ETV Bharat / state

बीजीआर कैंपस हॉस्टल में छात्रों के खाने में मिले कीड़े! जांच कमेटी हुई गठित - BGR CAMPUS PAURI

एचएनबी गढ़वाल विवि के बीजीआर कैंपस पौड़ी में ब्वॉय हॉस्टल के खाने में कीड़े मिलने के आरोप, डीएसडब्ल्यू ने गठित की जांच कमेटी

BGR Campus Hostel Food Insects
खाने में कीड़े (फोटो सोर्स- Student of BGR Campus)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 29, 2024, 8:23 PM IST

Updated : Nov 29, 2024, 10:24 PM IST

पौड़ी: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर कैंपस पौड़ी में ब्वॉय हॉस्टल के खाने में कीड़े मिलने का मामला सुर्खियों में है. छात्रों का आरोप है कि मेस के खाने में अक्सर कीड़े निकल रहे हैं. साथ ही घटिया क्वालिटी का भोजन परोसा जा रहा है. जिससे वो बेहद परेशान हैं. उनका कहना है कि विवि के अधिकारियों और छात्रावास अधीक्षक को मामले को लेकर शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है. वहीं, मामला तूल पकड़ता देख डीएसडब्ल्यू ने जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है.

छात्रसंघ अध्यक्ष अभिरुचि नौटियाल ने कही ये बात: एचएनबी गढ़वाल विवि के बीजीआर यानी बेजवाड़ा गोपाल रेड्डी कैंपस पौड़ी की छात्रसंघ अध्यक्ष अभिरुचि नौटियाल ने बताया कि हॉस्टल में रहने वाले करीब 40 छात्र मेस में खाना नहीं खा रहे हैं. मेस में भारी अनियमितताएं हैं. वो खुद कई बार मेस संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुकी हैं.

छात्रों के खाने में कीड़े मिलने पर बवाल! (वीडियो- ETV Bharat)

अभिरुचि नौटियाल का कहना है कि तीन बार नोटिस जारी होने के बाद नियमानुसार नई निविदा जारी कर नए व्यक्ति को मेस संचालन का टेंडर आवंटित होना चाहिए था, लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. आज भी उन्होंने मामले को लेकर विवि प्रशासन को पत्र भेजा है. अगर 10 दिन के भीतर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो तालाबंदी की जाएगी.

BGR Campus Hostel Food Insects
बीजीआर कैंपस हॉस्टल के खाने में निकला कीड़ा (फोटो सोर्स- Student of BGR Campus)

छात्रों ने लगाया खराब खाना खिलाने का आरोप: हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने मेस संचालक पर खराब खाना खिलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि खाने में कीड़े मिल रहे हैं. पिछले साल भी उक्त मेस संचालक को टेंडर दिया गया था. इस बार उसी शख्स को मेस संचालन का टेंडर दिया गया है. जिसका उन्होंने विरोध भी किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई. इसके अलावा छात्रों ने बताया कि लंबे समय से हॉस्टल में मेस का संचालन भी नहीं हो रहा है, जिस कारण छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

BGR Campus Hostel Food Insects
छात्रसंघ अध्यक्ष अभिरुचि नौटियाल की ओर से जारी शिकायती पत्र (फोटो सोर्स- Student Union President Abhiruchi Nautiyal)

मेस संचालक बोले- फंसाने की रची जा रही साजिश: वहीं, मेस संचालक वीरेंद्र रावत का कहना है कि उन्हें फंसाने का काम किया जा रहा है. कुछ समय पहले खाने में उड़ते हुए एक कीड़ा आ गया था. जिसे वो स्वीकार करते हैं, लेकिन उसके बाद से खाने में कीड़े के होने की कोई भी शिकायत नहीं मिली. कुछ छात्रों की ओर से जबरन मामले को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने छात्रों पर समय पर पेमेंट न देने की बात भी कही है.

BGR Campus Hostel Food Insects
खाने में कीड़ा (फोटो सोर्स- Student of BGR Campus)

मामले में शिकायत मिलने के बाद एक नोटिस संचालक को दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी शिकायत आती रही. जिस पर अब एक कमेटी बनाई गई है. कमेटी में मेस में खाने वाले छात्रों के साथ ही डीएसडब्ल्यू आदि को शामिल किया गया है. कमेटी दोनों पक्षों को सुनते हुए 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी. इसके साथ ही कमेटी भोजन की गुणवत्ता भी चेक करेगी. - डॉ. यूसी गैरोला, परिसर निदेशक, बीजीआर कैंपस पौड़ी

ये भी पढ़ें-

पौड़ी: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर कैंपस पौड़ी में ब्वॉय हॉस्टल के खाने में कीड़े मिलने का मामला सुर्खियों में है. छात्रों का आरोप है कि मेस के खाने में अक्सर कीड़े निकल रहे हैं. साथ ही घटिया क्वालिटी का भोजन परोसा जा रहा है. जिससे वो बेहद परेशान हैं. उनका कहना है कि विवि के अधिकारियों और छात्रावास अधीक्षक को मामले को लेकर शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है. वहीं, मामला तूल पकड़ता देख डीएसडब्ल्यू ने जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है.

छात्रसंघ अध्यक्ष अभिरुचि नौटियाल ने कही ये बात: एचएनबी गढ़वाल विवि के बीजीआर यानी बेजवाड़ा गोपाल रेड्डी कैंपस पौड़ी की छात्रसंघ अध्यक्ष अभिरुचि नौटियाल ने बताया कि हॉस्टल में रहने वाले करीब 40 छात्र मेस में खाना नहीं खा रहे हैं. मेस में भारी अनियमितताएं हैं. वो खुद कई बार मेस संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुकी हैं.

छात्रों के खाने में कीड़े मिलने पर बवाल! (वीडियो- ETV Bharat)

अभिरुचि नौटियाल का कहना है कि तीन बार नोटिस जारी होने के बाद नियमानुसार नई निविदा जारी कर नए व्यक्ति को मेस संचालन का टेंडर आवंटित होना चाहिए था, लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. आज भी उन्होंने मामले को लेकर विवि प्रशासन को पत्र भेजा है. अगर 10 दिन के भीतर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो तालाबंदी की जाएगी.

BGR Campus Hostel Food Insects
बीजीआर कैंपस हॉस्टल के खाने में निकला कीड़ा (फोटो सोर्स- Student of BGR Campus)

छात्रों ने लगाया खराब खाना खिलाने का आरोप: हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने मेस संचालक पर खराब खाना खिलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि खाने में कीड़े मिल रहे हैं. पिछले साल भी उक्त मेस संचालक को टेंडर दिया गया था. इस बार उसी शख्स को मेस संचालन का टेंडर दिया गया है. जिसका उन्होंने विरोध भी किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई. इसके अलावा छात्रों ने बताया कि लंबे समय से हॉस्टल में मेस का संचालन भी नहीं हो रहा है, जिस कारण छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

BGR Campus Hostel Food Insects
छात्रसंघ अध्यक्ष अभिरुचि नौटियाल की ओर से जारी शिकायती पत्र (फोटो सोर्स- Student Union President Abhiruchi Nautiyal)

मेस संचालक बोले- फंसाने की रची जा रही साजिश: वहीं, मेस संचालक वीरेंद्र रावत का कहना है कि उन्हें फंसाने का काम किया जा रहा है. कुछ समय पहले खाने में उड़ते हुए एक कीड़ा आ गया था. जिसे वो स्वीकार करते हैं, लेकिन उसके बाद से खाने में कीड़े के होने की कोई भी शिकायत नहीं मिली. कुछ छात्रों की ओर से जबरन मामले को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने छात्रों पर समय पर पेमेंट न देने की बात भी कही है.

BGR Campus Hostel Food Insects
खाने में कीड़ा (फोटो सोर्स- Student of BGR Campus)

मामले में शिकायत मिलने के बाद एक नोटिस संचालक को दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी शिकायत आती रही. जिस पर अब एक कमेटी बनाई गई है. कमेटी में मेस में खाने वाले छात्रों के साथ ही डीएसडब्ल्यू आदि को शामिल किया गया है. कमेटी दोनों पक्षों को सुनते हुए 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी. इसके साथ ही कमेटी भोजन की गुणवत्ता भी चेक करेगी. - डॉ. यूसी गैरोला, परिसर निदेशक, बीजीआर कैंपस पौड़ी

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 29, 2024, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.