ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी रामचन्द्र चौधरी शुक्रवार को दाखिल करेंगे नामांकन, गहलोत, डोटासरा और रंधावा आएंगे अजमेर - Ajmer congress candidate - AJMER CONGRESS CANDIDATE

अजमेर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामचन्द्र चौधरी शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले एक जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा जिसे रंधावा, गहलोत और डोटासरा समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 28, 2024, 7:43 PM IST

अजमेर. अजमेर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नामांकन प्रक्रिया जारी है. गुरूवार को नामांकन के 11 फॉर्म लिए गए, लेकिन एक भी फॉर्म दाखिल नहीं हुआ. शुक्रवार 29 मार्च को कांग्रेस प्रत्याशी रामचन्द्र चौधरी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके लिए जिला मुख्यालय पर कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिला मुख्यालय के मुख्य द्वार के दोनों ओर 100 मीटर तक सड़क पर बेरिकेड्स लगा दिए गए हैं. वहीं, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.

अजमेर में नामांकन प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू हो गई है. नामांकन के दूसरे दिन 16 फॉर्म लिए गए हैं, लेकिन नामांकन दाखिल करने के लिए कोई नहीं आया. नामांकन फॉर्म 2 कांग्रेस, बीजेपी से 4, निर्दलीय 6, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया (एपीआई) से 1, अखिल भारतीय आमजन पार्टी से 1 और नेशनल फ्यूचर पार्टी के प्रतिनिधि ने एक फॉर्म लिया है. कांग्रेस प्रत्याशी रामचन्द्र चौधरी नामांकन दाखिल करेंगे. लिहाजा समर्थकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस और यातायात पुलिस ने एक दिन पहले से तैयारी करना शुरू कर दिया है. जिला मुख्यालय के मुख्य द्वार के बाहर बेरिकेड्स लगाए गए हैं. सड़क के दोनों और 100 मीटर की दूरी पर ही प्रत्याशी के समर्थकों को रोक दिया जाएगा. प्रत्याशी के साथ नियमानुसार कुछ लोगों को ही निर्वाचन कार्यालय में आने की अनुमति मिलेगी. बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी 2 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. बता दें कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 मार्च तक है.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान की 10 हॉट सीटें, जहां दांव पर लगी दिग्गजों की साख - Lok Sabha Elections 2024

गहलोत, रंधावा और डोटासरा आएंगे अजमेर : अजमेर शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि अजमेर दक्षिण क्षेत्र में सभा का आयोजन होगा. अजमेर लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभा क्षेत्र से लोग नामांकन सभा में शामिल होंगे. जैन ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत अजमेर लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सभा को संबोधित करेंगे. इनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ रघु शर्मा, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर, पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक राकेश पारीक, पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड, पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर, विधायक विकास चौधरी समेत कई नेता मौजूद रहेंगे.

यह रहेगी नामांकन प्रक्रिया : निर्वाचन अधिकारी डॉ भारती दीक्षित ने बताया कि द्वितीय चरण में 13 लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होगा. इसमें अजमेर भी शामिल है. इसके लिए 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. वहीं, 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. मतगणना 4 जून को होगी. उन्होंने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अंतर्गत राजस्थान लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल करते समय सामान्य अभ्यर्थी को 25 हजार रुपए और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर 12 हजार 500 रुपए जमानत राशि जमा करनी होगी. नामांकन भरने पहुंचे प्रत्याशी के साथ चार व्यक्ति समेत कुल 5 व्यक्ति ही रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे. नामांकन भरने पहुंचे व्यक्ति के काफिले में केवल तीन वाहनों को ही आरओ कार्यालय के 100 मीटर के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. नामांकन भरने की प्रक्रिया 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी. दोपहर 3 बजे के उपरांत कक्ष में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने या दस्तावेज लाने की अनुमति नहीं होगी.

इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का मास्टर प्लान, स्थापना दिवस पर हर घर तक पहुंचेगी बीजेपी - Lok Sabha Elections 2024

प्रत्याशियों को यह दस्तावेज लाने होंगे साथ : निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशियों को नामांकन के समय सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे जमानत राशि का प्रमाण, प्रारूप ए और बी, शपथ पत्र आदि के साथ आना होगा. यदि प्रत्याशी निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नहीं है, जहां से वह चुनाव लड़ रहा है, तो अभ्यर्थी को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की प्रति या निर्वाचक नामावली से संबंधित भाग की प्रमाणित प्रति दाखिल करनी होगी. एक अभ्यर्थी एक ही निर्वाचन क्षेत्र के लिए 4 नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है और अधिकतम दो निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ सकता है.

यह रहेगी नामांकन प्रक्रिया : जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भारती दीक्षित ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र (नामांकन फॉर्म) निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है. कलेक्ट्रेट सभागार में हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई है. प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधि नामांकन भरने के संबंध में यहां से सहायता प्राप्त कर सकते हैं. पूर्ण रूप से भरे हुए नामांकन पत्रों की जांच होने के बाद प्रत्याशी से कमी पूर्ति करवाई जाएगी. पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन अभ्यर्थी से जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में प्राप्त किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र के साथ मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अभ्यर्थी भाग 1 में एक प्रस्तावक एवं अन्य प्रत्याशी भाग 2 में 10 प्रस्तावक में प्रस्तुत करेंगे. प्रत्याशी किसी भी लोकसभा क्षेत्र का मतदाता हो सकता है. प्रस्तावक का अजमेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता होना अनिवार्य है. प्रत्याशी, प्रस्तावक और प्रस्तावकों को फॉर्म में सही जगह पर हस्ताक्षर करने होंगे. प्रत्याशी एवं प्रस्तावकों की निर्वाचक नामावली की भाग संख्या और क्रम संख्या सही अंकित की जानी चाहिए.

इसे भी पढ़ें-देश का नेतृत्व पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों में, जिनका लोहा पूरा विश्व मानता है- भूपेंद्र यादव - Lok Sabha Elections 2024

कॉलम खाली नहीं छोड़े : उन्होंने बताया कि 50 रुपए के नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पत्र पर आधारित प्रारूप शपथ पत्र पर निर्धारित प्रारूप शपथ पत्र में दाखिल किया जाना है. साथ ही सभी स्तम्भों को भरा जाना है. कोई कॉलम खाली नहीं छोड़ना है. शपथ पत्र, शपथ आयुक्त या प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट अथवा नोटरी पब्लिक से प्रमाणित होनी चाहिए. प्रत्येक पृष्ठ पर प्रत्याशी के हस्ताक्षर आवश्यक हैं. सांख्यिकी सूचना प्रपत्र साफ और अंग्रेजी के कैपिटल अक्षरों में भरा जाएगा. शपथ और प्रति ज्ञान प्रारूप शपथ नाम निर्देशन (नामांकन फॉर्म) देने पर ही ले ली जाएगी. बाहरी प्रत्याशी को निर्वाचक नामावली की प्रमाणित प्रति देना आवश्यक है. प्रत्याशी एससी-एसटी वर्ग से है और जमानत राशि में छूट पाता है, तो सक्षम अधिकारी से जारी जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति आवश्यक देनी होगी.

प्रशासन और पुलिस ने की तैयारी : प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भारी समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए जिला मुख्यालय आएंगे. ऐसे में पुलिस ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. समर्थकों को कहां रोकना है. प्रत्याशियों के साथ वह कहां तक जाएंगे. यह सब रणनीति तैयार कर ली है. भीड़ नियंत्रण के लिए भी जिला मुख्यालय पर भारी जाप्ता तैनात रहेगा.

अजमेर. अजमेर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नामांकन प्रक्रिया जारी है. गुरूवार को नामांकन के 11 फॉर्म लिए गए, लेकिन एक भी फॉर्म दाखिल नहीं हुआ. शुक्रवार 29 मार्च को कांग्रेस प्रत्याशी रामचन्द्र चौधरी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके लिए जिला मुख्यालय पर कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिला मुख्यालय के मुख्य द्वार के दोनों ओर 100 मीटर तक सड़क पर बेरिकेड्स लगा दिए गए हैं. वहीं, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.

अजमेर में नामांकन प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू हो गई है. नामांकन के दूसरे दिन 16 फॉर्म लिए गए हैं, लेकिन नामांकन दाखिल करने के लिए कोई नहीं आया. नामांकन फॉर्म 2 कांग्रेस, बीजेपी से 4, निर्दलीय 6, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया (एपीआई) से 1, अखिल भारतीय आमजन पार्टी से 1 और नेशनल फ्यूचर पार्टी के प्रतिनिधि ने एक फॉर्म लिया है. कांग्रेस प्रत्याशी रामचन्द्र चौधरी नामांकन दाखिल करेंगे. लिहाजा समर्थकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस और यातायात पुलिस ने एक दिन पहले से तैयारी करना शुरू कर दिया है. जिला मुख्यालय के मुख्य द्वार के बाहर बेरिकेड्स लगाए गए हैं. सड़क के दोनों और 100 मीटर की दूरी पर ही प्रत्याशी के समर्थकों को रोक दिया जाएगा. प्रत्याशी के साथ नियमानुसार कुछ लोगों को ही निर्वाचन कार्यालय में आने की अनुमति मिलेगी. बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी 2 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. बता दें कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 मार्च तक है.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान की 10 हॉट सीटें, जहां दांव पर लगी दिग्गजों की साख - Lok Sabha Elections 2024

गहलोत, रंधावा और डोटासरा आएंगे अजमेर : अजमेर शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि अजमेर दक्षिण क्षेत्र में सभा का आयोजन होगा. अजमेर लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभा क्षेत्र से लोग नामांकन सभा में शामिल होंगे. जैन ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत अजमेर लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सभा को संबोधित करेंगे. इनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ रघु शर्मा, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर, पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक राकेश पारीक, पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड, पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर, विधायक विकास चौधरी समेत कई नेता मौजूद रहेंगे.

यह रहेगी नामांकन प्रक्रिया : निर्वाचन अधिकारी डॉ भारती दीक्षित ने बताया कि द्वितीय चरण में 13 लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होगा. इसमें अजमेर भी शामिल है. इसके लिए 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. वहीं, 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. मतगणना 4 जून को होगी. उन्होंने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अंतर्गत राजस्थान लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल करते समय सामान्य अभ्यर्थी को 25 हजार रुपए और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर 12 हजार 500 रुपए जमानत राशि जमा करनी होगी. नामांकन भरने पहुंचे प्रत्याशी के साथ चार व्यक्ति समेत कुल 5 व्यक्ति ही रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे. नामांकन भरने पहुंचे व्यक्ति के काफिले में केवल तीन वाहनों को ही आरओ कार्यालय के 100 मीटर के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. नामांकन भरने की प्रक्रिया 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी. दोपहर 3 बजे के उपरांत कक्ष में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने या दस्तावेज लाने की अनुमति नहीं होगी.

इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का मास्टर प्लान, स्थापना दिवस पर हर घर तक पहुंचेगी बीजेपी - Lok Sabha Elections 2024

प्रत्याशियों को यह दस्तावेज लाने होंगे साथ : निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशियों को नामांकन के समय सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे जमानत राशि का प्रमाण, प्रारूप ए और बी, शपथ पत्र आदि के साथ आना होगा. यदि प्रत्याशी निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नहीं है, जहां से वह चुनाव लड़ रहा है, तो अभ्यर्थी को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की प्रति या निर्वाचक नामावली से संबंधित भाग की प्रमाणित प्रति दाखिल करनी होगी. एक अभ्यर्थी एक ही निर्वाचन क्षेत्र के लिए 4 नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है और अधिकतम दो निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ सकता है.

यह रहेगी नामांकन प्रक्रिया : जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भारती दीक्षित ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र (नामांकन फॉर्म) निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है. कलेक्ट्रेट सभागार में हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई है. प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधि नामांकन भरने के संबंध में यहां से सहायता प्राप्त कर सकते हैं. पूर्ण रूप से भरे हुए नामांकन पत्रों की जांच होने के बाद प्रत्याशी से कमी पूर्ति करवाई जाएगी. पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन अभ्यर्थी से जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में प्राप्त किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र के साथ मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अभ्यर्थी भाग 1 में एक प्रस्तावक एवं अन्य प्रत्याशी भाग 2 में 10 प्रस्तावक में प्रस्तुत करेंगे. प्रत्याशी किसी भी लोकसभा क्षेत्र का मतदाता हो सकता है. प्रस्तावक का अजमेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता होना अनिवार्य है. प्रत्याशी, प्रस्तावक और प्रस्तावकों को फॉर्म में सही जगह पर हस्ताक्षर करने होंगे. प्रत्याशी एवं प्रस्तावकों की निर्वाचक नामावली की भाग संख्या और क्रम संख्या सही अंकित की जानी चाहिए.

इसे भी पढ़ें-देश का नेतृत्व पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों में, जिनका लोहा पूरा विश्व मानता है- भूपेंद्र यादव - Lok Sabha Elections 2024

कॉलम खाली नहीं छोड़े : उन्होंने बताया कि 50 रुपए के नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पत्र पर आधारित प्रारूप शपथ पत्र पर निर्धारित प्रारूप शपथ पत्र में दाखिल किया जाना है. साथ ही सभी स्तम्भों को भरा जाना है. कोई कॉलम खाली नहीं छोड़ना है. शपथ पत्र, शपथ आयुक्त या प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट अथवा नोटरी पब्लिक से प्रमाणित होनी चाहिए. प्रत्येक पृष्ठ पर प्रत्याशी के हस्ताक्षर आवश्यक हैं. सांख्यिकी सूचना प्रपत्र साफ और अंग्रेजी के कैपिटल अक्षरों में भरा जाएगा. शपथ और प्रति ज्ञान प्रारूप शपथ नाम निर्देशन (नामांकन फॉर्म) देने पर ही ले ली जाएगी. बाहरी प्रत्याशी को निर्वाचक नामावली की प्रमाणित प्रति देना आवश्यक है. प्रत्याशी एससी-एसटी वर्ग से है और जमानत राशि में छूट पाता है, तो सक्षम अधिकारी से जारी जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति आवश्यक देनी होगी.

प्रशासन और पुलिस ने की तैयारी : प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भारी समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए जिला मुख्यालय आएंगे. ऐसे में पुलिस ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. समर्थकों को कहां रोकना है. प्रत्याशियों के साथ वह कहां तक जाएंगे. यह सब रणनीति तैयार कर ली है. भीड़ नियंत्रण के लिए भी जिला मुख्यालय पर भारी जाप्ता तैनात रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.