कवर्धा : कांग्रेस ने धान खरीदी केंद्रों में बारदाना नहीं होने का आरोप लगाया है. आपको बता दें कि प्रदेश में 14 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरु की गई है. कबीरधाम जिले के 108 उपार्जन केन्द्रों में भी धान की खरीदी जारी.लेकिन राइस मिलर्स के हड़ताल के कारण किसानों को पुराना बारदाना नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण बारदाना मिलने में समस्या आ रही है. पूर्व विधायक ममता चंद्राकर की माने तो कई खरीदी केंद्रों में धान बेचने के लिए टोकन भी नहीं मिल पा रहा है.इस वजह से किसानों को धान उपार्जन केंद्रों में धान बेचने में परेशानी हो रही है.
कैसे पूरा होगा धान खरीदी का लक्ष्य : कांग्रेस के पूर्व विधायक ममता चंद्राकर का आरोप है बीजेपी सरकार 14 नवम्बर से 31 जनवरी तक धान खरीदी कर रही है. महज 47 दिन में ही 160 लाख मीट्रिक धान खरीदने का लक्ष्य है, लेकिन इतनी बड़ा लक्ष्य कैसे पूरा होगा. जबकि धान खरीदी केंद्रों में बारदाना की कमी है. किसानों को समय पर धान बेचने के लिए टोकन ही नहीं मिल रहा है.
सरकार किसानों को बारदाना उपलब्ध नहीं करा पा रही है. जिसके कारण से धान खरीदी सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है.सरकार जल्द से जलद धान खरीदी केंद्रों में किसानों को सुविधाएं मुहैया करवाए. ताकि धान बेचने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो- ममता चंद्राकर, पूर्व विधायक कांग्रेस
कांग्रेस करेगी आंदोलन : कांग्रेस ने इस दौरान समय पर धान खरीदी ना होने पर प्रदेश में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.कांग्रेस के मुताबिक पूर्व की भूपेश सरकार में किसानों से एक-एक दाना खरीदा जाता था.लेकिन साय सरकार में धान खरीदी की व्यवस्था नहीं होने से किसान परेशान हो रहे हैं.
आदिवासी बालक आश्रम में तेईस बच्चे बेहोश, झाड़फूंक के बाद पहुंचे अस्पताल