ETV Bharat / state

कलेक्टर्स पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस, सीएम विष्णुदेव साय ने दुर्ग रेंज पुलिस को दिए कड़े निर्देश - Collectors SP Conference

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 13, 2024, 11:54 AM IST

Updated : Sep 13, 2024, 12:35 PM IST

Vishnudeo Sai, Collectors SP Conference रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर्स पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस चल रही है. कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन सीएम कानून व्यवस्था और अपराधों की रोकथाम पर चर्चा कर रहे हैं.

Collectors SP Conference
रायपुर में कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायुपर के न्यू सर्किट हाउस में कलेक्टर्स पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस का आज दूसरा दिन है. कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में बैठक चल रही है. बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है.

Collectors SP Conference
सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था पर बैठक (ETV Bharat Chhattisgarh)

कानून व्यवस्था और अपराधों की रोकथाम पर चर्चा: कलेक्टर्स पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की समीक्षा बैठक में सभी जिलों में कानून और व्यवस्था सहित अपराधों की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा सीएम साय कर रहे हैं. इसके साथ ही भविष्य में पुलिसिंग को और अधिक विश्वसनीय, पारदर्शी व उत्तरदायी बनाने की दिशा में किए जाने वाले सुझावों पर भी चर्चा हो रही है.

Collectors SP Conference
सभी जिलों के एसपी कॉन्फ्रेंस में शामल (ETV Bharat Chhattisgarh)

विष्णुदेव साय का बिलासपुर रेंज पुलिस को निर्देश: बैठक के दौरान सीएम साय ने माना कि बिलासपुर रेंज में अपराधों में कमी आई है, लेकिन इससे संतोष करना नहीं है, हमारी सरकार सुशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है. पिछले वर्षों की तुलना में अपराध में कमी आई है. जिला बदर और प्रतिबंधात्मक संबधी कार्रवाई रुकनी नहीं चाहिए. सीएम ने कहा एसपी और कलेक्टर टीम आपसी समन्वय से काम करें. धार्मिक मामलों में लापरवाही न करें और तुरंत कार्रवाई करें. हत्या जैसे मामले में कार्रवाई में देरी नहीं होनी चाहिए, ऐसे केस जल्दी सॉल्व करें. गौ-तस्करी व नशा एक बहुत बड़ी समस्या है, इस पर नियंत्रण पाना है, ऐसे मामलों में एंड टू एंड कार्रवाई करनी है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दुर्ग रेंज पुलिस को निर्देश: सीएम साय ने दुर्ग पुलिस रेंज को और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत बताया. सीएम ने कहा हत्या और डकैती के मामले 6 महीने में भी नहीं सुलझ पा रहे हैं, ये सही नहीं है. कई मामलों में आरोपी फरार है, इस पर जल्दी कार्रवाई होनी चाहिए. किसान सम्मान निधि में धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. ऐसी गड़बड़ी भविष्य में दोबारा नहीं होनी चाहिए. प्रतिबंधात्मक मामलों में देरी न हो और जिला बदर की कार्रवाई केवल कागजों पर ना हो बल्कि वास्तव में हो. नए कानून की जानकारी को बेहतर तरीके से स्वीकार करें और जरूरत के अनुसार ट्रेनिंग कर खुद को अपडेट करते रहे.

Collectors SP Conference
सीएम विष्णुदेव साय और छत्तीसगढ़ डीजीपी (ETV Bharat Chhattisgarh)

कलेक्टर्स को सीएम साय की चेतावनी: कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के पहले दिन सीएम साय ने सभी जिलों के कलेक्टर को दो दूक शब्दों में अधिकारियों को भाषा पर लगाम लगाने को कहा. सीएम ने बीते कुछ दिनों में आम जनता और स्कूली छात्रों से दुर्व्यवहार की घटनाओं पर सख्त नाराजगी जाहिर की. उन्होंने अधिकारियों को अपनी भाषा पर संयम रखने के साफ निर्देश दिए. साय ने कहा कि जिस तरीके से आम जनता और छात्रों के बीच भाषा का संयम होना चाहिए, उस पर ध्यान नहीं रखा जा रहा है.

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में दशहरा दिवाली में कितने दिनों की छुट्टियां? - Dates of Holidays In School
राजनादगांव डीईओ का छात्रा के साथ दुर्व्यवहार, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सुनवाई - Chhattisgarh High Court
भोरमदेव अभ्यारण्य में एक साथ पहुंचे बाघ बाघिन, वन विभाग ने लोगों को जंगल जाने से किया मना - Bhoramdev Wild Wildlife Sanctuary

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायुपर के न्यू सर्किट हाउस में कलेक्टर्स पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस का आज दूसरा दिन है. कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में बैठक चल रही है. बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है.

Collectors SP Conference
सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था पर बैठक (ETV Bharat Chhattisgarh)

कानून व्यवस्था और अपराधों की रोकथाम पर चर्चा: कलेक्टर्स पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की समीक्षा बैठक में सभी जिलों में कानून और व्यवस्था सहित अपराधों की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा सीएम साय कर रहे हैं. इसके साथ ही भविष्य में पुलिसिंग को और अधिक विश्वसनीय, पारदर्शी व उत्तरदायी बनाने की दिशा में किए जाने वाले सुझावों पर भी चर्चा हो रही है.

Collectors SP Conference
सभी जिलों के एसपी कॉन्फ्रेंस में शामल (ETV Bharat Chhattisgarh)

विष्णुदेव साय का बिलासपुर रेंज पुलिस को निर्देश: बैठक के दौरान सीएम साय ने माना कि बिलासपुर रेंज में अपराधों में कमी आई है, लेकिन इससे संतोष करना नहीं है, हमारी सरकार सुशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है. पिछले वर्षों की तुलना में अपराध में कमी आई है. जिला बदर और प्रतिबंधात्मक संबधी कार्रवाई रुकनी नहीं चाहिए. सीएम ने कहा एसपी और कलेक्टर टीम आपसी समन्वय से काम करें. धार्मिक मामलों में लापरवाही न करें और तुरंत कार्रवाई करें. हत्या जैसे मामले में कार्रवाई में देरी नहीं होनी चाहिए, ऐसे केस जल्दी सॉल्व करें. गौ-तस्करी व नशा एक बहुत बड़ी समस्या है, इस पर नियंत्रण पाना है, ऐसे मामलों में एंड टू एंड कार्रवाई करनी है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दुर्ग रेंज पुलिस को निर्देश: सीएम साय ने दुर्ग पुलिस रेंज को और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत बताया. सीएम ने कहा हत्या और डकैती के मामले 6 महीने में भी नहीं सुलझ पा रहे हैं, ये सही नहीं है. कई मामलों में आरोपी फरार है, इस पर जल्दी कार्रवाई होनी चाहिए. किसान सम्मान निधि में धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. ऐसी गड़बड़ी भविष्य में दोबारा नहीं होनी चाहिए. प्रतिबंधात्मक मामलों में देरी न हो और जिला बदर की कार्रवाई केवल कागजों पर ना हो बल्कि वास्तव में हो. नए कानून की जानकारी को बेहतर तरीके से स्वीकार करें और जरूरत के अनुसार ट्रेनिंग कर खुद को अपडेट करते रहे.

Collectors SP Conference
सीएम विष्णुदेव साय और छत्तीसगढ़ डीजीपी (ETV Bharat Chhattisgarh)

कलेक्टर्स को सीएम साय की चेतावनी: कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के पहले दिन सीएम साय ने सभी जिलों के कलेक्टर को दो दूक शब्दों में अधिकारियों को भाषा पर लगाम लगाने को कहा. सीएम ने बीते कुछ दिनों में आम जनता और स्कूली छात्रों से दुर्व्यवहार की घटनाओं पर सख्त नाराजगी जाहिर की. उन्होंने अधिकारियों को अपनी भाषा पर संयम रखने के साफ निर्देश दिए. साय ने कहा कि जिस तरीके से आम जनता और छात्रों के बीच भाषा का संयम होना चाहिए, उस पर ध्यान नहीं रखा जा रहा है.

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में दशहरा दिवाली में कितने दिनों की छुट्टियां? - Dates of Holidays In School
राजनादगांव डीईओ का छात्रा के साथ दुर्व्यवहार, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सुनवाई - Chhattisgarh High Court
भोरमदेव अभ्यारण्य में एक साथ पहुंचे बाघ बाघिन, वन विभाग ने लोगों को जंगल जाने से किया मना - Bhoramdev Wild Wildlife Sanctuary
Last Updated : Sep 13, 2024, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.