गढ़वाः पलामू प्रमंडलीय आयुक्त बाल किसुन मुंडा ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ गढ़वा जिले के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में अवस्थित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान आयुक्त ने बूथों पर उपलब्ध आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं की जानकारी ली और पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.
भवनाथपुर विधानसभा के बूथों का किया निरीक्षण
आयुक्त ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय सिलीदाग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमना और राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय रमना में बनाए गए विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली.
बूथों पर उपलब्ध रहेगी जरूरी सुविधाएंः आयुक्त
इस मौके पर आयुक्त बाल किसुन मुंडा ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हमने दो मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया है. बूथों पर सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही आयुक्त ने गढ़वा के बॉर्डर इलाके का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया.
निरीक्षण में आयुक्त के साथ ये भी थे शामिल
निरीक्षण के दौरान आयुक्त के साथ गढ़वा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शेखर जमुआर, आयुक्त के सचिव विजय वर्मा, गढ़वा के उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय सहित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और संबंधित मतदान केंद्रों पर संबंधित बीएलओ आदि उपस्थित रहे.
बॉर्डर इलाके में अलर्ट जारी
बता दें कि गढ़वा जिला चार राज्यों की सीमा से लगा है. इस कारण अधिकारियों की नजर गढ़वा जिले के विधानसभा क्षेत्रों पर रहती है. सीमा क्षेत्रों में चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट रहने और चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
मतदान केंद्रों पर वोटिंग का समय बदलने का अनुरोध, पलामू डीसी और एसपी ने आयोग को लिखा पत्र