नूंह: हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने नूंह के पुन्हाना में चुनाव प्रचार किया. जनसंपर्क अभियान के तहत राज बब्बर ने नूंह के दर्जनभर गांवों का दौरा कर लोगों से वोट की अपील की. राज बब्बर का कार्यक्रम शिकरावा गांव से शुरू हुआ और पिनगवां कस्बे में इसका समापन हुआ. इस दौरान गुरुग्राम लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने कहा कि भीषण गर्मी पड़ रही है.
इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का किया दावा: कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने कहा कि पारा 43 डिग्री को पार कर रहा है. ये चुनावी गर्मी गुरुग्राम से लेकर रेवाड़ी और मेवात तक है. चुनाव की ये गर्मी बदलाव चाहती है. क्या राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी है. पार्टी का हर कार्यकर्ता जी-जान से चुनाव प्रचार में जुटा है. जिसका फल 4 जून को मिलेगा.
राज बब्बर ने बीजेपी पर साधा निशाना: उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद नूंह में जितनी भी रुकी हुई योजनाएं हैं. जो बड़ी-बड़ी योजनाएं हैं. वो 3 महीने के अंदर शुरू करवा दूंगा. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार की जहां तक बात है, पूरे हिंदुस्तान में बदलाव की बयार है, यकीन मानिए कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है, क्योंकि जनता बीजेपी की नियत और नीतियों से परेशान हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- "मैं कोई लुगाई नहीं या किसी की बहू नहीं कि कोई मुझे मनाए" - Lok sabha Election 2024