कटिहार: बिहार के कटिहार संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन शुरू हो गया. यहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. बुधवार यानी 3 अप्रैल को कटिहार लोकसभा सीट से महागठबंधन के लिए कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर ने पर्चा दाखिल किया. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कटिहार की जनता, नौजवानों और यहां की महिलाओं पर. उन्होंने हमेशा अपना आशीर्वाद दिया है. पिछले जितने भी चुनाव हम लड़े हैं. उसमें हमेशा उनका सहयोग रहा है. आगे भी तमाम यहां के मतदाताओं का पूरा समर्थन मिलेगा.
दो गठबंधन और दो विचारधारा की लड़ाई: कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में इस बार दो गठबंधन और दो विचारधारा की लड़ाई है. कटिहार के मतदाताओं का हमेशा आशीर्वाद मिलता रहा है और इस बार भी मिलेगा. एक बार फिर यहां के प्रतिनिधि के रूप में रूप में लोकसभा जाऊंगा.
"इस बार दो गठबंधन के बीच की लड़ाई है. कोई छिपी हुई बात नहीं है. दो गठबंधन या दोनों विचारधारा जनता के सामने अपने बातें रखेगी. देश में गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई बड़े मुद्दे हैं. मुझे विश्वास है कि देश की जनता और कटिहार की जनता का हमें उनका समर्थन जरूर मिलेगा." - तारिक अनवर, कांग्रेस उम्मीदवार
उद्योग लगने से रुकेगा पलायन: कामों के प्राथमिकता के मुद्दे पर तारिक अनवर ने कहा कि बहुत स्पष्ट हैं कि कटिहार पिछड़ा इलाका है. वैसे तो पूरा बिहार ही पिछड़ा हुआ है. विकास ठप्प पड़ा हुआ है. उस हालात में हम कटिहार को कैसे आगे ले जा पायें यही हमारी कोशिश होगी. सबसे जरूरी हैं कि यहां पर कुछ उद्योग लगे ताकि पलायन का सिलसिला थम सकें. कोई ऐसी व्यवस्था बन जाए ताकि हमारे नौजवान यहां से बाहर नहीं जा सके.
ये भी पढ़ें