चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने मंगलवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अल्पमत में है. हमने पहले भी राज्यपाल को लिखा था और अब भी लिखेंगे. सुनने में आ रहा है कि बीजेपी,जेजपी के दो विधायकों से इस्तीफा दिलवा देंगे. वहीं, हुड्डा ने कहा कि शांतिपूर्वक मतदान करने के लिए प्रदेशवासियों का धन्यवाद करता हूं. जनता के फैसले का स्वागत है. उन्होंने कहा कि 10 सालों से नफरत का शासन रहा है.
बीजेपी पर हुड्डा का निशाना: वहीं, हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार अल्पमत में है. नैतिकता के आधार पर बीजेपी को इस्तीफा देना चाहिए. बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग कर रही है इसलिए विधानसभा भंग होनी चाहिए. उन्होंने कहा हमने 13 लाख 60 हजार बीपीएल परिवारों को प्लाट देने थे. इन्होंने इस स्कीम को बंद कर दिया. हुड्डा ने कहा कि 3 केंद्रीय मंत्री हरियाणा से बने हैं इनकी परफॉर्मेंस देखेंगे. हुड्डा ने कहा कि 36 विरादरी की वोट कांग्रेस को मिली है.
'विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी कांग्रेस': हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में हम विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे. आम आदमी पार्टी के साथ हमारा गठबंधन नेशनल स्तर पर था. हरियाणा में किसी तरह के गठबंधन की बात नहीं की गई है. हमारे गठबंधन को 47 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले हैं. जो कि पूरे देश में ये सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में हमें 46 सीटों पर बढ़त मिली है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का वोटिंग परसेंटेज घटा है. बीजेपी पहले 57.7 वोट प्रतिशत पर थी. जबकि हमारा 28.1 था और इस बार 29 परसेंट बढ़ा है.
'पन्ना प्रमुखों के फाड़े पन्ने': वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि ये बार-बार पन्ना प्रमुख की बात कर रहे थे. जनता ने इनके पन्ने ही फाड़ दिए हैं. मौजूदा सीएम अपने गांव से हार गए हैं. लोकसभा रिजल्ट आते ही इनकी नींद भी उड़ गई थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक प्लाट नहीं दिया. जिस समय उन्हें कब्जा देना था, तब रोक दिया. 2 महीने बाद चुनाव होने हैं तो इन्होंने ड्रामा शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव में किया उसी तरह विधानसभा में करेंगे. अब कांग्रेस सभी जिलों में कार्यक्रम करेगी. हर जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन होंगे. 16 जून को सबसे पहला करनाल से शुरू करेंगे.