जयपुर: राजस्थान में 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को मंथन किया. प्रदेश प्रभारी, प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की मौजूदगी में 7 सीटों के प्रमुख नेताओं और पदाधिकारियों से चर्चा की गई. इस मौके पर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अरविंद केजरीवाल को भाजपा की बी टीम बताया. वहीं, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे. वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
रंधावा ने किया भाजपा नेताओं पर वार: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने राहुल गांधी पर आपत्तिजनक बयान देने के मामले को लेकर सांसद कंगना रनौत और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू सहित अन्य भाजपा नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने रवनीत सिंह को पंजाब का गद्दार बताया और कहा कि उनके दादा सरदार बेअंत सिंह पंजाब के मंत्री, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री रहे. अब रवनीत सिंह कह रहे हैं कि पंजाब में आतंकवाद फैलाने वाली कांग्रेस थी.
केजरीवाल भाजपा की बी टीम: उन्होंने कहा कि उन्हें यह समझना चाहिए कि पंजाब से कांग्रेस ने आतंकवाद का खात्मा किया है. ऐसी अनर्गल बयानबाजी करने वाले नेताओं पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. बिट्टू को तो चलना ही राहुल गांधी ने सिखाया है. वो अपने दादा की पगड़ी को कलंकित कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल को लेकर उन्होंने कहा कि पहले लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें जमानत मिली. अब हरियाणा चुनाव से पहले उन्हें अचानक जमानत मिल गई और बाहर आकर उन्होंने इस्तीफा दिया है. वे भाजपा की बी टीम हैं. इसलिए कांग्रेस ने पहले पंजाब में और फिर हरियाणा में उनकी आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं किया.
भाजपा सभी 7 सीटों पर हारेगी उपचुनाव: प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 7 उपचुनाव वाली सीटों के प्रमुख पदाधिकारियों और नेताओं से आज मंथन किया है. हम संगठन का विस्तार भी कर रहे हैं. इसके साथ ही बूथ पर जाकर प्रदेश की भाजपा सरकार की 9 महीने की विफलताओं को बताया जाएगा. सरकार भ्रमण, भाषण और भ्रमित करने के अलावा कोई काम नहीं कर रही है. कांग्रेस सरकार ने लोक कल्याण की कई योजनाएं चलाई थी. यह सरकार 9 महीने में ही विफल हो गई है.
उन्होंने कहा कि सातों सीटों पर प्रदेश के पदाधिकारी जाकर 77 मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संवाद कर संगठन को मजबूत बनाएंगे. सभी सात सीटों पर भाजपा चुनाव हारेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा नेताओं ने आरपीएससी भंग करने का वादा किया था. लेकिन आज तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ कांग्रेस राज्य, जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक प्रदर्शन करेगी.
9 महीने में भी पूरा नहीं हुआ रिव्यू: बारिश में सभी जगह से जलभराव की समस्या आई और भाजपा नेता पानी सूखने के बाद हालात जानने पहुंचे. प्रदेश की जनता इनको खरी-खोटी सुना रही है. आपदा प्रबंधन मंत्री का पता नहीं है. दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं. भाजपा के जो नेता राजस्थान को रेपिस्तान बता रहे थे. आज उनकी जबान पर ताला लग गया है.
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले उनकी जो भाषा थी. वो जनता के सामने आनी चाहिए. आज हमारी पिछली सरकार की योजनाओं को रोक दिया गया. अंग्रेजी माध्यम स्कूल, पट्टा वितरण और जिले बनाने की योजनाओं का रिव्यू करने की बात कर रहे हैं. सरकार बने 9 महीने हो गए. लेकिन इनका रिव्यू पूरा नहीं हुआ. सरकार को जो भी करना है करे लेकिन कोई फैसला तो ले. मुख्यमंत्री विदेश जाकर आए और स्वागत करवा रहे हैं. वे कितना निवेश लेकर आए. इसका खुलासा नहीं कर रहे हैं.