ETV Bharat / state

गरीब रथ एक्सप्रेस में बढ़ीं 508 सीटें; लखनऊ से भोपाल-रायपुर की ट्रेन में अब मिलेगी कन्फर्म सीट, लगेंगे LHB कोच - Railway News

Indian Railway News: 12593 लखनऊ जंक्शन-भोपाल गरीब रथ एक्सप्रेस में 17 अगस्त से और 12594 भोपाल-लखनऊ जंक्शन गरीब रथ एक्सप्रेस में 18 अगस्त से नए रैक लगाए जाएंगे. 12535 लखनऊ जंक्शन-रायपुर गरीब रथ में 18 अगस्त और 12536 रायपुर-लखनऊ जंक्शन गरीब रथ एक्सप्रेस में 19 अगस्त से नए कोच लगेंगे.

Etv Bharat
गरीब रथ एक्सप्रेस में बढ़ीं 508 सीटें (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 6:21 AM IST

लखनऊ: Indian Railway News: यूपी की राजधानी लखनऊ से भोपाल और रायपुर चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में अब एलएचबी कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी. कोच बढ़ने से सीटों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. इन ट्रेनों में अभी तक आईसीएफ कन्वेंशनल कोच वाले रैक लगे हैं. प्रत्येक कोच में 78 सीटें होती हैं. एलएचबी रैक लग जाने से सीटों की संख्या 80 हो जाएगी. लखनऊ से भोपाल तक चलने वाली गरीब रथ में शनिवार से नए कोच लग जाएंगे. इससे सीटों में वृद्धि हो जाएगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 12593 लखनऊ जंक्शन-भोपाल गरीब रथ एक्सप्रेस में 17 अगस्त से और 12594 भोपाल-लखनऊ जंक्शन गरीब रथ एक्सप्रेस में 18 अगस्त से नए रैक लगाए जाएंगे. 12535 लखनऊ जंक्शन-रायपुर गरीब रथ में 18 अगस्त और 12536 रायपुर-लखनऊ जंक्शन गरीब रथ एक्सप्रेस में 19 अगस्त से नए कोच लगेंगे.

इन ट्रेनों में थर्ड एसी इकॉनमी के 20 कोच समेत कुल 22 कोच होंगे. एलएचबी कोच लगने से छह अतिरिक्त थर्ड एसी इकॉनमी के कोच बढ़ेंगे. पहले ये 14 थे. ऐसे में इन ट्रेनों में 508 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होंगे.

कोच में मोबाइल होल्डर, दिव्यांग के लिए हर कोच में टॉयलेट की सुविधा, फोल्डेबल टेबल, फुट ऑपरेटेड पानी की टोंटियां उपलब्ध होंगी. इन कोच में नए प्रकार के बॉटल होल्डर लगाए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं. संरक्षा को देखते हुए फायर स्मोक डिटेक्टर लगाए गए हैं.

अब तेजस का टूंडला रेलवे स्टेशन पर भी स्टॉपेज: रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 82501/82502 लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस को 18 अगस्त से टूंडला और अलीगढ़ स्टेशन पर प्रयोग के तौर पर ठहराव करने का निर्णय लिया है. ट्रेन नंबर 82501 लखनऊ से रवाना होकर 9.40 बजे टूंडला पहुंचेगी. वापसी में तेजस 82502 नई दिल्ली से चलकर शाम 05.57 बजे अलीगढ़ जंक्शन पर रुकेगी.

लखनऊ-दिल्ली रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन: यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से 18 अगस्त को 04219 लखनऊ दिल्ली रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. चारबाग स्टेशन से रात 9.10 बजे चलकर आलमनगर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए सुबह 6.35 बजे ट्रेन दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में 04220 दिल्ली लखनऊ रक्षाबंधन स्पेशल 19 अगस्त को दिल्ली स्टेशन से शाम 7.20 बजे चलकर उपरोक्त स्टेशनों से होते हुए सुबह 5.30 बजे चारबाग स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन में कुल 22 कोच लगेंगे.

ये भी पढ़ेंः रेलवे का नया टूर पैकेज; EMI पर करें जगन्नाथ, गंगासागर, काशी विश्वनाथ और रामलला के दर्शन, जानिए- कैसे कराएं बुकिंग

लखनऊ: Indian Railway News: यूपी की राजधानी लखनऊ से भोपाल और रायपुर चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में अब एलएचबी कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी. कोच बढ़ने से सीटों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. इन ट्रेनों में अभी तक आईसीएफ कन्वेंशनल कोच वाले रैक लगे हैं. प्रत्येक कोच में 78 सीटें होती हैं. एलएचबी रैक लग जाने से सीटों की संख्या 80 हो जाएगी. लखनऊ से भोपाल तक चलने वाली गरीब रथ में शनिवार से नए कोच लग जाएंगे. इससे सीटों में वृद्धि हो जाएगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 12593 लखनऊ जंक्शन-भोपाल गरीब रथ एक्सप्रेस में 17 अगस्त से और 12594 भोपाल-लखनऊ जंक्शन गरीब रथ एक्सप्रेस में 18 अगस्त से नए रैक लगाए जाएंगे. 12535 लखनऊ जंक्शन-रायपुर गरीब रथ में 18 अगस्त और 12536 रायपुर-लखनऊ जंक्शन गरीब रथ एक्सप्रेस में 19 अगस्त से नए कोच लगेंगे.

इन ट्रेनों में थर्ड एसी इकॉनमी के 20 कोच समेत कुल 22 कोच होंगे. एलएचबी कोच लगने से छह अतिरिक्त थर्ड एसी इकॉनमी के कोच बढ़ेंगे. पहले ये 14 थे. ऐसे में इन ट्रेनों में 508 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होंगे.

कोच में मोबाइल होल्डर, दिव्यांग के लिए हर कोच में टॉयलेट की सुविधा, फोल्डेबल टेबल, फुट ऑपरेटेड पानी की टोंटियां उपलब्ध होंगी. इन कोच में नए प्रकार के बॉटल होल्डर लगाए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं. संरक्षा को देखते हुए फायर स्मोक डिटेक्टर लगाए गए हैं.

अब तेजस का टूंडला रेलवे स्टेशन पर भी स्टॉपेज: रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 82501/82502 लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस को 18 अगस्त से टूंडला और अलीगढ़ स्टेशन पर प्रयोग के तौर पर ठहराव करने का निर्णय लिया है. ट्रेन नंबर 82501 लखनऊ से रवाना होकर 9.40 बजे टूंडला पहुंचेगी. वापसी में तेजस 82502 नई दिल्ली से चलकर शाम 05.57 बजे अलीगढ़ जंक्शन पर रुकेगी.

लखनऊ-दिल्ली रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन: यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से 18 अगस्त को 04219 लखनऊ दिल्ली रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. चारबाग स्टेशन से रात 9.10 बजे चलकर आलमनगर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए सुबह 6.35 बजे ट्रेन दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में 04220 दिल्ली लखनऊ रक्षाबंधन स्पेशल 19 अगस्त को दिल्ली स्टेशन से शाम 7.20 बजे चलकर उपरोक्त स्टेशनों से होते हुए सुबह 5.30 बजे चारबाग स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन में कुल 22 कोच लगेंगे.

ये भी पढ़ेंः रेलवे का नया टूर पैकेज; EMI पर करें जगन्नाथ, गंगासागर, काशी विश्वनाथ और रामलला के दर्शन, जानिए- कैसे कराएं बुकिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.