ETV Bharat / state

ओलिंपिक के लिए प्रदेश में 10 साल के हजारों बच्चों का चयन कर दिया जाएगा खास प्रशिक्षण, ओलंपिक 2036 में भारत बनेगा सिरमौर- राज्यवर्धन सिंह राठौड़ - Rajyavardhan Singh statement

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 15, 2024, 2:13 PM IST

भरतपुर में स्वाधीनता समारोह के अवसर पर झंडारोहण करने आए मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि 2036 ओलंपिक की तैयारियों को लेकर सरकार प्रयासरत है. 10 साल के हजारों बच्चों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Rajyavardhan Singh statement
मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (PHOTO : ETV BHARAT)
मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (VIDEO : ETV BHARAT)

भरतपुर. जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में गुरुवार को उद्योग एवं युवा खेल मामलात मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने झंडा रोहण किया. इस अवसर पर पूरे देशवासियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देने के साथ मंत्री राठौर ने कहा कि वर्ष 2036 के ओलंपिक में भारत सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक लाकर नंबर वन बनेगा. इसके लिए राजस्थान में 10 साल के हजारों बच्चों का चयन कर उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा और ओलंपिक 2036 तक ये बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर के शानदार खिलाड़ी बन जाएंगे.

मंत्री राठौड़ ने कहा कि आने वाले समय में भारत विश्व की तीसरे नंबर की आर्थिक शक्ति बनेगा और हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा. नागरिकों की रक्षा करना और उन्हें मजबूत करना हमारा परम धर्म है. मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हमें उम्मीद है कि वर्ष 2036 का ओलंपिक भारत में हो. हमारा लक्ष्य है कि उस ओलंपिक में राजस्थान के खिलाड़ी सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल भारत की झोली में डालें. इसके लिए हम राजस्थान के 10 साल के हजारों बच्चों का चयन करेंगे और उन्हें विशेष प्रशिक्षण देंगे. उन्होंने कहा कि 12 साल के विशेष प्रशिक्षण के बाद ये बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर के शानदार खिलाड़ी बनेंगे. हमारा लक्ष्य है कि राजस्थान के खिलाड़ी भारत को ओलंपिक में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल दिला सकें.

इसे भी पढ़ें : सेना के जवान को थाने में पीटने का मामला: 4 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, मंत्री के नाराजगी के बाद हुई कार्रवाई - 4 policemen were punished

मंत्री राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुसार अगले 25 साल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर उभरेगा. इतना ही नहीं, मेडिकल, शिक्षा, रक्षा हर क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बनेगा. पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर मंत्री राठौड़ ने कहा कि देश या देश के बाहर कहीं भी कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो भारत सरकार इसकी चिंता करती है. नागरिकों की रक्षा करना और उन्हें मजबूत करना हमारा परम धर्म है. इंटरनेशनल डिप्लोमेसी के अंदर भारत विशेष पहचान रखता है. जल्द ही स्थिति नियंत्रण में आएंगी.

इससे पहले मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने केंद्रीय विद्यालय में आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह में झंडारोहण किया. उसके बाद मार्च पास्ट कर सलामी ली. स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर अलग-अलग क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर भरतपुर सांसद संजना जाटव, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे.

मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (VIDEO : ETV BHARAT)

भरतपुर. जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में गुरुवार को उद्योग एवं युवा खेल मामलात मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने झंडा रोहण किया. इस अवसर पर पूरे देशवासियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देने के साथ मंत्री राठौर ने कहा कि वर्ष 2036 के ओलंपिक में भारत सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक लाकर नंबर वन बनेगा. इसके लिए राजस्थान में 10 साल के हजारों बच्चों का चयन कर उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा और ओलंपिक 2036 तक ये बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर के शानदार खिलाड़ी बन जाएंगे.

मंत्री राठौड़ ने कहा कि आने वाले समय में भारत विश्व की तीसरे नंबर की आर्थिक शक्ति बनेगा और हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा. नागरिकों की रक्षा करना और उन्हें मजबूत करना हमारा परम धर्म है. मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हमें उम्मीद है कि वर्ष 2036 का ओलंपिक भारत में हो. हमारा लक्ष्य है कि उस ओलंपिक में राजस्थान के खिलाड़ी सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल भारत की झोली में डालें. इसके लिए हम राजस्थान के 10 साल के हजारों बच्चों का चयन करेंगे और उन्हें विशेष प्रशिक्षण देंगे. उन्होंने कहा कि 12 साल के विशेष प्रशिक्षण के बाद ये बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर के शानदार खिलाड़ी बनेंगे. हमारा लक्ष्य है कि राजस्थान के खिलाड़ी भारत को ओलंपिक में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल दिला सकें.

इसे भी पढ़ें : सेना के जवान को थाने में पीटने का मामला: 4 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, मंत्री के नाराजगी के बाद हुई कार्रवाई - 4 policemen were punished

मंत्री राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुसार अगले 25 साल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर उभरेगा. इतना ही नहीं, मेडिकल, शिक्षा, रक्षा हर क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बनेगा. पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर मंत्री राठौड़ ने कहा कि देश या देश के बाहर कहीं भी कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो भारत सरकार इसकी चिंता करती है. नागरिकों की रक्षा करना और उन्हें मजबूत करना हमारा परम धर्म है. इंटरनेशनल डिप्लोमेसी के अंदर भारत विशेष पहचान रखता है. जल्द ही स्थिति नियंत्रण में आएंगी.

इससे पहले मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने केंद्रीय विद्यालय में आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह में झंडारोहण किया. उसके बाद मार्च पास्ट कर सलामी ली. स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर अलग-अलग क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर भरतपुर सांसद संजना जाटव, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.