चंडीगढ़: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रविवार को चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने किसानों के फसल मुआवजे को लेकर कहा कि सरकार लाभार्थियों को सरसों के अलावा सूरजमुखी का भी तेल मुहैया कराएगी. किसानों को दिए गए मुआवजा राशि के बारे में डिप्टी सीएम ने बताया कि साल 2019 से 2024 तक फसल खराबे के 16 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में डाले गए हैं. अब बारिश से हो रहे फसल नुकसान की रिपोर्ट किसान क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपलोड करें. सभी रिपोर्ट मिलने पर किसानों को उनकी क्षति की पूर्ति के लिए मुआवजा दिया जाएगा.
'29 फरवरी में प्लास्टिक की बोतलें बैन': इसके अलावा, दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चार साल में जीएसटी राजस्व में 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. इस साल 16 प्रतिशत की ग्रोथ है. इस साल 32456 करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन, 36 हजार करोड़ के टारगेट को पूरा करने की उम्मीद है. साल 2019-20 में आबकारी राजस्व 6361 करोड़ रूपए था, जो कि बढ़कर इस साल अब तक 9232 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. 10500 करोड़ रुपए का टारगेट क्रॉस होगा. वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा में 29 फरवरी से शराब की प्लास्टिक की बोतलें बैन होगी. सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर ये बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा.
'सड़क नेटवर्क को बनाया मजबूत': वहीं, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले सवा चार साल में सड़क नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं. 15005 किलोमीटर सड़क का मजबूतीकरण का कार्य हुआ है. 1550 किलोमीटर का नया रोड नेटवर्क बनाया गया है. 2500 किलोमीटर पीएम ग्रमीण सड़क योजना के तहत सड़कें बनाई गई है.
'पांवटा साहिब सड़क को केंद्र से मंजूरी': इसके साथ ही 1360 किलोमीटर नाबार्ड के फंड से रोड नेटवर्क में सुधार किया गया है. कुल 20339 हजार किलोमीटर की सड़कें मजबूत बनाई गई है. वहीं 12 बाईपास को केंद्र से मंजूरी दिलाई गई है. पिंजौर बाईपास का लगभग कार्य पूरा हुआ और अब जल्द इसका उद्घाटन होगा. जींद और उचाना बाईपास को भी मंजूरी मिली है. यमुनानगर से पांवटा साहिब सड़क को भी केंद्र की स्वीकृति मिल चुकी है.'
'हरियाणा को फाटक मुक्त बनाने पर काम': वहीं, दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा को फाटक मुक्त बनाने पर राज्य सरकार काम कर रही है. 35 आरओबी का कार्य पूरा और 52 आरओबी का कार्य भी अगले छह महीने में पूरा हो जाएगा. इसके अलावा 43 आरओबी को भी रेलवे से मंजूरी दिलाई गई है, जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र से दो ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे मिले हैं. डबवाली-पानीपत और हिसार-रेवाड़ी एक्सप्रेस-वे भारतमाला-2 के ए फेज में शामिल हुए हैं. प्रदेश में 350 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, सभी ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने का काम हो रहा है. 300 अतिरिक्त ब्लैक स्पॉट को भी सही किया जाएगा.डिप्टी सीएम ने कहा कि सड़क हादसों की एफआईआर के साथ जिओ टैगिंग होगी. इससे संभावित दुर्घटना स्थलों का पता चलेगा और उन्हें दुरुस्त किया जाएगा.
'रेलवे से हरियाणा सरकार की तीन नई मांगों को मजूंरी': इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लगभग 750 करोड़ रुपये से हिसार में एलिवेटिड रोड बनेगा जिसका जल्द कार्य शुरू होगा. इसके अलावा, रेलवे से हरियाणा सरकार की तीन नई मांगों को मंजूरी मिली है. बहादुरगढ़ में 13.9 किलोमीटर की एलिवेटिड रेल लाइन बनेगी. आसौदा में माल लोड़िग और बहादुरगढ़ शहर पैसेंजर के लिए होगा. दिल्ली-गुरुग्राम-फर्रुखनगर रेल लाईन का विस्तार होगा. फारूखनगर को नई लाईन से झज्जर तक जोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल चाहते हैं कि पुलिस उन्हें पकड़कर ले जाए, ताकि उनकी TRP बढ़े- अनिल विज
ये भी पढ़ें: अंबाला में हल्की बूंदाबांदी से फसलों को फायदा, किसान बोले- बारिश से गेहूं की होगी बंपर पैदावार