नई दिल्लीः आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी से अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव की ओर से सभी जिलों में सभी 14 जिलों में ऑब्जर्व्स की नियुक्ति की गई है. हर जिले में 3-3 ऑब्जर्व्स नियुक्त किए गए हैं. इन नियुक्तियों को आगामी चुनाव के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है.
प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव की ओर से नियुक्त किए गए इन ऑब्जर्व्स में कई पूर्व विधायकों, निगम पार्षदों और पूर्व पार्षदों के अलावा संगठन के कई पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. इनमें पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता, वीर सिंह धींगान, सोमेश शौकीन, विजय लोचव, हसन अहमद, चौधरी मतीन अहमद, अमरीश गौतम आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री @devendrayadvinc जी की अनुमति से दिल्ली के नव-नियुक्त सभी ज़िला पर्यवेक्षकों को हार्दिक बधाई!
— Delhi Congress (@INCDelhi) July 3, 2024
पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपनी कर्मठता, सामर्थ्य एवं अनुभव से संगठन को सुदृढ़ बनायेंगे।
सभी के उज्ज्वल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएँ! pic.twitter.com/T6BJNu3DRL
नई दिल्ली जिले में पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता के अलावा जगजीवन शर्मा और आकांक्षा ओला को आब्जर्वर नियुक्त किया गया है. इसी तरह से महरौली जिले का ऑब्जर्वर पूर्व विधायक वीर सिंह धीमान और पूर्व विधायक सोमेश शौकीन के साथ प्रियंका सिंह को नियुक्त किया गया है. चांदनी चौक जिले में पूर्व विधायक विजय लोचव के साथ अब्दुल हन्नान और राजकुमार जैन, बदरपुर जिले में पूर्व विधायक हसन अहमद के साथ त्रिलोक सिंह और चौधरी लोकेंद्र सिंह, पटपड़गंज जिले में पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद के साथ एमसीडी के शाहदरा नॉर्थ जोन के पूर्व अध्यक्ष ईश्वर बागड़ी, अमरदीप सिंह सुदान को ऑब्जर्व्स नियुक्त किया गया है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने एलजी को लिखा पत्र, DJB पाइपलाइन रिसाव के जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की मांग
इसके अलावा रोहिणी जिले में पूर्व पूर्व डिप्टी स्पीकर अमरीश गौतम के साथ पीएस बाबा और आभा चौधरी, कृष्णा नगर जिले में राजेंद्र तोमर, मोहम्मद उस्मान और पूर्व निगम पार्षद कैप्टन खविंदर, तिलक नगर जिले में पूर्व निगम पार्षद चौधरी अजीत सिंह, निगम पार्षद प्रेरणा सिंह और राजेश यादव, करावल नगर जिले में लक्ष्मण रावत के साथ डॉ. पीके मिश्रा और हर्ष चौधरी के अतिरिक्त अन्य जिलों आदर्श नगर, बाबरपुर, नजफगढ़ में भी 3-3 ऑब्जर्वर्स नियुक्त किए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, कार्यकारिणी समिति की बैठक में बनी रणनीति