ETV Bharat / state

कन्हैया कुमार ने केजरीवाल से की मुलाकात, भेंट की 'भगत सिंह की जेल डायरी' किताब - Kanhaiya Kumar Meet Arvind Kejriwal - KANHAIYA KUMAR MEET ARVIND KEJRIWAL

कांग्रेस पार्टी के नेता और नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुलाकात वाली तस्वीर को 'एक्स' पर शेयर करते हुए पीएम मोदी पर मोदी पर निशाना है.

कन्हैया कुमार ने अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात
कन्हैया कुमार ने अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात (कन्हैया कुमार एक्स हैंडल)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 12, 2024, 11:04 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के नेता और नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल को 'भगत सिंह की जेल डायरी' नाम की एक किताब भेंट की. साथ ही मुलाकात वाली तस्वीर को अपने एक्स हैंडल के जरिए पोस्ट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

कन्हैया कुमार ने पोस्ट में लिखा कि 'दम है कितना दमन में तेरे, देख लिया है देख लेंगे.' दिल्ली के मुख्यमंत्री और INDIA समूह के सहयोगी केजरीवाल जी से मुलाकात कर उन्हें उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा की चुनावी गतिविधियों से अवगत करवाया और गठबंधन की आगामी रणनीति पर चर्चा की.

वहीं, उनहोंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली की जनता जेल का बदला वोट से लेने को बेताब है. हम सब एकसाथ मिलकर तानाशाही को उखाड़ फेंक, एक न्याय वाली सरकार देश में स्थापित करने जा रहे है. जेल से बाहर आने के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार की सीएम केजरीवाल से यह पहली मुलाकात थी. इससे पहले उन्होंने अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें : 'जेल से बेल' पर छूटे केजरीवाल की बढ़ी डिमांड!, कांग्रेसी चाह रहे अपनी सीटों पर रोड शो

बता दें कि नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट पर 'इंडिया गठबंधन' के तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है. 7 लोकसभा सीटों में से चार सीटों पर आम आदमी पार्टी और तीन सीटों पर कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है. दोनों पार्टियों ने संयुक्त रूप से सभी सात सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवार उतारे हैं. दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर छठे चरण के तहत 25 मई को वोटिंग होगी, जिसके नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें : यूपी, झारखंड, महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के नेता और नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल को 'भगत सिंह की जेल डायरी' नाम की एक किताब भेंट की. साथ ही मुलाकात वाली तस्वीर को अपने एक्स हैंडल के जरिए पोस्ट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

कन्हैया कुमार ने पोस्ट में लिखा कि 'दम है कितना दमन में तेरे, देख लिया है देख लेंगे.' दिल्ली के मुख्यमंत्री और INDIA समूह के सहयोगी केजरीवाल जी से मुलाकात कर उन्हें उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा की चुनावी गतिविधियों से अवगत करवाया और गठबंधन की आगामी रणनीति पर चर्चा की.

वहीं, उनहोंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली की जनता जेल का बदला वोट से लेने को बेताब है. हम सब एकसाथ मिलकर तानाशाही को उखाड़ फेंक, एक न्याय वाली सरकार देश में स्थापित करने जा रहे है. जेल से बाहर आने के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार की सीएम केजरीवाल से यह पहली मुलाकात थी. इससे पहले उन्होंने अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें : 'जेल से बेल' पर छूटे केजरीवाल की बढ़ी डिमांड!, कांग्रेसी चाह रहे अपनी सीटों पर रोड शो

बता दें कि नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट पर 'इंडिया गठबंधन' के तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है. 7 लोकसभा सीटों में से चार सीटों पर आम आदमी पार्टी और तीन सीटों पर कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है. दोनों पार्टियों ने संयुक्त रूप से सभी सात सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवार उतारे हैं. दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर छठे चरण के तहत 25 मई को वोटिंग होगी, जिसके नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें : यूपी, झारखंड, महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे अरविंद केजरीवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.