ETV Bharat / state

जल्द बनेगा उत्तराखंड चारधाम यात्रा प्रबंधन प्राधिकरण, समिति ने सीएम धामी को सौंपी रिपोर्ट - Chardham Yatra Management Authority - CHARDHAM YATRA MANAGEMENT AUTHORITY

Uttarakhand Chardham Yatra 2024 उत्तराखंड चारधाम यात्रा प्रबंधन प्राधिकरण के लिए गठित समिति ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. समिति ने प्रदेश में संचालित हो रही सभी यात्राओं के भविष्य में सुचारू रूप से संचालन के लिए अपनी रिपोर्ट दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Uttarakhand Chardham Yatra 2024
सीएम पुष्कर सिंह धामी (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 3, 2024, 10:08 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 के संचालन और मेलों के आयोजन समेत अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी एक प्राधिकरण को सौंपे जाने को लेकर उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा प्रबंधन प्राधिकरण बनाने पर जोर दे रही है. इस प्राधिकरण का प्रारूप तैयार किए जाने को लेकर अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था. इस समिति ने यात्रा प्रबंधन प्राधिकरण के गठन को लेकर रिपोर्ट तैयार कर ली है और रिपोर्ट सीएम धामी को सौंप दी है.

उत्तराखंड चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भले ही मानसून सीजन के चलते काम हो गई हो, लेकिन इस सीजन कपाट खुलने के दौरान और उसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने धामों के दर्शन किए हैं, जिसके चलते सरकार की ओर से की गई तमाम व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के संचालन, कांवड़ यात्रा का प्रबंधन और धार्मिक मेलों के साथ ही तीर्थ स्थलों पर पर्याप्त व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी एक प्राधिकरण को सौंपने का निर्णय लिया था. जिसके लिए सरकार ने चारधाम यात्रा प्रबंधन प्राधिकरण बनाने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया था.

ऐसे में अब उच्च स्तरीय समिति ने अपनी रिपोर्ट, राज्य सरकार को सौप दी है. समिति ने प्रदेश में संचालित हो रही सभी यात्राओं के भविष्य में सुचारू रूप से संचालन और राज्य में विभिन्न धार्मिक स्थलों पर होने वाली यात्राओं को सुगम बनाने के लिए अपनी रिपोर्ट दी है. अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति के सदस्यों में सचिव सचिन कुर्वे, दिलीप जावलकर, अपर पुलिस महानिदेशक(कानून व्यवस्था) एपी अंशुमन, आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे और पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल मंडल केएस नगन्याल शामिल थे.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 के संचालन और मेलों के आयोजन समेत अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी एक प्राधिकरण को सौंपे जाने को लेकर उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा प्रबंधन प्राधिकरण बनाने पर जोर दे रही है. इस प्राधिकरण का प्रारूप तैयार किए जाने को लेकर अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था. इस समिति ने यात्रा प्रबंधन प्राधिकरण के गठन को लेकर रिपोर्ट तैयार कर ली है और रिपोर्ट सीएम धामी को सौंप दी है.

उत्तराखंड चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भले ही मानसून सीजन के चलते काम हो गई हो, लेकिन इस सीजन कपाट खुलने के दौरान और उसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने धामों के दर्शन किए हैं, जिसके चलते सरकार की ओर से की गई तमाम व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के संचालन, कांवड़ यात्रा का प्रबंधन और धार्मिक मेलों के साथ ही तीर्थ स्थलों पर पर्याप्त व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी एक प्राधिकरण को सौंपने का निर्णय लिया था. जिसके लिए सरकार ने चारधाम यात्रा प्रबंधन प्राधिकरण बनाने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया था.

ऐसे में अब उच्च स्तरीय समिति ने अपनी रिपोर्ट, राज्य सरकार को सौप दी है. समिति ने प्रदेश में संचालित हो रही सभी यात्राओं के भविष्य में सुचारू रूप से संचालन और राज्य में विभिन्न धार्मिक स्थलों पर होने वाली यात्राओं को सुगम बनाने के लिए अपनी रिपोर्ट दी है. अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति के सदस्यों में सचिव सचिन कुर्वे, दिलीप जावलकर, अपर पुलिस महानिदेशक(कानून व्यवस्था) एपी अंशुमन, आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे और पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल मंडल केएस नगन्याल शामिल थे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.