ETV Bharat / state

शंकराचार्य के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा - 'गांधी हैं राष्ट्र पिता, किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं'

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता मानने से इंकार किया है. शंकराचार्य के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

Congress attacks Shankaracharya
शंकराचार्य बयान पर कांग्रेस का पलटवार (ETV Bharat)

रायपुर : कांग्रेस ने कहा है कि शंकराचार्य हिंदू धर्म के सबसे बड़े धर्म आचार्य हैं, लेकिन राजनीतिक मामलों में उनकी राय से सभी सहमत हों, यह जरूरी नहीं है. यह उनकी अपनी राय हो सकती है.

"उनकी राय से सभी सहमत हों, यह जरूरी नहीं": कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ल ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई का नेतृत्व और आंदोलन को महात्मा गांधी ने एक नई दिशा दी थी. बापू ने अहिंसा के शस्त्र का उपयोग पर आंदोलन के जरिए एक ऐसे साम्राज्य को भारत छोड़ने पर मजबूर किया था, जिस साम्राज्य में सूर्यास्त नहीं होता था.

"लोगों के हृदय में महात्मा गांधी बसे" : महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं. उनके लिए किसी कानून की किसी संवैधानिक व्यवस्था की आवश्यकता नहीं. भारत के लोगों के हृदय में महात्मा गांधी बसे हुए हैं. दुनिया के 80 से ज्यादा देशों में महात्मा गांधी की विचारधारा को, उनकी मूर्ति को स्थापित किया गया है. महात्मा गांधी के राजनीति में नए नवाचार के प्रयोग थे, उसके बारे में आज भी चर्चा होती है.

शंकराचार्य बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया (ETV Bharat)

मुझे लगता है कि महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता होने के लिए किसी के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं. : सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष, मीडिया विभाग, कांग्रेस

शंकराचार्य के किस बयान पर विवाद : रायपुर प्रवास के दौरान शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि पाकिस्तान के राष्ट्रपिता मोहम्मद अली जिन्ना बने, क्योंकि पाकिस्तान नया जन्मा था. लोग अफवाह फैलाते हैं कि मोहनदास करमचंद गांधी राष्ट्रपिता हैं. यदि राष्ट्रपिता हैं तो बताओ कि उन्होंने किस राष्ट्र को जन्म दिया. भारत तो पहले से था, भारत को किसी ने नहीं जन्मा. कोई भी यहां राष्ट्रपिता के पद पर प्रतिष्ठित नहीं किया जा सकता है.

हरियाणा चुनाव परिणाम 2024, जनता भाजपा के साथ: अरुण साव
बेमेतरा में पीएम आवास मेला, डिप्टी सीएम अरुण साव ने हितग्राहियों को सौंपी चाबी
होमगार्ड के पति की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या, आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी

रायपुर : कांग्रेस ने कहा है कि शंकराचार्य हिंदू धर्म के सबसे बड़े धर्म आचार्य हैं, लेकिन राजनीतिक मामलों में उनकी राय से सभी सहमत हों, यह जरूरी नहीं है. यह उनकी अपनी राय हो सकती है.

"उनकी राय से सभी सहमत हों, यह जरूरी नहीं": कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ल ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई का नेतृत्व और आंदोलन को महात्मा गांधी ने एक नई दिशा दी थी. बापू ने अहिंसा के शस्त्र का उपयोग पर आंदोलन के जरिए एक ऐसे साम्राज्य को भारत छोड़ने पर मजबूर किया था, जिस साम्राज्य में सूर्यास्त नहीं होता था.

"लोगों के हृदय में महात्मा गांधी बसे" : महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं. उनके लिए किसी कानून की किसी संवैधानिक व्यवस्था की आवश्यकता नहीं. भारत के लोगों के हृदय में महात्मा गांधी बसे हुए हैं. दुनिया के 80 से ज्यादा देशों में महात्मा गांधी की विचारधारा को, उनकी मूर्ति को स्थापित किया गया है. महात्मा गांधी के राजनीति में नए नवाचार के प्रयोग थे, उसके बारे में आज भी चर्चा होती है.

शंकराचार्य बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया (ETV Bharat)

मुझे लगता है कि महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता होने के लिए किसी के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं. : सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष, मीडिया विभाग, कांग्रेस

शंकराचार्य के किस बयान पर विवाद : रायपुर प्रवास के दौरान शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि पाकिस्तान के राष्ट्रपिता मोहम्मद अली जिन्ना बने, क्योंकि पाकिस्तान नया जन्मा था. लोग अफवाह फैलाते हैं कि मोहनदास करमचंद गांधी राष्ट्रपिता हैं. यदि राष्ट्रपिता हैं तो बताओ कि उन्होंने किस राष्ट्र को जन्म दिया. भारत तो पहले से था, भारत को किसी ने नहीं जन्मा. कोई भी यहां राष्ट्रपिता के पद पर प्रतिष्ठित नहीं किया जा सकता है.

हरियाणा चुनाव परिणाम 2024, जनता भाजपा के साथ: अरुण साव
बेमेतरा में पीएम आवास मेला, डिप्टी सीएम अरुण साव ने हितग्राहियों को सौंपी चाबी
होमगार्ड के पति की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या, आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.