बोकारो: धनबाद लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह और बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं और लोगों से मिलकर कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रहे हैं. बोकारो के लोहांचल में बोकारो के प्रबुद्ध लोगों के साथ धनबाद लोकसभा की प्रत्याशी और उनके पति ने बैठक कर लोगों से वोट देने की अपील की. इस दौरान बेरमो विधायक ने धनबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आतंक के खिलाफ जनता से वोट देने की अपील की.
कांग्रेस में परिवारवाद नहीं, सेवावाद हैः कुमाय जयमंगल सिंह
वहीं बैठक के बाद बेरमो विधायक ने मीडिया से भी बातचीत की. इस दौरान कांग्रेस पर लगातार परिवारवाद का आरोप पर कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि परिवारवाद सिर्फ कांग्रेस में ही नहीं, बीजेपी में भी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में परिवारवाद नहीं, सेवावाद है, क्योंकि हमारे संस्कार ऐसे हैं. लोगों को सेवा करना ही हमारा धर्म है. उन्होंने कहा कि राजनीति करने वाले के घर वाले राजनीति नहीं करेंगे तो और क्या करेंगे. यह लोगों को समझना होगा और हम स्वच्छ राजनीति करने के लिए धनबाद में आए हैं.
धनबाद की कांग्रेस प्रत्याशी का पार्टी के अंदर हो रहा विरोध
बताते चलें कि अनुपमा सिंह को कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद से कांग्रेस के अंदर पर लगातार विरोध के स्वर उठ रहे हैं. बोकारो और धनबाद में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है. यहां तक की कई नेताओं ने टिकट बेचने तक आरोप लगाया है. गौरतलब हो कि धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह की पुत्रवधू और बेरमो के विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप की धर्मपत्नी हैं.
ये भी पढ़ें-