नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि अगले 10 दिन में दिल्ली की सड़कों पर प्रीमियम बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. इसके तहत सवारी सेवाएं देने वाली कंपनी उबर पहले 25 रूट पर बसों का संचालन करने जा रही है. इन बसों का किराया, समय और रूट निर्धारित करने की छूट कंपनी को दी गई है. सिर्फ सुरक्षा से जुड़े मानकों को पूरा कराने की जिम्मेदारी ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की होगी. ये सिटी बसें नहीं है, ऐसे में इन बसों में महिलाओं का सफर मुफ्त नहीं रहेगा.
दो कंपनियों को दिया गया है बसें चलाने का लाइसेंस: दिल्ली सरकार की ओर से बीते साल दिल्ली मोटर व्हीकल लाइसेंसिंग ऑफ एग्रीगेटर (प्रीमियम बस) योजना 2023 लाई गई थी. इस योजना के तहत उबर और आवेग नाम की कंपनी को दिल्ली में योजना के तहत प्रीमियम बसें चलाने का लाइसेंस दिया गया है. उबर कपनी की ओर से बसें चलाने के लिए कई माह पहले से ही ट्रायल शुरू कर दिया गया था. अब उबर कंपनी 25 बसों को विभिन्न रूटों संचालन के लिए तैयार है. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक, इन बसों को अगले 10 दिन में हरी झंडी दिखाई जाएगी. इससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा. ये सभी इलेक्ट्रिक बसें हैं. इससे प्रदूषण भी नहीं होगा और यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस भी हैं.
केवल सुरक्षा मानकों पर होगा सरकार का कंट्रोल: प्रीमियम बसें भले ही दिल्ली सरकार के सहयोग से चल रही हैं, लेकिन परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रूप से कहा है कि प्रीमियम बसों के रूट, किराया और समय का निर्धारण कंपनियां करेंगी. इसके दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का हस्तक्षेप नहीं होगा. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट सिर्फ रूट के बारे में बताएगा और विभाग का नियंत्रण सुरक्षा के मानकों को पूरा करने और बसें बहुत ज्यादा पुरानी न हों इसपर होगा. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में कई रूटों पर उबर कंपनी ने शटल बसों को चलाया और विभिन्न तरीके की स्टडी किया. इन बसों के जरिए एनसीआर में दिल्ली, हरियाणा व यूपी के शहरों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.
- जिस तरह से लोग कैब बुक करते हैं. उसी तरह ऐप से उबर प्रीमियम बस में सीट बुक कर सकेंगे.
- यात्रियों के पास प्रीमियम बसों का एक सप्ताह पहले टिकट बुक करने की भी व्यवस्था उपलब्ध रहेगी.
- दिल्ली सरकार की ओर से उबर और आवेग नाम की कंपनी को एसी बसें चलाने का लाइसेंस दिया गया है.
- बसों में आरामदायक सीट, सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे, फायर अलार्म आदि व्यवस्थाएं हैं.
यह भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर बनने जा रहा नया ISBT, पढ़िए किन राज्यों के लोगों को होगा फायदा- कब तक बन जाएगा ?