ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में NDA के सभी सीएम-डिप्टी सीएम का सम्मेलन, PM मोदी करेंगे नेतृत्व - NDA CM DEPUTY CMS CONFERENCE

चंडीगढ़ में गुरुवार को एनडीए के सभी सीएम और डिप्टी सीएम का सम्मेलन होगा, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी.

NDA CM DEPUTY CMS CONFERENCE
चंडीगढ़ में एनडीए की बैठक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 16, 2024, 9:35 PM IST

Updated : Oct 17, 2024, 7:11 AM IST

चंडीगढ़: एनडीए के लगभग सभी 20 मुख्यमंत्री और उनके उपमुख्यमंत्री कल चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले आधे दिन के सम्मेलन में भाग लेंगे. यह कई वर्षों के बाद अपनी तरह का पहला सम्मेलन है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के विभिन्न राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम इस सम्मेलन में राष्ट्रीय विकास पर चर्चा करेंगे. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे, जो इस सम्मेलन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे.

ये प्रमुख नेता होंगे शरीक : जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के अलावा बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और नागालैंड के मुख्यमंत्री के भतीजे रियो भी चर्चा का नेतृत्व करेंगे. इस सीएम सम्मेलन की कार्यवाही हरियाणा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद शुरू होगी.

इमरजेंसी के दिनों पर होगी चर्चा : बता दें कि एनडीए में इस वक्त भाजपा के 13 मुख्यमंत्री और 16 उपमुख्यमंत्री हैं, जबकि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार, सिक्किम, नागालैंड और मेघालय के मुख्यमंत्री भाजपा के एनडीए सहयोगियों द्वारा शासित हैं. इस बैठक में राष्ट्रीय विकास के मुद्दों को शामिल करते हुए एक संरचित एजेंडे पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इसमें संविधान का अमृत महोत्सव मनाने और लोकतंत्र की हत्या के प्रयास की 50वीं वर्षगांठ जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी.

चंडीगढ़: एनडीए के लगभग सभी 20 मुख्यमंत्री और उनके उपमुख्यमंत्री कल चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले आधे दिन के सम्मेलन में भाग लेंगे. यह कई वर्षों के बाद अपनी तरह का पहला सम्मेलन है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के विभिन्न राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम इस सम्मेलन में राष्ट्रीय विकास पर चर्चा करेंगे. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे, जो इस सम्मेलन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे.

ये प्रमुख नेता होंगे शरीक : जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के अलावा बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और नागालैंड के मुख्यमंत्री के भतीजे रियो भी चर्चा का नेतृत्व करेंगे. इस सीएम सम्मेलन की कार्यवाही हरियाणा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद शुरू होगी.

इमरजेंसी के दिनों पर होगी चर्चा : बता दें कि एनडीए में इस वक्त भाजपा के 13 मुख्यमंत्री और 16 उपमुख्यमंत्री हैं, जबकि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार, सिक्किम, नागालैंड और मेघालय के मुख्यमंत्री भाजपा के एनडीए सहयोगियों द्वारा शासित हैं. इस बैठक में राष्ट्रीय विकास के मुद्दों को शामिल करते हुए एक संरचित एजेंडे पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इसमें संविधान का अमृत महोत्सव मनाने और लोकतंत्र की हत्या के प्रयास की 50वीं वर्षगांठ जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी.

इसे भी पढ़ें :बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए नायब सैनी, राज्यपाल से मिलकर पेश किया सरकार बनाने का दावा, वीरवार को लेंगे सीएम पद की शपथ

इसे भी पढ़ें : हुड्डा ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन, पूर्व सीएम से मिलने पहुंचे 31 कांग्रेस विधायक

Last Updated : Oct 17, 2024, 7:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.