ETV Bharat / state

जानें कौन हैं कांग्रेस उम्मीदवार मेवा सिंह, हरियाणा के सीएम नायब सैनी को देंगे टक्कर! बोले- बीजेपी का नहीं कोई जनाधार - Congress Candidate Meva Singh

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 7, 2024, 12:32 PM IST

Congress Candidate Meva Singh: कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने मौजूदा विधायक मेवा सिंह पर विश्वास जताया है. मेवा सिंह बीजेपी उम्मीदवार और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ इस सीट से चुनाव लड़ेंगे.

Congress Candidate Meva Singh
Congress Candidate Meva Singh (Etv Bharat)
जानें कौन हैं कांग्रेस उम्मीदवार मेवा सिंह, हरियाणा के सीएम नायब सैनी को देंगे टक्कर (Etv Bharat)

कुरुक्षेत्र: कांग्रेस ने 31 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा विधानसभा सीट से पार्टी ने मौजूदा विधायक मेवा सिंह (Congress Candidate Meva Singh) पर विश्वास जताया है. मेवा सिंह बीजेपी उम्मीदवार और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ इस सीट से चुनाव लड़ेंगे. ईटीवी से बातचीत में मेवा सिंह ने बताया कि वो किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.

कांग्रेस उम्मीदवार मेवा सिंह: कांग्रेस उम्मीदवार मेवा सिंह ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद करता हूं. जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और मुझे एक बार फिर से लाडवा विधानसभा (Ladwa Assembly Seat) की जनता के बीच में सेवा करने का मौका दिया. उन्होंने कहा कि मैं पिछले कई सालों से लाडवा की जनता के बीच में रहकर उनके दुख सुख में काम कर रहा हूं.

सीएम सैनी से मेवा सिंह का मुकाबला: लाडवा विधानसभा सीट से मेवा सिंह का मुकाबला हरियाणा के सीएम नायब सैनी से होगा. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जब यहां से सांसद थे. तब भी वो कभी लाडवा विधानसभा में नहीं आए. जिसके चलते उनका यहां पर कोई जनाधार नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा किसान, सरपंच और अन्य वर्गों पर लाठियां बरसाने का काम किया गया है.

'लाडवा विधानसभा की जनता बीजेपी से नाराज': मेवा सिंह ने कहा कि यहां की जनता बीजेपी से नाराज चल रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री एक सुरक्षित सीट की तलाश में लाडवा आए थे, लेकिन यहां की जनता ने उनको पहले ही नकारा हुआ है. जिसके चलते आने वाले समय में हम यहां से चुनाव जीत कर हरियाणा में पूर्ण बहुमत सरकार बनाने जा रहे हैं.

इन मुद्दों को बताया प्रमुख: मेवा सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का लाडवा में कई बार पहले विरोध भी देखने को मिला है. 10 साल उनकी सरकार रही, लेकिन इन्होंने ना ही पिपली और बाबैन बस स्टैंड को बनवाया और ना ही कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी वाला फोर लाइन रोड बनवाया. इन्होंने हल्के में कोई भी काम नहीं किया. हालांकि नायब सैनी यहां से सांसद भी रहे, लेकिन उसके बावजूद भी यहां काम नहीं हो पाए हैं. मेवा सिंह ने कहा कि इन्हीं मुद्दों को लेकर मैं जनता के बीच जाऊंगा. उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार आएगी.

कौन हैं मेवा सिंह: मेवा सिंह ने 2019 में लाडवा विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा और वो विधायक चुने गए. इससे पहले वो खेती करते थे. इसके अलावा वो कमीशन एजेंट काम करते थे. मेवा सिंह समाज सेवा में काफी अग्रणी रहे हैं. कांग्रेस पार्टी से पहले वो इंडियन नेशनल लोकदल में थे. इनेलो में होते हुए वो जिला परिषद के अध्यक्ष भी रहे हैं. विधायक होने के नाते लाडवा विधानसभा में वो काफी लोकप्रिय हैं. 2019 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की लहर होने के बावजूद उन्होंने पूर्व भाजपा विधायक डॉक्टर पवन सैनी को कड़ी टक्कर देते हुए हराया था.

ये भी पढ़ें- जानें कौन हैं बीजेपी उम्मीदवार मंजू हुड्डा, जो भूपेंद्र हुड्डा के गढ़ में ठोक रही हैं ताल - Manju Hooda BJP Candidate

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कांग्रेस ने 32 सीटों पर उम्मीदवार किये घोषित, जुलाना से चुनाव लड़ेंगी रेसलर विनेश फोगाट - HARYANA CONGRESS CANDIDATES LIST

जानें कौन हैं कांग्रेस उम्मीदवार मेवा सिंह, हरियाणा के सीएम नायब सैनी को देंगे टक्कर (Etv Bharat)

कुरुक्षेत्र: कांग्रेस ने 31 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा विधानसभा सीट से पार्टी ने मौजूदा विधायक मेवा सिंह (Congress Candidate Meva Singh) पर विश्वास जताया है. मेवा सिंह बीजेपी उम्मीदवार और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ इस सीट से चुनाव लड़ेंगे. ईटीवी से बातचीत में मेवा सिंह ने बताया कि वो किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.

कांग्रेस उम्मीदवार मेवा सिंह: कांग्रेस उम्मीदवार मेवा सिंह ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद करता हूं. जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और मुझे एक बार फिर से लाडवा विधानसभा (Ladwa Assembly Seat) की जनता के बीच में सेवा करने का मौका दिया. उन्होंने कहा कि मैं पिछले कई सालों से लाडवा की जनता के बीच में रहकर उनके दुख सुख में काम कर रहा हूं.

सीएम सैनी से मेवा सिंह का मुकाबला: लाडवा विधानसभा सीट से मेवा सिंह का मुकाबला हरियाणा के सीएम नायब सैनी से होगा. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जब यहां से सांसद थे. तब भी वो कभी लाडवा विधानसभा में नहीं आए. जिसके चलते उनका यहां पर कोई जनाधार नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा किसान, सरपंच और अन्य वर्गों पर लाठियां बरसाने का काम किया गया है.

'लाडवा विधानसभा की जनता बीजेपी से नाराज': मेवा सिंह ने कहा कि यहां की जनता बीजेपी से नाराज चल रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री एक सुरक्षित सीट की तलाश में लाडवा आए थे, लेकिन यहां की जनता ने उनको पहले ही नकारा हुआ है. जिसके चलते आने वाले समय में हम यहां से चुनाव जीत कर हरियाणा में पूर्ण बहुमत सरकार बनाने जा रहे हैं.

इन मुद्दों को बताया प्रमुख: मेवा सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का लाडवा में कई बार पहले विरोध भी देखने को मिला है. 10 साल उनकी सरकार रही, लेकिन इन्होंने ना ही पिपली और बाबैन बस स्टैंड को बनवाया और ना ही कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी वाला फोर लाइन रोड बनवाया. इन्होंने हल्के में कोई भी काम नहीं किया. हालांकि नायब सैनी यहां से सांसद भी रहे, लेकिन उसके बावजूद भी यहां काम नहीं हो पाए हैं. मेवा सिंह ने कहा कि इन्हीं मुद्दों को लेकर मैं जनता के बीच जाऊंगा. उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार आएगी.

कौन हैं मेवा सिंह: मेवा सिंह ने 2019 में लाडवा विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा और वो विधायक चुने गए. इससे पहले वो खेती करते थे. इसके अलावा वो कमीशन एजेंट काम करते थे. मेवा सिंह समाज सेवा में काफी अग्रणी रहे हैं. कांग्रेस पार्टी से पहले वो इंडियन नेशनल लोकदल में थे. इनेलो में होते हुए वो जिला परिषद के अध्यक्ष भी रहे हैं. विधायक होने के नाते लाडवा विधानसभा में वो काफी लोकप्रिय हैं. 2019 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की लहर होने के बावजूद उन्होंने पूर्व भाजपा विधायक डॉक्टर पवन सैनी को कड़ी टक्कर देते हुए हराया था.

ये भी पढ़ें- जानें कौन हैं बीजेपी उम्मीदवार मंजू हुड्डा, जो भूपेंद्र हुड्डा के गढ़ में ठोक रही हैं ताल - Manju Hooda BJP Candidate

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कांग्रेस ने 32 सीटों पर उम्मीदवार किये घोषित, जुलाना से चुनाव लड़ेंगी रेसलर विनेश फोगाट - HARYANA CONGRESS CANDIDATES LIST

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.