ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले- अगले 72 घंटे में पूरा कराएं कांवड़ यात्रा मार्गों की मरम्मत का काम, रूट हो साफ - CM Yogi on Kanwar Yatra routes - CM YOGI ON KANWAR YATRA ROUTES

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा की तैयारियों की बुधवार को समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्गों की मरम्मत का काम 72 घंटे में पूरा कराया जाए. साथ ही पूरे रास्ते में साफ-सफाई हो.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 17, 2024, 9:23 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 22 जुलाई से प्रारंभ हो रही कांवड़ यात्रा की तैयारियों की बुधवार को समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में जलशक्ति, नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री एवं राज्यमंत्री सहित चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी, सिंचाई और नगर विकास विभाग को आवश्यक निर्देश दिये और कहा कि कावंड़ यात्रा से संबंधित हर जिले की हर सड़क की मरम्मत का शेष काम अगले 72 घंटे में पूरा कर लिया जाए. पूरे कांवड़ यात्रा रूट की साफ-सफाई कराई जाए. यह काम पूरे माह जारी रहना चाहिए. कहीं भी गंदगी अथवा जलभराव नहीं होना चाहिए.

22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा
22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट हो. साथ ही पूरे कांवड़ यात्रा मार्ग पर अच्छी प्रकाश व्यवस्था होनी चाहिए. इसके लिए अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएं और ट्रांसफार्मर की व्यवस्था भी रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए यह उचित होगा कि यात्रा मार्ग पर आमजन की सहायता के लिए शिविर लगाएं. यहां शीतल पेय जल, शिकंजी वितरण आदि का भी प्रबंध हो. शिविर लगाने में सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाना चाहिए, यद्यपि शिविर संचालकों का सत्यापन जरूर करा लें.

यात्रा मार्ग की ड्रोन से निगरानी कराई जाए और प्रमुख अवसरों पर पुष्पवर्षा भी कराई जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ियों द्वारा तय मानकों के साथ डीजे बजाया जाना चाहिए, लेकिन डीजे की ऊंचाई एक तय सीमा से अधिक न हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, अयोध्या, बस्ती, प्रयागराज, काशी, बाराबंकी आदि के नगरीय क्षेत्रों में आस्था के केंद्र शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

स्थानीय प्रशासन द्वारा मंदिर प्रबंधन से संपर्क-संवाद कर शिवालयों में भीड़ प्रबंधन कर लिया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगनहर में मृत जानवरों के प्रवाह की सूचना मिली है, इसे तत्काल रोका जाए.

ये भी पढ़ें- यूपी में राजनीतिक उठापटक के बीच राजपाल आनंदीबेन पटेल से मिले CM योगी, जानिए क्या हुई बातचीत? - CM Yogi Met Governor

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 22 जुलाई से प्रारंभ हो रही कांवड़ यात्रा की तैयारियों की बुधवार को समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में जलशक्ति, नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री एवं राज्यमंत्री सहित चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी, सिंचाई और नगर विकास विभाग को आवश्यक निर्देश दिये और कहा कि कावंड़ यात्रा से संबंधित हर जिले की हर सड़क की मरम्मत का शेष काम अगले 72 घंटे में पूरा कर लिया जाए. पूरे कांवड़ यात्रा रूट की साफ-सफाई कराई जाए. यह काम पूरे माह जारी रहना चाहिए. कहीं भी गंदगी अथवा जलभराव नहीं होना चाहिए.

22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा
22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट हो. साथ ही पूरे कांवड़ यात्रा मार्ग पर अच्छी प्रकाश व्यवस्था होनी चाहिए. इसके लिए अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएं और ट्रांसफार्मर की व्यवस्था भी रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए यह उचित होगा कि यात्रा मार्ग पर आमजन की सहायता के लिए शिविर लगाएं. यहां शीतल पेय जल, शिकंजी वितरण आदि का भी प्रबंध हो. शिविर लगाने में सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाना चाहिए, यद्यपि शिविर संचालकों का सत्यापन जरूर करा लें.

यात्रा मार्ग की ड्रोन से निगरानी कराई जाए और प्रमुख अवसरों पर पुष्पवर्षा भी कराई जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ियों द्वारा तय मानकों के साथ डीजे बजाया जाना चाहिए, लेकिन डीजे की ऊंचाई एक तय सीमा से अधिक न हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, अयोध्या, बस्ती, प्रयागराज, काशी, बाराबंकी आदि के नगरीय क्षेत्रों में आस्था के केंद्र शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

स्थानीय प्रशासन द्वारा मंदिर प्रबंधन से संपर्क-संवाद कर शिवालयों में भीड़ प्रबंधन कर लिया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगनहर में मृत जानवरों के प्रवाह की सूचना मिली है, इसे तत्काल रोका जाए.

ये भी पढ़ें- यूपी में राजनीतिक उठापटक के बीच राजपाल आनंदीबेन पटेल से मिले CM योगी, जानिए क्या हुई बातचीत? - CM Yogi Met Governor

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.