चमोली: गढ़वाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने सोमवार को चमोली के नारायणबगड़ और थराली में जनसंपर्क कर किया. लोकसभा प्रत्याशी गोदियाल के थराली पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोदियाल का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया. कांग्रेस प्रत्याशी गोदियाल ने बाजार क्षेत्र में जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगा. वहीं, राजेंद्र भंडारी के भाजपा में जाने पर उन्होंने कटाक्ष भी किया.
-
थराली के मुख्य बाजार में जन सम्पर्क अभियान। जनता का हर स्तर पर समर्थन मिल रहा है। जनता इस बार बाहरी लोगों को हराने का मन बना चुकी है।#GarhwalKaBeta #GaneshGodiyal#Vote4Ganesh #Uttarakhand pic.twitter.com/spWpgO78IN
— Ganesh Godiyal (@UKGaneshGodiyal) March 18, 2024
गणेश गोदियाल ने सोमवार को थराली में जनसंपर्क कर कांग्रेस के समर्थन में वोटों की अपील की. इस दौरान 21 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इसके बाद उन्होंने देवाल बाजार में जनसभा को संबोधित किया. गोदियाल ने कहा कि भाजपा सरकार अंकिता हत्याकांड में दोषियों को बचाने का काम कर रही है. भाजपा के राज में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. सरकार दोषियों को सजा दिलाने के बजाय दोषियों को बचा रही है.
वहीं, कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी समेत दिग्गज नेताओं के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सिर्फ स्वार्थ के कारण ही कांग्रेस नेता भाजपा में गए हैं. लेकिन पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता आज भी पार्टी के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के झूठे वादों से त्रस्त है. कांग्रेस महगांई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जनता के बीच जा रही है.
वहीं, गणेश जोशी ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि जिस तरह पहाड़ की जनता ने सत्ता के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हेमवती नंदन बहुगुणा को जिताकर सत्ता को आइना दिखाया था. उसी तरह जनता इस बार भी अंकिता हत्याकांड, महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ वोट देकर कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाएगी.
ये भी पढ़ें कांग्रेस को झटका देने वाले राजेंद्र भंडारी ने बताई अपनी मजबूरी, बताया विधायकी खोकर BJP में क्या पाया?