पलवल: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर लगातार जारी है. सियासी पार्टियों के उम्मीदवार नामांकन भर रहे हैं. पलवल होडल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी व अध्यक्ष उदयभान ने आज लघु सचिवालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा भी शामिल रहे. नामांकन के बाद अनाज मंडी में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
उदयभान का नामांकन भरवाने होडल पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा https://t.co/irR8h9MVmm
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) September 10, 2024
भूपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना: भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी जुमलेबाजी करती है. जिसने जनता से हमेशा झूठे वादे किये हैं. जबकि कांग्रेस ने अपने हर वादे को पूरा किया है. बीजेपी की सरकार में आज हरियाणा में बेरोजगारी और अपराध नंबर वन पर है. जबकि कांग्रेस शासनकाल में हरियाणा खुशहाली में नंबर वन पर था. बीजेपी ने युवाओं और किसानों के साथ धोखा किया है. पेपर लीक करके युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. सत्ता में आने से पहले बीजेपी कहती थी कि साल 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी कर देगी. जबकि आज किसानों के खेती के घाटे का सौदा बीजेपी कर रही है. प्रदेश में 36 बिरादरी इस बार कांग्रेस के साथ है. कांग्रेस आ रही है, बीजेपी जा रही है. सरकार बनते ही होडल में रिकॉर्ड तोड़ विकास होगा.
उदयभान का नामांकन भरवाने होडल पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा https://t.co/9emt4Vr97z
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) September 10, 2024
उदयभान ने किया जीत का दावा: वहीं, होडल से कांग्रेस प्रत्याशी उदय भान ने कहा कि होडल विधानसभा से हरियाणा की हॉट सीट बन चुकी है. क्योंकि वह प्रदेशाध्यक्ष हैं. ऐसे में बीजेपी उन्हें हराने के लिए अनेकों हथकंडे अपनाएगी. लेकिन इस बार बीजेपी का यह सपना अधूरा रहेगा. क्योंकि 36 बिरादरी कांग्रेस के साथ है. होडल विधानसभा में अधिकतम सरपंच, पंच व जिला पार्षदों का भी उन्हें एक तरफा समर्थन मिल चुका है. बीजेपी को इस बार होडल विधानसभा से हार का मुंह देखना पड़ेगा.
आज होडल से कांग्रेस प्रत्याशी और @INCHaryana अध्यक्ष चौ. @INCUdaiBhan जी का नामांकन दाखिल कराया और विशाल जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी उदयभान जी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) September 10, 2024
पूरे हरियाणा में कांग्रेस की जबरदस्त लहर है। भाजपा का सूपड़ा साफ होना तय है। pic.twitter.com/mPiaG3nOJ3