ETV Bharat / state

प्रयाग स्टेशन और फाफामऊ जंक्शन पर श्रद्धालुओं को दिए जाएंगे कलर कोडेड टिकट - LUCKNOW COLOUR CODED TICKETS

लखनऊ के लिए हरे रंग की तो अयोध्या के लिए नीले रंग के टिकट.

ETV Bharat
कलर कोडेड टिकट बनकर तैयार (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 12 hours ago

Updated : 12 hours ago

लखनऊ: महाकुंभ के आयोजन को लेकर रेलवे प्रशासन श्रद्धालुओं को विभिन्न तरह की सुविधा प्रदान करने की तैयारी कर रहा है. प्रयागराज स्थित महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे प्रशासन प्रयाग और फाफामऊ जंक्शन पर विशेष तरह की टिकट उपलब्ध कराएगा. लखनऊ, अयोध्या, बनारस और जौनपुर के लिए अलग-अलग रंग के टिकट होंगे. श्रद्धालुओं को कलर कोडेड टिकट मिलेंगे. लखनऊ से जाने वाले श्रद्धालुओं को हरे रंग के टिकट मिलेंगे. रेलवे प्रशासन का तर्क है कि रंगीन टिकट प्रणाली से श्रद्धालुओं की यात्रा आसान होगी.

कलर कोडेड टिकट बनकर तैयार : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया यह सिस्टम यात्रियों को उनकी ट्रेन, प्लेटफॉर्म और आश्रय स्थल तक आसानी से पहुंचने में मदद करेगी. इस पहल का उद्देश्य महाकुम्भ के दौरान भीड़ प्रबंधन को बेहतर बनाना और यात्रियों की यात्रा को अधिक सरल और सुरक्षित बनाना है. प्रत्येक टिकट का एक विशिष्ट रंग होगा जो श्रद्धालुओं को सही आश्रय स्थल तक पहुंचने में मददगार साबित होगा. महाकुम्भ के दौरान सभी यात्रियों को कलर कोडेड टिकट जारी किए जाएंगे. प्रयाग जंक्शन और फाफामऊ स्टेशनों पर कलर-कोडेड टिकट सिस्टम लागू होगा.

ETV Bharat
अब होगें कलर कोडेड टिकट (Photo Credit; ETV Bharat)

इन शहरों के श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग रंग की टिकट: उन्होंने बताया कि प्रयाग जंक्शन पर वाराणसी और जौनपुर की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पीले रंग की टिकट रहेगी. ये श्रद्धालु गेट नंबर दो से प्रवेश करेंगे और पीले रंग के आश्रय नंबर दो में जाएंगे. लखनऊ की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए हरे रंग की टिकट रहेगी. ये यात्री गेट नंबर तीन से प्रवेश करेंगे और हरे रंग के आश्रय नंबर तीन में जाएंगे. अयोध्या की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए नीले रंग की टिकट रहेगी. ये यात्री गेट नंबर तीन से प्रवेश करेंगे और नीले रंग के आश्रय नंबर चार में जाएंगे.

भीड़ को मैनेज करना होगा आसान: सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी का कहना है कि इस सिस्टम से यात्रियों को उनके टिकट के अनुसार सही दिशा में मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जिससे यात्रा में परेशानी नहीं आएगी और यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी. रेलवे प्रशासन यात्रियों से इस नई प्रणाली के प्रति सहयोग की अपेक्षा करता है जिससे महाकुम्भ के दौरान उनकी यात्रा को यादगार और सुगम बनाया जा सके.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025: कन्याकुमारी से आना होगा आसान, चलेगी विशेष ट्रेन, ये होगा शेड्यूल

लखनऊ: महाकुंभ के आयोजन को लेकर रेलवे प्रशासन श्रद्धालुओं को विभिन्न तरह की सुविधा प्रदान करने की तैयारी कर रहा है. प्रयागराज स्थित महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे प्रशासन प्रयाग और फाफामऊ जंक्शन पर विशेष तरह की टिकट उपलब्ध कराएगा. लखनऊ, अयोध्या, बनारस और जौनपुर के लिए अलग-अलग रंग के टिकट होंगे. श्रद्धालुओं को कलर कोडेड टिकट मिलेंगे. लखनऊ से जाने वाले श्रद्धालुओं को हरे रंग के टिकट मिलेंगे. रेलवे प्रशासन का तर्क है कि रंगीन टिकट प्रणाली से श्रद्धालुओं की यात्रा आसान होगी.

कलर कोडेड टिकट बनकर तैयार : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया यह सिस्टम यात्रियों को उनकी ट्रेन, प्लेटफॉर्म और आश्रय स्थल तक आसानी से पहुंचने में मदद करेगी. इस पहल का उद्देश्य महाकुम्भ के दौरान भीड़ प्रबंधन को बेहतर बनाना और यात्रियों की यात्रा को अधिक सरल और सुरक्षित बनाना है. प्रत्येक टिकट का एक विशिष्ट रंग होगा जो श्रद्धालुओं को सही आश्रय स्थल तक पहुंचने में मददगार साबित होगा. महाकुम्भ के दौरान सभी यात्रियों को कलर कोडेड टिकट जारी किए जाएंगे. प्रयाग जंक्शन और फाफामऊ स्टेशनों पर कलर-कोडेड टिकट सिस्टम लागू होगा.

ETV Bharat
अब होगें कलर कोडेड टिकट (Photo Credit; ETV Bharat)

इन शहरों के श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग रंग की टिकट: उन्होंने बताया कि प्रयाग जंक्शन पर वाराणसी और जौनपुर की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पीले रंग की टिकट रहेगी. ये श्रद्धालु गेट नंबर दो से प्रवेश करेंगे और पीले रंग के आश्रय नंबर दो में जाएंगे. लखनऊ की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए हरे रंग की टिकट रहेगी. ये यात्री गेट नंबर तीन से प्रवेश करेंगे और हरे रंग के आश्रय नंबर तीन में जाएंगे. अयोध्या की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए नीले रंग की टिकट रहेगी. ये यात्री गेट नंबर तीन से प्रवेश करेंगे और नीले रंग के आश्रय नंबर चार में जाएंगे.

भीड़ को मैनेज करना होगा आसान: सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी का कहना है कि इस सिस्टम से यात्रियों को उनके टिकट के अनुसार सही दिशा में मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जिससे यात्रा में परेशानी नहीं आएगी और यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी. रेलवे प्रशासन यात्रियों से इस नई प्रणाली के प्रति सहयोग की अपेक्षा करता है जिससे महाकुम्भ के दौरान उनकी यात्रा को यादगार और सुगम बनाया जा सके.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025: कन्याकुमारी से आना होगा आसान, चलेगी विशेष ट्रेन, ये होगा शेड्यूल

Last Updated : 12 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.