ETV Bharat / state

बेतिया में ट्रक और बोलेरो में टक्कर, बारात से लौट रहे तीन लोगों की मौत, 6 घायल - Road Accident In Bettiah - ROAD ACCIDENT IN BETTIAH

Three People Died In Bettiah: बिहार के बेतिया में शादी समारोह से लौटने के दौरान बोलेरो और ट्रक में टक्कर हो गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. 6 लोग जख्मी हैं जिसमें तीन को पटना रेफर कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया में सड़क हादसा
बेतिया में सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 9:52 AM IST

बेतियाः बिहार के बेतिया में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. 6 लोग घायल हैं जिसमें तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे. तभी बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिससे घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई है.

बेतिया में सड़क हादसाः घटना मनुआपुल थाना क्षेत्र की है. परिजनों के मुताबिक सभी लोग एक शादी समारोह में गए थे. कुछ लोग बोलेरो में सवार होकर लौट रहे थे. बाबू टोला के समीप तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. घायलों का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. जिसमें तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें ने पटना रेफर कर दिया गया है.

"बारात से वापसी कर रहे थे इसी दौरान हादसा. गाड़ी जा रही थी. ओवर टेक के चक्कर में सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई. तीन लोगों की मौत हुई है. तीन को पटना रेफर किया गया और तीन बेतिया में भर्ती है." -राकेश यादव, परिजन

छानबीन में जुटी पुलिसः इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मनुआपुल थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान योगापट्टी थाना क्षेत्र गोला घाट डुमरी निवासी जनार्धन यादव 35 वर्ष, प्रकाश यादव 45 वर्ष, धर्मनाथ यादव18 वर्ष के रूप में हुई हैं.

यह भी पढ़ेंः बारात आने से पहले घर में लगी आग, बेतिया में आग लगने से एक दर्जन घर जलकर राख - Fire In Bettiah

बेतियाः बिहार के बेतिया में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. 6 लोग घायल हैं जिसमें तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे. तभी बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिससे घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई है.

बेतिया में सड़क हादसाः घटना मनुआपुल थाना क्षेत्र की है. परिजनों के मुताबिक सभी लोग एक शादी समारोह में गए थे. कुछ लोग बोलेरो में सवार होकर लौट रहे थे. बाबू टोला के समीप तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. घायलों का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. जिसमें तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें ने पटना रेफर कर दिया गया है.

"बारात से वापसी कर रहे थे इसी दौरान हादसा. गाड़ी जा रही थी. ओवर टेक के चक्कर में सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई. तीन लोगों की मौत हुई है. तीन को पटना रेफर किया गया और तीन बेतिया में भर्ती है." -राकेश यादव, परिजन

छानबीन में जुटी पुलिसः इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मनुआपुल थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान योगापट्टी थाना क्षेत्र गोला घाट डुमरी निवासी जनार्धन यादव 35 वर्ष, प्रकाश यादव 45 वर्ष, धर्मनाथ यादव18 वर्ष के रूप में हुई हैं.

यह भी पढ़ेंः बारात आने से पहले घर में लगी आग, बेतिया में आग लगने से एक दर्जन घर जलकर राख - Fire In Bettiah

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.