नूंह: कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान इंजीनियर ने बुधवार को मीडिया से वार्ता के दौरान हाल ही में नूंह हिंसा पर दिए गए अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि मेरा बयान किसी व्यक्ति विशेष या जाति विशेष को लेकर नहीं था, राजनीतिक फायदा उठाने के लिए कुछ लोग मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मैंने अपने बयान में जिन जालिमों के मेवात छोड़कर जाने की बात कही थी, वो इसलिए थी कि कुछ मुस्लिम समाज के लोगों ने ही नूंह हिंसा में नाजायज लोगों के नाम लिखवाए थे. कुछ लोग तो उनमें ऐसे भी थे, जो उस समय सऊदी अरब में उमराह करने के लिए गए हुए थे. जिन लोगों ने 10 साल तक भारतीय जनता पार्टी में मलाई मारी है, वे लोग आज दूसरी पार्टी में आ गए हैं. जब हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार थी तो सारे बदमाश हरियाणा छोड़कर चले गए थे. मैंने भी इसीलिए कहा कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी तो पूरे हरियाणा से बदमाश किस्म के व्यक्ति प्रदेश को छोड़कर चले जाएंगे.
पत्रकार पर भी भड़के मामन खान : वहीं, पत्रकार ने इनेलो प्रत्याशी के मामन पर दिए गए बयान का जिक्र किया तो विधायक मामन खान पत्रकार पर भड़कते नजर आए. उन्होंने कहा कि उसने कहा था कि उंगली काट दूंगा, ये बात क्यों नहीं पूछते. आधा-अधूरा प्रश्न क्यों करते हो. क्यों नहीं पूछते पूरा प्रश्न.
इसे भी पढ़ें : मामन खान को हरियाणा CM की सीधी चेतावनी, नूंह हिंसा का बताया प्लानर, बोले - कानून छोड़ेगा नहीं - Nayab Singh saini on Maman Khan
वहीं, दूसरी ओर इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के प्रत्याशी हबीब हवननगर ने भी पत्रकारवार्ता आयोजित कर कांग्रेस प्रत्याशी मामन खान पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि लोग मौजूदा विधायक मामन खान और पूर्व विधायक नसीम अहमद से परेशान है. मामन खान इंजीनियर घमंडीलाल है. इस व्यक्ति ने मेवात का भाईचारा खत्म कर दिया. लोगों को देख लेने की धमकियां दे रहा है और धमकाकर वोट लेना चाहता है. कुछ लोगों को मेवात छोड़ने की धमकी दे रहा है. किसी को डरने की जरूरत नहीं है. मैं सबके साथ खड़ा हूं. चाहे रात को 2 बजे भी जरूरत पड़ेगी तो मैं हाजिर हूं. मेवात का भाईचारा खराब नहीं होने देंगे.