श्रीनगर: ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर हर रोज हादसे हो रहे हैं. बीती देर रात भी कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग अपने घरों से बाहर आ गए. यह हादसा एजेंसी मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. वहीं, मोहल्लेवासी दोनों घायलों को निजी वाहन से बेस अस्पताल श्रीकोट ले गए. जहां उनका इलाज चल रहा है. उधर, स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में हादसे की सूचना पुलिस को दी.
बताया जा रहा है कि दोनों युवक बेस अस्पताल में बन रहे भवनों में लेबर का काम करते थे. इस हादसे में बलजीत पुत्र राकेश और शिवा पुत्र प्रेम सिंह है. जो उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के रहने वाले हैं. दोनों घायलों का इलाज बेस अस्पताल श्रीकोट में चल रहा है. बेस अस्पताल के एमएस डॉक्टर अजय विक्रम सिंह ने बताया कि देर रात बेस अस्पताल में दो घायलों को लाया गया था. जिनकी हालत अब खतरे से बाहर है. दोनों को अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्वस्थ होने पर दोनों को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रामरंग में रंगा उत्तराखंड, प्रदेशभर में शोभा यात्रा की धूम,दून में सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
वहीं, कोतवाली श्रीनगर के एसएसआई सुनील रावत ने बताया कि देर रात करीब 11 बजे श्रीनगर में एजेंसी मोहल्ले में कार और बाइक आपस में टकरा गई थी. जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल, कोतवाली में किसी ने भी घटना के संबंध में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. अगर शिकायत मिलती है तो मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.