रायपुर: कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने आकाश शर्मा विशाल रैली के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. इसके पहले गांधी मैदान में एक विशाल सभा रखी गई. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत सहित पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस के धुरंधर नेताओं ने एक के बाद एक भाजपा के नेताओं पर जोरदार हमला बोला. खासकर बाहरी और स्थानीय को लेकर सभी नेताओं ने बृजमोहन अग्रवाल को जमकर घेरा.
आकाश शर्मा ने बताया कहां के है वो: कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल मुझे बाहरी कह रहे हैं. आपको बताना चाहूंगा कि सदर बाजार के अस्पताल में पैदा हुआ हूं. इसी रायपुर में पढ़ाई की है. यहां के कॉलेज में पढ़ाई हुई है. मेरा पैतृक गांव ग्राम अर्जुन्दा है. मेरे घर के बाहर नेम प्लेट पर लिखा है आकाश शर्मा अर्जुन्दा वाले.
भूपेश बघेल का बृजमोहन अग्रवाल पर हमला: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज भाजपा अपने नेता का अपमान कर रहे हैं. उनसे अब कुछ कहते नहीं बन रहा है. भाजपा अपने प्रत्याशी की उपलब्धि नहीं बता पा रही है तो आकाश शर्मा को बाहरी बता रहे हैं. बघेल ने कहा कि ये बात भी बृजमोहन अग्रवाल कह रहे हैं. इससे ज्यादा बड़ा मजाक और क्या हो सकता है. आकाश शर्मा के घर की पूजा होती है तो अर्जुन्दा में होती है. यहां रहने वाले किसी भी जाति धर्म समुदाय के लोगों से पूछा तो वे बताते है कि आकाश शर्मा का गांव अर्जुन्दा में है.
बृजमोहन अग्रवाल कहां के रहने वाले हैं. उनके घर में शादी विवाह होता है तो पूजा करने राजस्थान जाते हैं. वह लोग कहते हैं कि आकाश शर्मा बाहरी है. इससे ज्यादा शर्मनाक बात और क्या हो सकती है. भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
"रायपुर दक्षिण में भाजपा का फेल हुआ गणित": नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि जब से आकाश शर्मा को टिकट मिला है, तब से भाजपा के लोग काफी परेशान है. आकाश को क्यों टिकट दी गई,क्या कारण है कि उसे चुनाव में उतार गया. भाजपा की परेशानी यही है कि उनका सब गणित फेल हो गया. इस दौरान महंत में कुछ पंक्तियां दोहराई. "द्वन्द कहाँ तक पाला जाए, युद्ध कहाँ तक टाला जाए, तू भी है राणा का वंशज, फेंक जहाँ तक भाला जाए. इसलिए भाला फेंको. दिल, जिगर में घुस जाए, फेंको...
बैज ने बृजमोहन को बताया बाहरी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि पार्टी ने आकाश शर्मा के नाम का ऐलान किया तो भाजपा में युद्ध छिड़ गया. उनके साथी कहते है कि कांग्रेस पार्टी ने दरी उठाने वाला, झंडा टांगने वाले आकाश शर्मा को टिकट दिया. हमारे पास वही पुराने चेहरे हैं, क्या वही बृजमोहन और सुनील सोनी ही रह गए. क्या यही लोग राज करेंगे. पूरे बीजेपी में इस बात को लेकर युद्ध छिड़ा हुआ है. दीपक बैज ने कहा कि बृजमोहन कहते हैं आकाश शर्मा बाहरी है. मैं सिर्फ एक ही लाइन कहना चाहूंगा कि आकाश शर्मा राजस्थान से तो नहीं आया.