ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी उदयभान ने होडल विधानसभा से दर्ज किया नामांकन, हुड्डा ने किया जीत का दावा, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना - Udaybhan filed nomination

Udaybhan Filed Nomination: हरियाणा की पलवल में होडल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उदय भान ने नामांकन दाखिल कर दिया है. उनके साथ पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा भी शामिल रहे. इस दौरान दोनों नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी पर निशाना साधा. वहीं, कांग्रेस ने जीत का भी दावा किया है.

Udaybhan Filed Nomination
उदयभान ने होडल विधानसभा से दर्ज किया नामांकन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 10, 2024, 6:01 PM IST

पलवल: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर लगातार जारी है. सियासी पार्टियों के उम्मीदवार नामांकन भर रहे हैं. पलवल होडल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी व अध्यक्ष उदयभान ने आज लघु सचिवालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा भी शामिल रहे. नामांकन के बाद अनाज मंडी में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

भूपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना: भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी जुमलेबाजी करती है. जिसने जनता से हमेशा झूठे वादे किये हैं. जबकि कांग्रेस ने अपने हर वादे को पूरा किया है. बीजेपी की सरकार में आज हरियाणा में बेरोजगारी और अपराध नंबर वन पर है. जबकि कांग्रेस शासनकाल में हरियाणा खुशहाली में नंबर वन पर था. बीजेपी ने युवाओं और किसानों के साथ धोखा किया है. पेपर लीक करके युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. सत्ता में आने से पहले बीजेपी कहती थी कि साल 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी कर देगी. जबकि आज किसानों के खेती के घाटे का सौदा बीजेपी कर रही है. प्रदेश में 36 बिरादरी इस बार कांग्रेस के साथ है. कांग्रेस आ रही है, बीजेपी जा रही है. सरकार बनते ही होडल में रिकॉर्ड तोड़ विकास होगा.

उदयभान ने किया जीत का दावा: वहीं, होडल से कांग्रेस प्रत्याशी उदय भान ने कहा कि होडल विधानसभा से हरियाणा की हॉट सीट बन चुकी है. क्योंकि वह प्रदेशाध्यक्ष हैं. ऐसे में बीजेपी उन्हें हराने के लिए अनेकों हथकंडे अपनाएगी. लेकिन इस बार बीजेपी का यह सपना अधूरा रहेगा. क्योंकि 36 बिरादरी कांग्रेस के साथ है. होडल विधानसभा में अधिकतम सरपंच, पंच व जिला पार्षदों का भी उन्हें एक तरफा समर्थन मिल चुका है. बीजेपी को इस बार होडल विधानसभा से हार का मुंह देखना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: दिग्विजय चौटाला का चाचा पर तंज, बोले- अभय चौटाला की गहरी साजिश, आदित्य चौटाला को केंडिडेट भी बनाएंगे और चुनाव भी हराएंगे - Digvijay Chautala on Abhay Chautala

ये भी पढ़ें: बहन श्रुति चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर जानें क्या बोले कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी, चाची किरण चौधरी पर भी प्रतिक्रिया - Haryana Election 2024

पलवल: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर लगातार जारी है. सियासी पार्टियों के उम्मीदवार नामांकन भर रहे हैं. पलवल होडल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी व अध्यक्ष उदयभान ने आज लघु सचिवालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा भी शामिल रहे. नामांकन के बाद अनाज मंडी में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

भूपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना: भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी जुमलेबाजी करती है. जिसने जनता से हमेशा झूठे वादे किये हैं. जबकि कांग्रेस ने अपने हर वादे को पूरा किया है. बीजेपी की सरकार में आज हरियाणा में बेरोजगारी और अपराध नंबर वन पर है. जबकि कांग्रेस शासनकाल में हरियाणा खुशहाली में नंबर वन पर था. बीजेपी ने युवाओं और किसानों के साथ धोखा किया है. पेपर लीक करके युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. सत्ता में आने से पहले बीजेपी कहती थी कि साल 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी कर देगी. जबकि आज किसानों के खेती के घाटे का सौदा बीजेपी कर रही है. प्रदेश में 36 बिरादरी इस बार कांग्रेस के साथ है. कांग्रेस आ रही है, बीजेपी जा रही है. सरकार बनते ही होडल में रिकॉर्ड तोड़ विकास होगा.

उदयभान ने किया जीत का दावा: वहीं, होडल से कांग्रेस प्रत्याशी उदय भान ने कहा कि होडल विधानसभा से हरियाणा की हॉट सीट बन चुकी है. क्योंकि वह प्रदेशाध्यक्ष हैं. ऐसे में बीजेपी उन्हें हराने के लिए अनेकों हथकंडे अपनाएगी. लेकिन इस बार बीजेपी का यह सपना अधूरा रहेगा. क्योंकि 36 बिरादरी कांग्रेस के साथ है. होडल विधानसभा में अधिकतम सरपंच, पंच व जिला पार्षदों का भी उन्हें एक तरफा समर्थन मिल चुका है. बीजेपी को इस बार होडल विधानसभा से हार का मुंह देखना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: दिग्विजय चौटाला का चाचा पर तंज, बोले- अभय चौटाला की गहरी साजिश, आदित्य चौटाला को केंडिडेट भी बनाएंगे और चुनाव भी हराएंगे - Digvijay Chautala on Abhay Chautala

ये भी पढ़ें: बहन श्रुति चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर जानें क्या बोले कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी, चाची किरण चौधरी पर भी प्रतिक्रिया - Haryana Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.