीट पेपर घोटाला मामले में छात्रों के बाद अब विपक्षी पार्टियां भी पर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी सरकार को दोषी करार देते हुए झारखंड कांग्रेस ने आज रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. यह प्रदर्शन कार्यक्रम झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने नेतृत्व में रांची महानगर ग्रामीण कांग्रेस द्वारा आयोजित किया गयी.

नीट पेपर लीक पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बयान (ETV BHARAT)

बीजेपी शासित राज्यों से नीट पेपर लीक का खुलासा

शहीद चौक से परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक तक आक्रोश मार्च के रूप में बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि तीन बीजेपी शासित राज्यों से नीट पेपर लीक का खुलासा हुआ है, जिसमें कई लोग शामिल होने की खबर भी आई है. ऐसे में पेपर घोटाला सामने आने के बाद भी परीक्षा रद्द नहीं किया जाना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है. जबकि ऐसे मामले में केन्द्र सरकार ने कई बार पूर्व में परीक्षा रद्द कर फिर से परीक्षा लिया है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर क्या कारण है कि इस परीक्षा को रद्द नहीं किया जा रहा है.

शिक्षा मंत्री के इस्तीफा देने तक जारी रहेगा आंदोलन: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम केंद्रीय शिक्षा मंत्री के इस्तीफे तक आंदोलन करते रहेंगे, क्योंकि यह मुद्दा देश के बच्चों के भविष्य से जुड़ा है. कांग्रेस की ओर से आज के पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता रांची जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. राकेश किरण महतो ने किया. कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस समर्थकों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि प्रधानमंत्री अपनी चुप्पी तोड़कर अविलंब नीट यूजी (NEET-UG) परीक्षा को रद्द करें. साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान अपना इस्तीफा दें. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के डायरेक्टर को हटाकर एनडीए की सरकार पेपर लीक मामले को लीपापोती करने में लगी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को इस्तीफा देना चाहिए या फिर उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए.

पांच वर्षों में 43 भर्ती परीक्षाओं की पेपर हुई लीक

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि देश में पिछले पांच सालों में 43 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. केंद्र की एनडीए सरकार देश के युवा और होनहार युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बनाने पर तुली हुई है. एक ओर जहां वैकेंसी नहीं निकाली जा रही है तो दूसरी ओर प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर लीक कर करोड़ों होनहार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.राजेश ठाकुर ने कहा कि पेपर लीक का सबसे बड़ा कारण यह है कि बीजेपी ने पूरे सिस्टम को अपनी गिरफ्त में कर रखा है.इसलिए इसके तार भाजपा शासित या एनडीए शासित राज्यों से जुडे हुए हैं.

जब तक पूरा सिस्टम दुरूस्त नहीं होगा पेपर लीक का कुकृत्य चलता रहेगा. कांग्रेस पार्टी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी. पेपर लीक मामले में देश के शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए अविलंब इस्तीफा देना चाहिए और नीट परीक्षा को रद्द करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वैसे तो प्रधानमंत्री मोदी परीक्षा पर चर्चा करते रहते हैं लेकिन पेपर लीक पर चुप्पी साध रखे हैं. राहुल गांधी ने युवाओं के न्याय के लिए संघर्ष का संकल्प लिया है. कांग्रेस पार्टी छात्रों के सुन्दर भविष्य के लिए उनके हित में संघर्ष जारी रखेगी.

इस कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महासचिव अमूल्य नीरज खलखो, अमरेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, सोनाल शांति, बेलस तिर्की, शहबाज अहमद, बिनोद सिंह, ऐनुल हक, अजय सिंह, मदन मोहन मिश्रा,वसीम अकरम, खगेन्द्र महतो, जितेन्द्र त्रिवेदी, गौरव सिंह, विक्की ठाकुर, सदाब खान, साकेत कुमार, मोहित राज, विपुल सिंह,सोनू तुषार, समीर, रोहित पांडे, अमन, अब्दुल रहमान,सरदार उरांव सहित अन्य कांग्रेस समर्थक उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: दो साल से मौसम की मार झेल रहे किसानों को राहत, 50 फीसदी अनुदान पर मिलेंगे उन्नत नस्ल के बीज

ये भी पढ़ें: आम महोत्सव में किसान कर रहे हैं लाखों की कमाई, अब तक 100 क्विंटल आम की हुई बिक्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.