देहरादूनः उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर पहले चरण यानी 19 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में वोटों की 'फसल' काटने के लिए राजनीतिक पार्टियां तमाम हथकंड़े अपना रही है. इसी क्रम में भाजपा ने प्रदेश भर में नया चुनावी तरीका शुरू किया है. जिसके तहत भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी, मंत्री और विधायक जनता को नमस्कार कर मोदी की तरफ से राम-राम कह रहे हैं.
प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा ताबड़तोड़ स्टार प्रचारकों की जनसभाएं आयोजित करा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय भाजपा पदाधिकारी जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं. इन जनसभाओं में आस्था, विकास और विरासत पर जोर दिया जा रहा है. जिसके क्रम में हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा होने के बाद भाजपा नेता देवालयों में जाकर मत्था टेक रहे हैं. साथ ही घर-घर जाकर लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से राम-राम कह रहे हैं.
वहीं, ज्यादा जानकारी देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा संदेश दिया है कि हम सब सनातनी हैं. ऐसे में इस नवरात्रि के दौरान सनातन संस्कृति के पालक होने के नाते सभी देवालयों में जाकर मत्था टेकें, ताकि पीएम मोदी और भाजपा को और अधिक शक्ति मिले और देश के विकास के लिए और अधिक काम कर सके. साथ ही पीएम मोदी ने यह भी आग्रह किया है कि हर मतदाता तक जाकर मोदी के तरफ से राम राम कहें. जो बुजुर्ग हैं उनका आशीर्वाद और युवाओं का सहयोग मांगे.
वहीं, भाजपा के इस नए चुनावी स्टंट पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि इस चुनाव के बाद पीएम मोदी और भाजपा राम-राम ही करेंगे. भाजपा के पास कुछ बचा नहीं है. क्योंकि पिछले 10 सालों में मोदी की एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई है. कभी कुछ कहते हैं, कभी कुछ कहते हैं. जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. लेकिन अब देश की जनता पीएम मोदी के व्यवहार और बातों को जान चुकी है. मोदी की बातों में दम नहीं है.
मसूरी में बीजेपी में शामिल हुए ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष और सदस्य: मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा समेत कई सदस्यों ने बीजेपी का दामन थामा. मसूरी के गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मसूरी विधायक व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और टिहरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह द्वारा रजत अग्रवाल और सदस्यों को माला पहनकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई गई. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी शुभकामनाएं दी.