नई दिल्ली: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में पार्टी ने अपने मीडिया विभाग के सुचारू संचालन के लिए एक राष्ट्रीय मीडिया संयोजक सहित चार मीडिया संयोजकों की नियुक्ति की है. इनमें अभय दुबे को राष्ट्रीय मीडिया संयोजक, ज्योति कुमार सिंह, आसमा तस्लीम, अरुण अग्रवाल और रश्मि सिंह को मीडिया संयोजक नियुक्त किया है.
कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने यह नियुक्तियां की हैं. राष्ट्रीय मीडिया संयोग का दायित्व मिलने के बाद अभय दुबे ने अपने एक हैंडल से पोस्ट कर लिखा है कि इस नई जिम्मेदारी के लिए मैं पवन खेड़ा जी का आभार व्यक्त करता हूं. मैं पूरी क्षमता और दक्षता के साथ नई जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगा. अब दिल्ली दूर नहीं.
कांग्रेस ने इन लोगों को दी नई जिम्मेदारी
अभय दुबे, राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक: अभय लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं, वे काफी साल से राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. मौजूदा समय में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष हैं. अब इन्हें कांग्रेस के मीडिया विभाग में राष्ट्रीय मीडिया संयोजक की नई जिम्मेदारी दी गई है. वह मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.
ज्योति कुमार सिंह, समन्वयक: ज्योति कुमार बिहार में पटना के रतन चक्की के रहने वाले हैं. वे बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश सचिव रहे हैं. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं. खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्रालय में कंसल्टेंट के तौर पर भी काम कर चुके हैं. अब इन्हें कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया विभाग में संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है.
आसमा तस्लीम, समन्वयक: आसमा तेलंगाना की रहने वाली हैं और तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता हैं. लोकसभा चुनाव के समय गृह मंत्री अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ के मामले में सीएम रेवंत रेड्डी के साथ इनका भी नाम आया था. इन्हें भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी.
अरुण अग्रवाल, समन्वयक: अरुण राजस्थान के श्रीमाधोपुर के रहने वाले हैं. कांग्रेस सेवादल के प्रभारी रहे हैं. इससे पहले युवा कांग्रेस में जिला महासचिव रहे हैं.
रश्मि सिंह, समन्वयक: रश्मि मध्य प्रदेश के सतना की रहने वाली हैं. सतना जिले में वर्ष 2014 से 2022 तक कांग्रेस से जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव में नागौद विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी रही हैं. वे भाजपा प्रत्याशी से चुनाव हार गईं थीं.